Good Morning India:दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क को मिली सरकारी नौकरी, तो गृह मंत्री अमित शाह आज करेंगे उच्च स्तरीय बैठक,वही उत्तराखंड के नेताओं में फिर जागी दायित्व बंटवारे की आस,बीकेटीसी और दो महत्वपूर्ण आयोगों के पद हुए खाली, कुछ और न्यूज हैडलाइन्स,बड़ी खबरों व जानकारियों के लिए अभी लिंक क्लिक करें...

Good Morning India: World's richest man Elon Musk got a government job, Home Minister Amit Shah will hold a high level meeting today, while Uttarakhand leaders have again started hoping for division

GoodMorning,नमस्कार,शुभ-प्रभात दोस्तो। एक और नई सुबह के साथ आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आपके साथ मैं हूँ तपस विश्वास। आईए नजर डालते हैं कुछ प्रमुख हैड्लाइन्स और खबरों पर...

गृह मंत्री अमित शाह आज करेंगे उच्च स्तरीय बैठक,जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को लेकर होगा मंथन

गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पर एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें मौजूदा सुरक्षा स्थिति, आतंकवाद रोधी अभियानों और केंद्र शासित प्रदेश में शांति बनाए रखने के प्रयासों पर चर्चा होगी। गृह मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक कार्यालय में आयोजित होने वाली बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात और क्षेत्र के अन्य संबंधित अधिकारियों के भाग लेने की उम्मीद है।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

उत्तराखंड में नए विधानसभा भवन प्रोजेक्ट को लेकर फिर प्रयास शुरू,केंद्र ने सवाल खड़े कर रद्द की थी सैद्धांतिक सहमति 

देहरादून रायपुर क्षेत्र में विधानसभा सचिवालय और विभिन्न विभागों के मुख्यालय को स्थापित करना अभी दूर की कौड़ी नजर आ रहा है। दरअसल नई विधानसभा प्रोजेक्ट के लिए शासन को दोबारा आवेदन करने में ही एक साल का वक्त लग गया है। उधर पूर्व में मिली सैद्धांतिक सहमति को केंद्र ने यह कहते हुए रद्द कर दिया था कि सरकार इस मामले में काम गंभीर नजर आ रही है। बहरहाल अब एक बार फिर परिवेश पोर्टल के माध्यम से केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी लेने के प्रयास शुरू किए गए हैं। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

नक्सल मुक्त घोषित हुआ कर्नाटक: खत्म हुई पांच दशक पुरानी समस्या, सरकार की नीति से मिली मदद

कर्नाटक में दो दिन पहले ही आखिरी बचे दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें एक श्रींगेरी के किगा गांव में रहने वाला नक्सल कोथेहुंडा रविंद्र (44) और दूसरा कुंडापुरा का रहने वाला थोंबुटु लक्ष्मी उर्फ लक्ष्मी पूजार्थी (41) थे। इनमें से एक ने चिकमंगलूर, जबकि दूसरे ने उडुपी जिले में सरेंडर किया। इसी के साथ राज्य की सिद्धारमैया सरकार ने दावा किया कि कर्नाटक अब नक्सल मुक्त राज्य बन चुका है।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7  

पीएम मोदी के खिलाफ राहुल गांधी के बयान पर BJP गंभीर, विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की तैयारी

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जिस तरह प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी पर टिपण्णी की, उसे लेकर भाजपा काफी गंभीर है जब राहुल ये बोल रहे थे तब लोकसभा में पीएम मोदी भी मौजूद थे। इस दौरान एनडीए के नेताओं ने राहुल गांधी पर भारत की छवि खराब करने का भी आरोप लगाया। यहां तक कि संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने लोकसभा स्पीकर से मुलाकात कर राहुल गांधी के भाषण से ये शब्द हटाने की भी मांग की।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7  

अब सस्ते में खरीद सकेंगे हार्ले डेविडसन और डुकाटी जैसी अमेरिकन बाइक,केंद्र सरकार ने शुल्क में की कटौती

अब हार्ले डेविडसन और डुकाटी जैसी बाइक पहले की तुलना में सस्ते दाम पर खरीद सकेंगे। अमेरिका के बाजार में भारतीय निर्यात की बढ़ोतरी को जारी रखने के लिए सरकार ने बजट में अमेरिका से भारत में आने वाली कई वस्तुओं के शुल्क में कटौती की घोषणा की गई है।अमेरिकी बाइक भी उनमें शामिल हैं। अमेरिका की नई ट्रंप सरकार की नीति को देखते हुए भारत अमेरिका के लिए भी अपने बाजार को आसान बनाए रखना चाहता है। ऐसा नहीं करने पर ट्रंप सरकार अमेरिका निर्यात होने वाली भारतीय वस्तुओं पर ज्यादा शुल्क लगा सकती है जिससे भारतीय वस्तुएं अमेरिका में महंगी हो जाएंगी और उनकी बिक्री प्रभावित हो सकती है।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क को सरकारी नौकरी 

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क को सरकारी नौकरी मिल गई है। ट्रंप प्रशासन ने एलन मस्क को अब विशेष सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया है। सोमवार को व्हाइट हाउस ने कहा कि एलन मस्क को अब विशेष सरकारी कर्मचारी माना जाएगा। यह दर्जा दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क को अमेरिकी सरकार के लिए काम करने की अनुमति देता है।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

टॉयलेट में गेम खेलते थे कर्मचारी, कंपनी ने आपत्तिजनक फोटो खींचकर दीवार पर चिपका दी

नई दिल्ली। टॉयलेट में अधिक समय तक बैठने वाले कर्मचारियों से एक चीनी कंपनी परेशान हो उठी। इसके बाद कंपनी ने ऐसा कदम उठाया जिसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है। कंपनी ने टॉयलेट में अधिक समय बिताने वाले कर्मचारियों की गुप्त तरीके से फोटो की। इसके बाद इन फोटो को टॉयलेट की दीवारों पर चिपका दिया। कंपनी ने इसे कर्मचारियों को दंडित करने का अपना तरीका बताया। मगर दुनियाभर में उसके इस अपमानजनक कदम की निंदा हो रही है।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

भाभी की सूनी गोद भरने के लिए दुधमुंही का अपहरण, पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले,चार घंटे में महिला को किया गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश के कानपुर में भाभी की सूनी गोद भरने के लिए एक महिला ने बड़ा चौराहा स्थित मुख्य डाकघर से सोमवार को 40 दिन की दुधमुंही बच्ची का अपहरण कर लिया। बच्ची की मां दौड़कर कोतवाली पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से महज चार घंटे में अपहरण करने वाली महिला को गिरफ्तार कर बच्ची सकुशल ढूंढ निकाला।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

महाकुंभ 2025: आखिरी अमृत स्नान पर दिखा सनातन का विराट रूप,आज से काशी रवाना होंगे शैव अखाड़े

वसंत पंचमी पर तीसरे अमृत स्नान के दौरान संगम तीरे सनातन धर्म का विराट स्वरूप नजर आया। सनातन परंपरा के सभी 13 अखाड़ों ने राजसी ठाठ-बाट के साथ अमृत स्नान किया। संगम नगरी महादेव और सियाराम के जयकारों से गूंजती रही। हजारों की संख्या में नागा संन्यासी त्रिशूल, गदा और तलवार लहराते हुए स्नान के लिए पहुंचे। आखिरी अमृत स्नान के साथ अखाड़ों का प्रयाग प्रवास सोमवार को पूर्ण हो गया।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

जमीन के सर्किल रेट में बढ़ोतरी की तैयारी,नई दरों पर इसी महीने निर्णय ले सकती है सरकार

वित्त विभाग ने राज्य में जमीन की सर्किल दरों का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। उत्तराखंड सरकार इसी महीने इस पर निर्णय ले सकती है। सर्किल दरों में औसतन 20 से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। बड़े शहरों के उन इलाकों में भूमि की सर्किल दरों में ज्यादा बढ़ोतरी के आसार हैं, जो नए कस्बों का रूप ले रहे हैं।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

नेशनल गेम्स: पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट में उत्तराखंड, केरला, दिल्ली और असम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

राष्ट्रीय खेल के तहत हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय और मिनी स्टेडियम में फुटबॉल मैच का आयोजन चल रहा है।  बीते दिन फुटबॉल मैच के चार मुकाबले खेले गए, जिसमें केरला, दिल्ली, असम, उत्तराखंड ने जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उत्तराखंड पुरुष फुटबॉल टीम ने सोमवार को हुए मुकाबले में गोवा को 4-1 से हराते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7  

उत्तराखंड में हरित पहल! 2.77 हेक्टेयर में बनेगा खेल वन, पदक विजेताओं के नाम पर लगेंगे 1600 रुद्राक्ष के पौधे

उत्तराखंड में पहली बार आयोजित हो रहे राष्ट्रीय खेलों से ग्रीन गेम्स का संदेश देने का तैयारी है। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के समीप वन विभाग की 2.77 हेक्टेयर जमीन को खेल वन के रूप में तैयार किया जाएगा। इस भूमि पर राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले 1600 खिलाड़ियों के नाम से रुद्राक्ष के पौधे लगाए जाएंगे। 10 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खेल वन का शुभारंभ करेंगे।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

15 साल के जोनाथन ने ओलंपियन सरबजोत को हराया,पहले ही नेशनल गेम्स में किया धमाका

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में सोमवार तीन फरवरी को त्रिशूल शूटिंग रेंज में 10 मीटर एयर पिस्टल मेंस फाइनल कंपटीशन में कर्नाटक के 15 वर्षीय जोनाथन एंथोनी का जलवा देखने लायक था। जोनाथन ने अपने पहले नेशनल गेम्स में बड़े-बड़े खिलाड़ियों के साथ ओलंपिक खिलाड़ी सरबजोत सिंह को भी पीछे छोड़ दिया और अपने पहले नेशनल गेम का डेब्यू गोल्ड मेडल से किया। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड को वेटलिफ्टिंग में मिला कांस्य, एक गोल्ड समेत 19 पदक जीतकर 19 वें स्थान पर है राज्य

राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड को वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक मिला है। पुरुषों के 109 व इससे अधिक किलोग्राम भार वर्ग में विवेक पांडे ने कांस्य पदक जीता है। इसे मिलाकर अब तक राज्य 19 पदकों के साथ पदक तालिका में 19 वें स्थान पर है।वेटलिफ्टिंग पुरुष प्लस 109 किलोग्राम में उत्तराखंड के विवेक ने 280 किलोग्राम भार उठाकर राज्य के लिए कांस्य पदक जीता। टनकपुर निवासी विवेक ने दो साल पहले वेटलिफ्टिंग की शुरुआत की थी।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

मकान में जिंदा जला लकवाग्रस्त बुजुर्ग,कमरे से आग की लपटें निकलती देख मची चीख पुकार

जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा मुंडेली क्षेत्र में रविवार रात एक बुजुर्ग मकान में जिंदा जल गए। लकवाग्रस्त होने के कारण वह बिस्तर से उठ नहीं सके। जब तक अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचती तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। आशंका जताई जा रही है कि बीड़ी की चिंगारी से आग लगी होगी।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

राष्ट्रीय खेल:ताइक्वांडो में मैच फिक्सिंग का आरोप, इतने में मेडल के सौदे की बात, शिकायत पर डीओपी हटाए

38वें राष्ट्रीय खेल में गंदा खेल खेले जाने की आशंका पर ताइक्वांडो के डीओसी को हटा दिया गया है। आरोप है स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक दिलाने के नाम पर तीन से एक लाख रुपये लेकर 10 स्पर्धाओं के परिणाम मैच से पहले ही तय कर दिए गए। इस शिकायत पर गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता के डीओसी टी प्रवीण कुमार को हटाकर एस दिनेश कुमार को नया निदेशक नियुक्त किया है।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

मह‍िला का खूनी मुठभेड़ में ग‍िरफ्तार

ऋषिकेश। आइडीपीएल में विकासनगर की रहने वाली महिला की हत्या के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पुलिस को देख भागने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान उसने पुलिस पर फायर भी क‍िया।जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया तो गोली आरोपित के पैर में लगी। पुलिस ने आरोपित को एसपीएस राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस का दावा है कि आरोपित ने महिला को झाड़ फूंक वाले के पास ले जाने का झांसा दिया था। इसके बाद सुनसान इलाके में ले जाकर लूटने का प्रयास किया। फिर महिला की हत्या कर दी।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

चाइनीज मांझे की चपेट में आने से रेलवे के जेई की मौत,पत्नी को एम्स से लेकर आते समय हुआ हादसा 

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में चाइनीज मांझे के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो गई। मामला हरिद्वार में गुरुकुल इलाके का है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार व्यक्ति के गले में अचानक से मांझा फंस गया, जिससे उसका गला कट गया और उसकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त सुलेख चंद निवासी बेगमपुर बहादराबाद के रूप में हुई है। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

सात फेरे लेने जा रही थी दो नाबालिग लड़कियां! अचानक पहुंची प्रशासन की टीम,बालिका वधू होने से बचाया

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में नाबालिग लड़कियों की शादी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला ऊखीमठ क्षेत्र से सामने आया है। जहां दो नाबालिग लड़कियां सात फेरे लेने जा रही थी,लेकिन उससे पहले ही वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रशासक समेत अन्य संस्था के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शादी रूकवा दी। साथ ही लड़कियों के परिजनों को उम्र पूरी होने के बाद ही शादी करवाने की सख्त हिदायत दी गई।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7  

उत्तराखंड के युवाओं को साहसिक खेलों का प्रशिक्षण और रोजगार देगा आईटीबीपी,जल्द होगा एमओयू साइन 

उत्तराखंड के युवाओं की स्किल को बढ़ाने और उनके रोजगार उपलब्ध कराए जाने को लेकर कौशल विकास विभाग लगातार काम कर रहा है। इसी क्रम में अब कौशल विकास विभाग प्रदेश के युवाओं को साहसिक खेलों में प्रशिक्षण देने के साथ ही रोज़गार देने पर पहल कर रही है,जिसको लेकर कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सोमवार को आईटीबीपी (भारत तिब्बत सीमा पुलिस) की ओर से युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर समीक्षा बैठक की।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7  

सुशीला तिवारी अस्पताल में अल्मोड़ा की युवती ने तोड़ा दम,माता-पिता की मौत पर उठाया खौफनाक कदम

सुशीला तिवारी अस्पताल में ज्वलनशील पदार्थ से झुलसी युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। बताया जा रहा कि युवती के पिता का एक साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जिसके बाद से वो मानसिक तनाव में थी। इस वजह से उसने खौफनाक कदम उठाया था। पुलिस के अनुसार, बीती 31 जनवरी को अल्मोड़ा निवासी एक युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया था। उस दौरान वो संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गई थी। जिसके बाद युवती को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया था। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। वहीं अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद परिजन शव को अल्मोड़ा ले गए। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

खून की कमी से जूझ रहीं गर्भवती महिलाएं! स्वास्थ्य सुधार को लेकर पल्स एनीमिया महा अभियान का आगाज

उत्तराखंड में काफी संख्या में गर्भवती महिलाएं खून की कमी से जूझ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो वर्तमान समय में प्रदेश भर में 130345 गर्भवती महिलाएं रजिस्टर हैं। जिसमें से करीब 8,520 गर्भवती महिलाएं ऐसी हैं, जिनकी डिलीवरी से पहले की जांच में उच्च जोखिम स्तर पर खून की कमी पाई गई है।  जिसको देखते हुए अब सरकार गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की रोकथाम और उनके स्वास्थ्य सुधार के लिए पल्स एनीमिया महाअभियान शुरू कर दिया है। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

उत्तराखंड में बाल कटवाने सैलून गई लड़की से छेड़छाड़,आरोपी नाई गिरफ्तार 

जनपद ऊधम सिंह नगर के किच्छा कोतवाली क्षेत्र में अपनी मां के साथ बाल कटवाने सैलून गई नाबालिग लड़की से नाई ने छेड़छाड़ कर दी। आरोप है कि नाई ने उसके साथ अश्लील हरकत की। जिस पर लड़की ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर उसकी मां अंदर गई। जब वो अंदर गई तो लड़की सहमी हुई थी।  पूछने पर लड़की ने नाई की सारी करतूत उगल दी। जिसके बाद लड़की की मां थाने पहुंची और पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।वहीं तहरीर मिलते ही पुलिस ने आरोपी नाई को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

उत्तराखंड में बीकेटीसी और दो महत्वपूर्ण आयोगों के पद हुए खाली, नेताओं में जागी दायित्व बंटवारे की आस

उत्तराखंड में जहां एक ओर तमाम नेता दायित्व की आस लगाए बैठे हैं तो वहीं वर्तमान समय में तमाम नेताओं को दिए गए दायित्व का कार्यकाल भी पूरा हो गया है। हाल ही में नगर निकाय चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता समाप्त हो गई है।साथ ही समान नागरिक संहिता लागू होने और राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के बाद एक बार फिर नेताओं के दायित्व का मामला तूल पकड़ने लगा है।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7  

हिंसा के बाद भी खिलाड़ियों की फौज तैयार कर रहा मणिपुर! नेशनल गेम्स में दिखा रहा दम,जीत के बाद छलका दर्द

हिंसा और दंगों के हालातों के बीच भी मणिपुर के खिलाड़ियों ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में खुद को साबित किया है। राष्ट्रीय खेलों की अंक तालिका में मणिपुर लगातार तीन दिन तक सबसे ऊपर रहा। खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन मणिपुर को कहीं से भी टॉप की लड़ाई से बाहर नहीं होने दे रहा है। अपनी मेहनत और तमाम तरह के संघर्षों से जूझते हुए मणिपुर के खिलाड़ी नेशनल गेम्स में कमाल कर मेडल जीत रहे हैं। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7