हल्द्वानी ब्रेकिंग : महिला योग प्रशिक्षक की संदिग्ध मौत, परिवार ने संचालकों पर लगाया हत्या का आरोप

नैनीताल ब्यूरो 05.08.2025 : मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में किराए पर रह रही एक 35 वर्षीय महिला योगा ट्रेनर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला अब हत्या की ओर मुड़ गया है। स्थानीय लोगों के विरोध और परिजनों के आक्रोश के बाद पुलिस ने योगा सेंटर संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 30 जुलाई बुधवार की शाम योगा ट्रेनर ज्योति मेर टहलने निकली थीं और देर शाम तक कमरे में लौट आई थीं । 31 जुलाई गुरुवार की तड़के सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं निकलीं तो उसकी सहेली ज्योति से मिलने कमरे में पहुंची जहां ज्योति बेहोश पड़ी हुई थी जिसके बाद सहेली ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई और पुलिस ने ज्योति को अस्पताल पहुंचाया । डॉक्टरों ने उन्हें ज्योति का परीक्षण करने पर उसे मृत घोषित कर दिया । 35 वर्षीय महिला योग ट्रेनर ज्योति मेर मुखानी के एक योगा सेंटर में पिछले दो वर्षों से काम कर रही थी जिसे अभय यदुवंशी और अजय यदुवंशी नामक दो भाई संचालित करते है ।
ज्योति की माँ दीपा मेर और चाची प्रेमा के अनुसार उन्होने बिटिया को इंसाफ दिलवाने के लिए पुलिस के कई चक्कर काटे लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी पुलिस की उदासीनता देखते हुए स्थानीय निवासियों और पहाड़ आर्मी में आक्रोश बढ़ता चला गया और पहाड़ की बेटी को न्याय दो के नारे कोतवाली में गूंजने लगे मामले को बढ़ता देख पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ कर कार्रवाही करने का आश्वासन दिया जिसके बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ ।
परिजनों के अनुसार योगा सेंटर संचालक अभय यदुवंशी और अजय यदुवंशी कई महीनों से ज्योति मेर को प्रताड़ित कर रहे थे इसलिए ज्योति मेर योगा सेंटर को छोड़कर अपने पति के पास जोधपुर वापस लौट जाना चाहती थी लेकिन इससे पहले कि वो वापस जा पाती अभय यदुवंशी ने उसकी हत्या कर दी ।
पहाड़ आर्मी संस्थापक हरीश रावत के अनुसार पुलिस इस मामले को दबाना चाहती थी इसलिए पुलिस ने समय से एफआईआर दर्ज़ नहीं की और मामले को पारिवारिक अनबन का रूप देते हुए आत्महत्या की आशंका की तरफ मोड़ दिया जबकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में साफ है कि ज्योति मेर की मौत किसी भारी चीज़ से सर पर वार करने से हुई है । दावा किया जा रहा है कि सीसीटीवी में ज्योति के कमरे से मास्क पहनकर निकलता व्यक्ति अभय यदुवंशी है ।
अक्सर जिम और योगा सेंटरों में महिलाओं के लिए महिला और पुरुष के लिए पुरुष ट्रेनर होते है सूत्रों की माने तो मुखानी स्थित योगा सेंटर में भी यह व्यवस्था की गयी थी लेकिन आश्चर्य की बात है कि कई महिलाओं को तथाकथित योगा ट्रेनर विभिन्न मुद्राओं में योग कराता हुआ नजर आता है जिसकी विडियो इंस्टाग्राम में भरी पड़ी है ज्योति मेर के साथ भी योग के कई आसन करते हुए के विडियो रील्स फिल्मी संगीत के साथ इंस्टाग्राम में ज्योति ने खुद पोस्ट किए है । इधर ज्योति की माँ का कहना है कि अभय यदुवंशी को ज्योति भाई मानती थी और राखी बांधती थी इसीलिए कत्ल वाले दिन ज्योति ने अभय को कमरे में आने दिया और इसका फायदा उठाकर अभय ने पहले ज्योति को शारीरिक यातनाएँ दी और फिर उसकी ह्त्या कर दी ।
जिम और योगा सेंटरों में शोषण और हत्या के मामले लगातार उजागर हो रहे हैं, जिससे महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ऐसे में ज़रूरी है कि उत्तराखंड सरकार राज्यभर में संचालित सभी जिम और योगा सेंटरों के ट्रेनर और संचालकों की गहन जांच कराए, और जहां अवैध व अनैतिक गतिविधियाँ सामने आएं, उन संस्थानों को तत्काल बंद करवाया जाए। इस प्रकार की सख्ती से ही आने वाले समय में किसी और 'ज्योति' की जान बचाई जा सकती है। फिलहाल, जन आक्रोश को देखते हुए हल्द्वानी पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब देखना ये खास होगा कि पुलिस ज्योति की मौत के रहस्य से पर्दा उठा पाती है या नहीं ।