Awaaz24x7-government

सरकार जनता के द्वार: जंगलिया गांव में ADM की रात्रि चौपाल,ग्रामीणों ने रखी अपनी समस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश

Government at the people's doorstep: ADM holds night meeting in Jangaliya village, villagers present their problems, and instructions are given for quick solutions.

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी नैनीताल शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा जंगलिया गांव पंहुचकर रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, इसके साथ ही उन्होंने आपदा प्रभावित स्थलों का भी निरीक्षण किया।

 


  इस दौरान ग्रामीणों द्वारा आपदा से गांव के क्षतिग्रस्त पंचायत घर की सुरक्षा दीवार की मरम्मत किए जाने,  राजकीय इंटर कॉलेज जंगलिया गांव में इंटर में विज्ञान विषय खोले जाने, जगलिया गांव से बुड़ाधूरा तक सड़क मार्ग में डामरीकरण कराए जाने, बंदरों से हो रहे नुकसान की समस्या का समाधान किए जाने संबंधित शिकायत से अवगत कराया।

इस संबंध में अपर जिलाधिकारी ने मौके पर से ही संबंधित विभागों के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की और तत्काल समस्या के समाधान के निर्देश दिए।
इससे पूर्व अपर जिलाधिकारी ने विकास खंड कार्यालय भीमताल का भी निरीक्षण किया। 
 इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी के साथ ही स्थानीय लोग मौजूद रहे।