Awaaz24x7-government

अलविदा सुहानीः नहीं रहीं ‘दंगल’ फिल्म की छोटी बबीता! 19 साल की उम्र में सुहानी भटनागर ने दुनिया को कहा अलविदा, इस वजह से हुई मौत

Goodbye Suhani: Little Babita of 'Dangal' is no more! At the age of 19, Suhani Bhatnagar said goodbye to the world, due to this she died.

नई दिल्ली। फिल्म जगत से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। ‘दंगल’ फिल्म में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन हो गया। खबरों की मानें तो दवाओं के रिएक्शन के कारण उनके शरीर में पानी भर गया था, जिससे उनकी मौत हो गई। कुछ महीनों पहले उनका एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उनका पैर फ्रैक्चर हो गया था। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान दवाओं से उनके शरीर में साइड इफेक्ट हुए और धीरे-धीरे उनके शरीर में पानी भर गया।

सुहानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थीं। बता दें कि सुहानी ने ‘दंगल’ में बबीता फोगाट के बचपन यानी छोटी बबीता का किरदार निभाया था। सुहानी फरीदाबाद की रहने वाली थीं, उनका अंतिम संस्कार फरीदाबाद के सेक्टर-15 स्थित अजरौंदा श्मशान घाट पर किया जाएगा। सुहानी के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। एंटरटेनमेंट जगत के लोग भी इस खबर से सदमे में हैं। सुहानी साल 2016 में आई आमिर खान स्टारर ‘दंगल’ में बतौर जूनियर आर्टिस्ट नजर आई थीं। उन्हें छोटी बबीता के किरदार में दिखाया गया था और उनकी एक्टिंग और मासूमियत को खूब पसंद भी किया गया था। फिल्म के बाद उन्हें खूब लोकप्रियता मिली थी।