हरियाणाः दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में जीत मिलने के बाद गांव पहुंचे आर्यन! कुलदेवता का लिया आशीर्वाद, गिनाई प्राथमिकताएं

बहादुरगढ़। दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने के बाद आर्यन मान अपने गांव बहादुरगढ़ पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले झाड़ौदा स्थित अपने कुल देवता बाबा हरिदास मंदिर में माथा टेका और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने बाबा हरिदास मंदिर में एक ध्वजा भी चढ़ाई। आर्यन मान ने छात्र संघ चुनाव की जीत अपने गांव और देहात के छात्रों को समर्पित की है। आर्यन मान का कहना है कि वह क्षेत्र की हर खाप और उस स्थान पर धन्यवाद के लिए जाएंगे जिन्होंने उनका साथ दिया है। आर्यन मान का कहना है कि वह खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और साधन उपलब्ध करवाने के लिए काम करेंगे। दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष आर्यन मान का कहना है कि आज के समय में छात्रों पर पढ़ाई का बहुत ज्यादा प्रेशर है। जिसके कारण छात्र अवसाद में चले जाते हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़े हर एक कॉलेज में छात्रों के लिए मानसिक स्वास्थ्य काउंसलर नियुक्त करवाने की बात कही। आर्यन मान ने कहा कि छात्र संघ के चुनाव में उन्हें सबसे ज्यादा सहयोग उनके माता-पिता और भाई बहनों का मिला है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के हर वर्ग और समाज के सहयोग ने उनका हौसला बढ़ाया। आर्यन ने कहा बिना खाने-पीने का ध्यान रखे दिन-रात मेहनत के दम पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। दिल्ली, हरियाणा राजस्थान और उत्तर प्रदेश के छात्रों के साथ-साथ देश भर के छात्रों का सहयोग आर्यन मान को सहयोग मिला। इसी के चलते उन्हें 16 हजार 196 वोटों से जीत मिली है।