हल्द्वानी ब्रेकिंग:बनभूलपुरा में दिन दहाड़े युवक ने ब्लेड से काट डाला अपना गला!युवक की हालत गंभीर

Haldwani Breaking: In Banbhulpura, a young man slit his throat with a blade! Youth's condition is critical

हल्द्वानी में आज दिन दहाड़े एक युवक ने ब्लेड से अपनी गर्दन काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। युवक खून से लथपथ सड़क पर पड़ा रहा और लगातार अपनी बात कहता रहा। आसपास के खड़े लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और युवक को इलाज के लिए बेस चिकित्सालय भर्ती कराया जहां से उसे सुशीला तिवारी रेफर कर दिया। युवक से पूछने पर उसने बताया कि मेरी सास और ससुरालियों ने 25-30 आदमी मेरे पीछे लगा दिए हैं मेरी सास का नाम खैरुन्निसा है बीवी का नाम हिना है इन्हें मेरी बॉडी चाहिए इसलिए खुद को काटा है।
 यह घटना हल्द्वानी के बनभूलपुरा में जीनत टेंट हाउस के सामने हुई। मिली जानकारी के मुताबिक युवक मानसिक रूप से भी अस्वस्थ बताया जा रहा है। उसका इलाज बेस अस्पताल के मनोरोग विभाग में चल रहा है।युवक का नाम मोहम्मद रिजवान बताया जा रहा है जोकि बादली टांडा नगर पालिका के पास रामपुर जिले का रहने वाला है उसकी ससुराल ताज मस्जिद के पास की बताई जा रही है। पिछले कुछ दिनों से यह युवक अपने परिवार के साथ अपनी ससुराल मलिक का बगीचा इंदिरा नगर आया हुआ था। वहीं इस मामले में पार्षद महबूब आलम ने हल्द्वानी मीडिया को बताया कि रिजवान ने आज सुबह उनके निवास स्थान लाइन नंबर 16 के पास की परचून की दुकान से एक ब्लेड खरीदा ,जिसके पैसे भी रिजवान ने दुकान स्वामी को नहीं दिए।  इसके थोड़ी ही दूर आगे जाकर रिजवान ने अपने गले की नस काट ली।  यह देखकर आसपास के खड़े लोगों में हड़कंप मच गया, इसके बाद लोगों ने उसे बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया रिजवान की हालत गंभीर बनी हुई है।