Good Morning India: इस देश ने तोड़ दी 500 साल पुरानी परंपरा, 1 नवंबर से बदल जाएगा बैंकों का नियम, मिलेगा नॉमिनी का नया ऑप्शन! दूध के नाम पर जहर, उबालते ही बन गया रबर! आंध्र प्रदेश में बस में लगी आग, कई यात्रियों की मौत की आशंका

Good Morning India: This country has broken a 500-year-old tradition. Bank rules will change from November 1st, with a new nominee option! Poison in the name of milk; it turns into rubber upon boilin

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। बैंगलुरु में आज से शुरू होगा रंगा शंकरा का वार्षिक थिएटर फेस्टिवल। वहीं पीएम मोदी आज 17वें रोजगार मेले में 51,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इधर जम्मू-कश्मीर की चार और पंजाब की एक राज्यसभा सीट पर आज मतदान होगा।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, बैंक ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! अगर आपने अपने बैंक अकाउंट में सिर्फ एक ही नॉमिनी जोड़ा है, तो अब आपके पास 4 लोगों को नामित करने का मौका होगा। सरकार 1 नवंबर 2025 से बैंक खातों में नॉमिनी को लेकर नया नियम लागू करने जा रही है। इस बदलाव से न सिर्फ ग्राहकों को ज्यादा लचीलापन मिलेगा, बल्कि किसी भी आपात स्थिति में क्लेम सेटलमेंट भी पहले से ज्यादा आसान और पारदर्शी हो जाएगा। नए प्रावधान के अनुसार, ग्राहक अपने बैंक अकाउंट में या तो एक साथ या क्रमिक रूप से चार लोगों को नॉमिनी बना सकता है। उदाहरण के तौर पर, यदि किसी ग्राहक ने चार नॉमिनी चुने हैं और पहला नॉमिनी अब जीवित नहीं है, तो स्वचालित रूप से दूसरा नॉमिनी हकदार बन जाएगा। ग्राहक चाहें तो चारों नॉमिनियों के बीच हिस्सेदारी का प्रतिशत भी तय कर सकते हैं, जैसे- 40%, 30%, 20% और 10% ताकि कुल योग 100% हो और भविष्य में किसी विवाद की संभावना न रहे।

इधर आंध्र प्रदेश के करनूल में चलती बस में भयंकर आग लग गई और इस हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका है। जानकारी के मुताबिक कावेरी ट्रेवल्स की बस में हादसे के वक्त ड्राइवर और असिस्टेंट को मिलाकर कुल 42 लोग सवार थे। एसपी ने बताया कि एक बाइक से टकराने के बाद बस में आग लग गई। अब तक हादसे में घायल 15 लोगों को हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग का काम चल रहा है। यह दुर्घटना शुक्रवार की तड़के करीब 3 बजे की है, जब एक दोपहिया वाहन से टकराने के बाद एक वोल्वो बस में आग लग गई और बस पूरी तरह जलकर राख में तब्दील हो गई। बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी।

उधर देश में मिलावटी और घटिया गुणवत्ता वाली दवाओं को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। केंद्रीय औषधि प्रयोगशालाओं ने सितंबर महीने में विभिन्न कंपनियों द्वारा बनाई गई 52 दवाओं को मानक गुणवत्ता से कम पाया है। वहीं राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशालाओं ने भी 60 दवा सैंपल को अस्वीकार्य गुणवत्ता का बताया है।स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, यह जांच नियमित नियामक निगरानी के तहत की जाती है। हर महीने की तरह इस बार भी सितंबर 2025 के लिए मानक से कम और नकली दवाओं की सूची केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है। मंत्रालय ने कहा कि ये दवाएं देशभर के अलग-अलग राज्यों में निर्मित की गई थीं, और कई बड़ी फार्मा कंपनियां भी इस सूची में शामिल हैं।  

इधर भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रन से हराकर महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली। गुरुवार को डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बारिश ने बाधा डाली, जिसके चलते ओवरों में कटौती करते हुए मैच को 49 ओवर का करने का निर्णय लिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने 49 ओवर में तीन विकेट खोकर 340 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो एक बार फिर बारिश आई और डीएलएस पद्धति के तहत उन्हें 44 ओवरों में 325 रनों का नया लक्ष्य मिला। न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 271 रन ही बना सकी।

उधर महाराष्ट्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी की नींद उड़ा दी है, यहां धुले जिले के शिरपुर शहर में मिलावटी दूध का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल एक महिला ने शहर की एक दुकान से दूध खरीदा था, जिसे उबालने पर वह रबर की तरह गाढ़ा और चिपचिपा हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे लोगों में गुस्सा फैल गया। जनता के आक्रोश को देखते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग यानी कि FDA तुरंत  हरकत में आया और दुकान से दूध के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए।

इधर भारतीय ​क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों लगातार दूसरे वनडे मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा है। सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया 7 विकेट से हारी है, वहीं दूसरे मैच में उसे 2 विकेट से मात मिली है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की वनडे में ये बैक टू बैक दूसरी हार है। दो मैच हारने के बाद अब खतरा इस बात का भी मंडरा रहा है कि कहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में टीम इंडिया का सूपड़ा ही साफ ना कर दे। आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। 

उधर ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स तृतीय ने गुरुवार को वेटिकन सिटी में पोप लियो XIV के साथ सिस्टाइन चैपल में प्रार्थना की। इससे उन्होंने 500 साल पुरानी परंपरा तोड़ते हुए एक नया इतिहास रच दिया। वह पहले ब्रिटिश राजा हैं, जिन्होंने 16वीं सदी में किंग हेनरी अष्टम द्वारा पोप की सत्ता से अलग होने के बाद कैथोलिक चर्च की धार्मिक सेवा में हिस्सा लिया। 76 वर्षीय किंग चार्ल्स अपनी पत्नी रानी कैमिला के साथ वेटिकन की केंद्रीय शासन इकाई ‘होली सी’ के 2 दिन के राजकीय दौरे पर हैं। यह विशेष प्रार्थना कैथोलिक चर्च के जूबिली वर्ष को समर्पित थी और एंग्लिकन चर्च (जिसके सर्वोच्च संरक्षक राजा हैं) व वेटिकन के बीच संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित की गई। बकिंघम पैलेस के बयान में कहा गया, 'महामहिम 2025 पापल जूबिली और चर्च ऑफ इंग्लैंड व रोमन कैथोलिक चर्च के बीच गर्मजोशी भरे धार्मिक एकता के रिश्ते का जश्न मनाने होली सी आए हैं।'

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, आगामी दो नवंबर को आयोजित होने वाली आदि कैलाश अल्ट्रा मैराथन की सभी तैयारियां अंतिम चरण में है। इस बीच तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को पिथौरागढ़ जिलाधिकारी आशीष भटगांई गूंजी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। मैराथन का आयोजन उच्च हिमालयी क्षेत्र गूंजी में होने जा रहा है, जहां देश-विदेश से लगभग 800 से अधिक धावक भाग लेंगे।

इधर हल्द्वानी में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 40 लाख रुपए से अधिक कीमत की स्मैक के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि त्योहारी सीजन में नशे के कारोबार को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को भी सीज कर लिया है। पुलिस तस्करों की कुंडली खंगाल रही है।