Good Morning India: देशभर में धूमधाम से मना दशहरा! Google का अलर्ट, Oracle डेटा चोरी का झांसा देकर हो रहा है बड़ा साइबर अटैक! एमपी के खंडवा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा, 11 लोगों की मौत! चैत्यानंद सरस्वती केस, तीन महिला सहयोगी गिरफ्तार, जानें आज क्या रहेगा खास?

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। कांग्रेस कार्य समिति की बैठक आज पटना में होगी, जिसमें बिहार चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी। इधर लेह में आज से कक्षा आठ तक के स्कूल खुल जाएंगे और शाम छह बजे तक बसें भी चलेंगी।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ बीते दिनों भारी टैरिफ लगाए हैं। अमेरिका द्वारा भारत पर रूस से तेल की खरीद बंद करने का दवाब डाला जा रहा है। अब इस मामले पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को बड़ा बयान जारी किया है। व्लादिमीर पुतिन ने भारत और चीन पर रूस के साथ ऊर्जा संबंध तोड़ने के लिए दबाव डालने के लिए अमेरिका के प्रयासों की आलोचना की है। पुतिन ने ये भी चेतावनी दी है कि इस तरह की कार्रवाई वैश्विक अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा सकती है।
इधर मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। दशहरा के अवसर पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, लोगों से भरी हुई ट्रॉली तालाब में गिर गई जिस कारण 11 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, ट्रॉली में 20–22 लोग सवार थे। जेसीबी की मदद से मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मृतकों में ज्यादातर बच्चों के शामिल होने की खबर है। बताया जाता है कि तालाब में दुर्गा प्रतिमा विसर्जित करने गए ट्रैक्टर ट्रॉली को ड्राइवर ने एक पुलिया पर खड़ा किया था। जहां से ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिया में पलट गई और यह हादसा हुआ।
उधर टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बार फिर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। Alphabet की कंपनी Google ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि हैकर्स अब कंपनियों के टॉप अधिकारियों को टारगेट कर धमकी भरे ईमेल भेज रहे हैं। इन ईमेल में दावा किया जा रहा है कि हैकर्स ने Oracle E-Business Suite से सेंसिटिव डेटा चुरा लिया है और अगर कंपनियों ने फिरौती नहीं दी तो ये डेटा सार्वजनिक कर दिया जाएगा। सबसे बड़ी चिंता यह है कि ये ईमेल कुख्यात clop रैंसमवेयर ग्रुप से जुड़े बताए जा रहे हैं, जो पहले भी बड़े पैमाने पर साइबर हमले कर चुका है। गूगल के अनुसार, हैकर्स कई कंपनियों के सीनियर अधिकारियों को ईमेल भेजकर यह दावा कर रहे हैं कि उन्होंने Oracle के बिजनेस एप्लिकेशन से फाइनेंशियल और ऑपरेशनल डेटा चोरी कर लिया है। हालांकि गूगल ने साफ किया है कि अभी तक इस बात के सबूत नहीं हैं कि डेटा वास्तव में चुराया गया है या नहीं। हो सकता है कि यह केवल कंपनियों को डराकर उनसे पैसों की वसूली करने की रणनीति हो। दिलचस्प बात यह है कि गूगल ने यह भी खुलासा नहीं किया है कि अब तक कितनी कंपनियां या कौन-कौन से अधिकारी इन ईमेल का शिकार बने हैं। यानी फिलहाल स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन इतना तय है कि clop जैसे रैंसमवेयर ग्रुप लगातार नई चालें चल रहे हैं और कॉर्पोरेट डेटा को बड़ा हथियार बना रहे हैं।
इधर देशभर में गुरुवार को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इसके साथ ही नौ दिवसीय नवरात्र उत्सव का समापन हो गया और लोग रावण के पुतलों का दहन देखने के लिए रामलीला मैदानों में उमड़ पड़े। हालांकि, शाम को दिल्ली समेत कुछ स्थानों पर बारिश ने खलल डाल दिया। पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा समेत अन्य पूर्वी राज्यों में विजयादशमी का त्योहार और ‘सिंदूर खेला’ एक-दूसरे को शुभकामनाएं देने के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। रावण के अलावा, उसके भाई कुंभकर्ण और पुत्र मेघनाद के पुतले भी खुले मैदान में दहन किये गए। मैसुरु में 11 दिवसीय दशहरा उत्सव और पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा का भी समापन हो गया।
उधर दिल्ली के श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया मैनेजमेंट एंड रिसर्च में छात्राओं के साथ हैवानियत के आरोपी बाबा चैतन्यानंद की व्हाट्सएप चैट सामने आई है। सूत्रों के अनुसार बाबा चैतन्यानंद योगा ग्रुप में लड़कियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता था। इस ग्रुप की चैट भी सामने आई हैं। जिनमें वह लड़कियों को लेकर अनुचित कमेंट कर रहा है। पुलिस ने बाबा की तीन महिला सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है। तीनों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार कर लिया है। पुलिस की एक टीम अल्मोड़ा के उस गेस्ट हाउस में भी जांच करने पहुंची थी, जहां बाबा तीन लड़कियों के साथ ठहरा था। पुलिस ने इसकी पुष्टि भी कर दी है।
इधर मानसून सीजन खत्म होने के बावजूद देश के कई राज्यों में बारिश का दौर अभी भी जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने देश के 13 राज्यों में तेज हवा, घने बादल और तेज बारिश की संभावना जताई है। जिन राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उनमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक के कुछ हिस्से, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के इलाकों, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर शामिल हैं।
उधर पाकिस्तान के पेशावर में हुए बम विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई और चार कानून प्रवर्तन अधिकारी घायल हो गए। एएनआई के मुताबिक, डॉन की रिपोर्ट के अनुसार यह विस्फोट गुरुवार को हुआ था। डॉन के अनुसार, पेशावर कैपिटल सिटी के पुलिस अधिकारी मियां सईद के कार्यालय ने घटना के विवरण की पुष्टि की। डॉन से बात करते हुए, मियां सईद ने कहा कि इस घटना का निशाना पुलिस अधिकारी थे। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि जिस उपकरण से विस्फोट हुआ, वह पुलिस के मोबाइल वैन के रास्ते में लगाया गया था।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तराखंड में तेज दौर की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सीएस तोमर ने बताया, निम्न दबाव बनने के कारण उत्तराखंड में पांच से आठ अक्तूबर तक एक बार फिर तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। खासकर छह और सात अक्तूबर को प्रदेश के अधिकतर हिस्साें में भारी से भारी बारिश की चेतावनी है। इसके बाद बारिश से राहत मिलने के आसार हैं।
इधर देहरादून के परेड ग्राउंड में रावण दहन के दौरान एक पक्ष ने कमेटी के पदाधिकारियों पर मारपीट का आरोप लगाया। इसी दौरान झगड़ा हुआ तो भीड़ एक तरफ दौड़ पड़ी। इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भीड़ जमा होने लगी तो परेड ग्राउंड के गेट भी बंद कर दिए गए। इसके बाद पुलिस ने भी बामुश्किल स्थिति संभाली और भीड़ को तितर बितर किया। कुछ देर बाद खून से लथपथ एक पक्ष के लोग बच्चों के साथ परेड ग्राउंड के बाहर धरने पर बैठ गए।
उधर हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के दयाल एंक्लेव निवासी सुमित की गोली मारकर हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर, चार जिंदा कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पुराने विवाद में रंजिश के चलते सुमित की गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।