हल्द्वानीः पति की तलाश में दर-दर भटक रही रजनी! 7 दिनों से लापता है सूरज, पुलिस से लगाई गुहार
हल्द्वानी। हल्द्वानी में एक महिला पिछले 7 दिनों से अपने पति की तलाश में दर-दर भटक रही है, लेकिन इतने दिन बीतने के बावजूद उसके पति का कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा है। इस मामले में महिला द्वारा मुखानी थाने में गुमशुदगी को लेकर पत्र भी दिया गया है। मूलरूप से यूपी के मीरगंज निवासी रजनी ने बताया कि उसका विवाह मार्च 2024 में भोजीपुरा निवासी सूरज श्रीवास्तव के साथ हुआ था। बताया कि इसी साल सितंबर, 2025 में वह अपने पति और बच्चे के साथ हल्द्वानी आ गयी थी और यहीं पर काम-धंधा कर गुजर-बसर करने लगे। रजनी के मुताबिक वह हल्द्वानी के प्रगतिशील कॉलोनी, भगवानपुर रोड में रहती हैं और उनके पति सूरज श्रीवास्तव ने नंदपुर, कठघरिया में विराट सैलून के नाम से एक दुकान खोली थी। पुलिस को दिए पत्र में रजनी ने बताया कि विगत 22 दिसंबर 2025 को शाम के साढ़े चार बजे उनके पति सूरज श्रीवास्तव बिना बताए कहीं चले गए और अभी तक वापस नहीं लौटे हैं। कहा कि काफी खोजबीन के बावजूद पति का कहीं पता नहीं चल पा रहा है, जिसके चलते वह काफी परेशान है।
रजनी ने बताया कि उसने रिश्तेदारी में उधार लेकर पति को सैलून की दुकान खुलवाई थी, जिससे उनका गुजर-बसर चल रहा था, लेकिन एकाएक वह गायब हो गए। काफी तलाश करने के बाद भी जब सूरज का पता नहीं चल सका तो विगत 23 दिसंबर को उन्होंने मुखानी थाने में गुमशुदगी की तहरीर सौंपी, लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। रजनी का कहना है कि उसे पता चला है कि पति सूरज की अपने घरवालों से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, जिसके चलते वह तनाव में भी थे। फिलहाल रजनी पति की तलाश में दर-दर भटक रही है और उसे कहीं से कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।
