Good Morning India: पहली बार पेपरलेस बजट सत्र के लिए उत्तराखंड विधानसभा तैयार,तो यूपी से अपहरण कर देहरादून लाई गई हिंदू लड़की, मतांतरण से मना करने पर हत्‍या,वही भारत 10 साल में लॉन्च किए 398 विदेशी सैटेलाइट,कुछ और न्यूज हैडलाइन्स,बड़ी खबरों व जानकारियों के लिए अभी लिंक क्लिक करें...

Good Morning India: Uttarakhand assembly is ready for paperless budget session for the first time, Hindu girl was kidnapped from UP and brought to Dehradun, murdered for refusing to convert, India la

GoodMorning,नमस्कार,शुभ-प्रभात दोस्तो। एक और नई सुबह के साथ आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आपके साथ मैं हूँ तपस विश्वास। आईए नजर डालते हैं कुछ प्रमुख हैड्लाइन्स और खबरों पर...

शव मिलने से 10 घंटे पहले की गई थी छात्रा की हत्या, शरीर पर थे वहशत के निशान

उत्तरप्रदेश के कानपुर महाराजपुर में तीन दिन पहले लापता हुई छात्रा की हत्या शव बुधवार की रात की गई। घटना की जांच करने पहुंची फॉरेंसिक टीम और पुलिस ने छात्रा के शरीर के घावों और बह रहे खून को देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगाया है। उनका कहना है कि शव मिलने के आठ से दस घंटे पहले हत्या कर शव को खेत में फेंका गया।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

फायर सीजन के लिए वन विभाग ने नामित किए नोडल अधिकारी,सात जिलों में 13 फरवरी को होगी मॉक ड्रिल

फायर सीजन 15 फरवरी से शुरू माना जाता है। जंगल की आग के नियंत्रण के प्रयासों में शासन ने कसरत शुरू कर दी है। वन विभाग ने सीजन के लिए नोडल अधिकारी नामित कर दिए हैं। वहीं, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से 13 फरवरी को मॉक ड्रिल कराई जाएगी।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

उत्तराखंड में पहली बार पेपरलेस बजट सत्र के लिए विधानसभा तैयार,देहरादून में हो सकता है आयोजित

पेपरलेस सत्र कराने के लिए देहरादून विधानसभा तैयार है। आगामी बजट सत्र देहरादून में ही हो सकता है। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की भराड़ीसैंण विधानसभा में राष्ट्रीय ई-विधानसभा एप्लीकेशन (ई-नेवा) के काम चल रहे हैं। उस काम को पूरा होने में तीन से चार महीने का समय लग सकता है। इस कारण विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने प्रदेश सरकार से बजट सत्र देहरादून में कराने का अनुरोध किया है।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

कुछ लड़कों ने कार सवार महिलाओं का किया पीछा, डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

चेन्नई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें महिलाएं कार के अंदर डर के मारे चिल्ला रही हैं। वीडियो में चेन्नई का है जिसमें एसयूवी सवार कुछ पुरुषों को कार में सवार महिलाओं का पीछा करते हुए दिखाया गया है। पुरुषों की कार पर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) पार्टी के समान झंडा लगा हुआ था। यह खौफनाक घटना 25 जनवरी की रात को चेन्नई के कनाथुर इलाके में हुई जब महिलाओं का एक समूह कार से अपने घर मुत्तुकाडु लौट रहा था। जैसे ही वे ईस्ट कोस्ट रोड पर चले, एक कार ने अचानक उनका रास्ता रोक दिया। गाड़ी में मौजूद करीब छह लोगों ने कार पर हमला किया, गालियां दीं और अश्लील टिप्पणियां कीं।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

एक दूसरे के खिलाफ प्रचार कर रहे राहुल गांधी और अखिलेश यादव

दिल्ली के चुनावी रण में यूपी के लड़के बिछड़ गए। वही साल 2017 में उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने साथ मिलकर लड़ा था। इसमें गठबंधन का नारा था यूपी के दो लड़के। यानी कांग्रेस के राहुल गांधी और सपा के अखिलेश यादव। उस चुनाव में तो यह नारा काम नहीं कर पाया था और उत्तर प्रदेश में भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बन गई थी। बीच में दोनों में रस्साकसी चलती रही।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

आज से शुरू हो रहा है बजट सत्र, राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी शुरुआत,आक्रामक रहेगा विपक्ष

आज से शुरू हो रहे बजट सत्र के काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं। खासकर बजट के बाद सत्र हंगामेदार रहेगा। इसके संकेत गुरुवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में साफ तौर पर देखने को मिले हैं। सत्र की शुरुआत से ठीक पहले प्रयाग में आयोजित महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर विपक्षी दलों का साफ तौर पर कहना है कि इस पर सरकार को चर्चा करानी चाहिए। हालांकि सरकार ने बैठक में साफ किया है कि यह राज्य का विषय है और वह इसको देख रही है। बावजूद इसके विपक्ष ने जब बार-बार महाकुंभ की अव्यवस्थाओं पर चर्चा की मांग की, तो सरकार ने कहा कि इसका निर्धारण कार्यमंत्रणा समिति करेगी।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

दिल्ली-यूपी में आज बदलेगा मौसम,हिमाचल-कश्मीर में होगी बर्फबारी,तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट

दिल्ली- एनसीआर समेत यूपी हरियाणा में धूप ने दिन में गर्माहट पैदा कर दी है। लेकिन सुबह शाम की ठंडक अभी बनी हुई है। मौसम विभाग ने आज यूपी हरियाणा, पंजाब उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में मौसम बदलने की संभावना जताई है। उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे की भविष्यवाणी की गई है। मौसम विभाग ने कहा कि तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में भारी बारिश हो सकती है।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

कराटे खिलाड़ी से दुष्कर्म में आइटीबीपी के जवान को 10 साल का कारावास,50 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया

देहरादून। अपर जिला एवं सेशन जज फास्ट ट्रैक कोर्ट (पोक्सो) पंकज तोमर की अदालत ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) की सेंट्रल कराटे टीम की महिला खिलाड़ी से दुष्कर्म के मामले में आइटीबीपी के ही जवान को दोषी करार देते हुए 10 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई।साथ ही दोषी पर 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड अदा न करने पर उसे छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

एक हफ्ते के अंदर उत्‍तराखंड में 7वीं बार आया भूकंप, दहशत में लोग

उत्तराखंड। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को भी भूकंप के झटके ने लोगों को डराया। इससे पहले बुधवार को भी भूंकप का हल्‍का झटका महसूस किया गया था।उत्तरकाशी में गुरुवार की शाम 7:31 बजेहल्का भूकंप का झटका महसूस किया गया। एक सप्ताह के अंदर भूकंप का यह सातवां झटका है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7 

यूपी से अपहरण कर देहरादून लाई गई हिंदू लड़की, मतांतरण से मना करने पर हत्‍या,पिता ने लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप

मतांतरण से इंकार करने पर एक ही परिवार के चार सदस्यों ने मिलकर लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) की 17 साल की किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी। खीरी के पढुवा थाना पुलिस देहरादून पहुंची और जांच पड़ताल करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने बताया कि उन्होंने किशोरी का शव कंडोली के जंगल में फेंका है। वहीं किशोरी के पिता ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

प्लास्टिक मुक्त उत्तराखंड अभियान पर धामी सरकार का जोर, तैयार की खास रणनीति

उत्तराखंड को प्लास्टिक मुक्त करने के मकसद से समय-समय पर अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन ये अभियान महज खानापूर्ति ही साबित होते हैं। यही वजह है कि उत्तराखंड में प्लास्टिक कचरे पर प्रतिबंध मामले पर नैनीताल हाईकोर्ट नाराजगी जता चुका है। ऐसे में अब सरकार ने उत्तराखंड को प्लास्टिक मुक्त बनाने को लेकर बेहतर कार्य योजना के साथ अभियान चलाने का निर्णय लिया है। जिसमें जनता को जागरूक करने के साथ ही जन सहभागिता की दिशा में भी प्रयास किया जाएगा। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

उत्तराखंड में आंगनबाड़ी और सहायिका पदों के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

उत्तराखंड के सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी और सहायिका के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। दरअसल इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 रखी गई थी, लेकिन अब इस अंतिम तिथि को बढ़ाकर 8 फरवरी 2025 कर दिया गया है। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के निर्देश पर विभाग ने आवेदन की समय सीमा बढ़ाई है।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7 

उत्तराखंड में शुरू हुई केदारनाथ यात्रा की तैयारियां,जिला प्रशासन ने कसी कमर

ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम की वर्ष 2025 की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। यात्रा को सुगम, सुव्यवस्थित एवं बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल की उपस्थिति में बैठक हुई।  बैठक विकास खंड ऊखीमठ के सभागार में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में हुई। इसमें तीर्थ पुरोहितों, केदारसभा, जनप्रतिनिधियों, होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन, घोड़ा-खच्चर एवं डंडी-कंडी संचालकों तथा यात्रा से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

21 फरवरी से शुरू होंगी उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं,जिलों में तेज हुई तैयारियां

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं।  परीक्षाओं को लेकर उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड के सचिव ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों के साथ इसकी तैयारियों को लेकर बैठक की। इस बार टिहरी गढ़वाल जिले में सबसे अधिक केंद्र 135, जनपद चंपावत में सबसे कम केंद्र 42 बनाए गए हैं। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

नकली बंदूक हाथ में लेकर युवक नेताजी के जुलूस में दिखा रहा था टशन! पुलिस ने बिगाड़ा खेल

उत्तराखंड के ऋषिकेश में पार्षद के विजय जुलूस के दौरान नकली बंदूक लहराने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप युवक जुलूस में नकली बंदूक लेकर लोगों के बीच खौफ पैदा करने की कोशिश कर रहा था। साथ ही हाथ में बंदूक लेकर जोर-जोर से नेताजी के पक्ष में नारे लगा रहा था। इसी बीच पुलिस के हाथ युवक का वीडियो लग गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को खोज कर दबोच लिया।  साथ ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7 

उत्तराखंड में इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती की लूटी आबरू! सहारनपुर का युवक गिरफ्तार

मसूरी पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मसूरी पुलिस ने सहारनपुर से दबोचा है। आरोपी ने पहले इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती की थी, फिर बहला फुसलाकर घूमाने ले गया। जहां उसने युवती की अस्मत लूटी। जब शादी की बात आई तो आरोपी युवक मुकर गया। आरोप है कि युवक उसके साथ मारपीट भी करने लगा। आखिर में परेशान होकर युवती को थाने जाकर शिकायत दर्ज करानी पड़ी। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

उत्तराखंड: आजादी के 7 दशक बाद रोशन होगा गंगी गांव, पहुंची बिजली की लाइन 

टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक के सीमांत गंगी गांव तक बिजली की लाइन पहुंच गई है।  बिजली की लाइन पहुंचने पर अब जल्द लोगों के घर रोशन होंगे।  पूर्व में उरेड़ा विभाग ने गांव के लिए लाइन बनानी थी, लेकिन कुछ कारणों से यह कार्य अधूरा ही रह गया। जिसके बाद उर्जा निगम ने गंगी गांव की विद्युत लाइन के लिए 1 करोड़ 2 लाख रूपये स्वीकृत किये। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

खनन यूनियन अध्यक्ष ने गटका पेट्रोल, हालत स्थिर, आक्रोश में व्यवसायी

चंपावत। टनकपुर में एक जिला एक खनन नीति और टनकपुर स्टोन क्रशर में खनन सामग्री के रेट निर्धारित किए जाने की मांग की लेकर बीते तीन दिनों से खनन यूनियन आंदोलित है। साथ ही शासन प्रशासन से अपनी मांगों को जल्द पूरा किए जाने की मांग कर रहे हैं। वहीं गुरुवार को आंदोलित यूनियन के अध्यक्ष ने मांगे पूरा ना होने पर आवेश में आकर पेट्रोल पी लिया। जिससे अमन की हालत बिगड़ने पर उसे पुलिस प्रशासन ने उप जिला चिकित्सालय में इलाज हेतु भर्ती कराया है।  जिसका चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

नेशनल गेम्स मेडल टैली में टॉप पर कर्नाटक, मणिपुर ने भी दिखाय दम,13वें नबंर पर उत्तराखंड 

उत्तराखंड में जोरों शोरों से नेशनल गेम्स चल रहे हैं। आज नेशनल गेम्स का तीसरा दिन रहा. तीसरे दिन अलग अलग गेम्स में खिलाड़ियों ने दमखदम दिखाया। मेडल टैली की अगर बात करें तो कर्नाटक 7 गोल्ड, 3 सिल्वर, 2 ब्रान्ज मेडल के साथ पहले नंबर पर हैं। मणिपुर 6 गोल्ड, 5 सिल्वर के साथ 11 मेडल लेकर दूसरे नंबर पर है। वहीं, महाराष्ट्र 4 गोल्ड, 11 सिल्वर, 8 ब्रान्ज लेकर तीसरे नंबर पर है। वहीं मेजबान राज्य उत्तराखंड की बात करें तो यह 13 वें नंबर पर है। उत्तराखंड ने अभी तक एक गोल्ड, 2 ब्रान्ज मेडल जीते हैं। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

अचोम तपस ने उत्तराखंड को दिलाया पहला गोल्ड,10 साल की मेहनत के बाद मिला मुकाम

उत्तराखंड को पहला गोल्ड वुशु की ताओलू स्पर्धा में अचोम तपस ने दिलाया। अचोम मूल रूप से मणिपुर के इंफाल जिले के रहने वाले हैं और पिछले एक साल से देहरादून में इंफो एंड टेक्नो सोल्यूशन कंपनी में कार्यरत हैं। अचोम के पिता अचोम इरावंत सिंह सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं और मां अचोम ब्रोजेश्वरी देवी गृहिणी हैं।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

उत्तराखंड में घूसखोर इंजीनियर को पांच साल की सजा, 2 लाख रुपए का जुर्माना भी लगा

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा रहा है। इसी कड़ी में रिश्वतखोरी के एक मामले में गिरफ्तार तत्कालीन अपर सहायक अभियंता अमित गिरी को विशेष कोर्ट ने दोषी ठहराया। साथ ही कोर्ट ने 5 साल के कठोर कारावास और 2 लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7