Awaaz24x7-government

Good Morning India: महिला वनडे विश्व कप का फाइनल आज, यूनेस्को की सूची में शामिल हुआ लखनऊ! अपने नाम एक और कीर्तिमान दर्ज करेगा इसरो, तीन दिवसीय दौरे पर आज उत्तराखण्ड पहुंचेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू! नैनीताल में बड़ा हादसा

Good Morning India: The Women's ODI World Cup final is today, Lucknow has been added to the UNESCO list! ISRO will add another milestone to its name, and President Draupadi Murmu will arrive in Uttar

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी आज खगड़िया में रैली करेंगे। वहीं आज बिहार में मुजफ्फरपुर और वैशाली के महुआ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे गृहमंत्री अमित शाह।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, बिहार की मोकामा सीट से प्रत्याशी अनंत सिंह को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अनंत सिंह पर हाल ही में दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप हैं। कुछ दिन पहले दुलारचंद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना गुरुवार को मोकामा में हुई, जो पटना जिले में आता है, लेकिन शहर से 100 किलोमीटर दूर है। दुलारचंद यादव के भतीजे पीयूष प्रियदर्शी मोकामा से जन सुराज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। दुलारचंद यादव के समर्थकों ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल की मोकामा से प्रत्याशी वीणा देवी की कार पर पथराव किया था।

इधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Truth Social पर पोस्ट करके नाइजीरियाई सरकार को खुली धमकी दी है। ट्रंप ने पोस्ट कर कहा, "अगर नाइजीरियाई सरकार ईसाइयों की हत्या की इजाजत देती रही, तो अमेरिका नाइजीरिया को दी जाने वाली सभी तरह की मदद तुरंत बंद कर देगा, और हो सकता है कि उस बदनाम देश में 'बंदूकें बरसाकर' उन इस्लामी आतंकवादियों का सफाया कर दे जो ये भयानक अत्याचार कर रहे हैं।" ट्रंप ने कहा, "मैं अपने युद्ध विभाग को संभावित कार्रवाई के लिए तैयार रहने का निर्देश दे रहा हूं। अगर हम हमला करेंगे, तो वह तेज, क्रूर और तीखा होगा, ठीक वैसे ही जैसे आतंकवादी गुंडे हमारे प्यारे ईसाइयों पर हमला करते हैं! चेतावनी: नाइजीरियाई सरकार को जल्दबाज़ी में कार्रवाई करनी चाहिए।"

उधर यूनेस्को ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को ‘क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी’ की सूची में शामिल किया है। इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को दुनिया भर के लोगों से लखनऊ आकर इस शहर की विशिष्टता को जानने की अपील की। मोदी ने कहा कि लखनऊ जीवंत संस्कृति का पर्याय है, जिसके मूल में एक शानदार पाककला संस्कृति है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मुझे खुशी है कि यूनेस्को ने लखनऊ की इस (पाक) कला को मान्यता दी है और मैं दुनिया भर के लोगों से लखनऊ आकर इसकी खासियत को जानने की अपील करता हूं।’’ 

इधर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने कहा कि 4,000 किलोग्राम से ज़्यादा वज़नी संचार उपग्रह सीएमएस-03 के प्रक्षेपण के लिए 24 घंटे की उल्टी गिनती शनिवार को शुरू हो गई। अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया कि लगभग 4,410 किलोग्राम वज़नी यह उपग्रह भारतीय धरती से भू-समकालिक स्थानांतरण कक्षा (जीटीओ) में प्रक्षेपित होने वाला सबसे भारी उपग्रह होगा। यह अंतरिक्ष यान एलवीएम3-एम5 रॉकेट के जरिये प्रक्षेपित किया जाएगा, जिसे इसकी भारी भारोत्तोलन क्षमता के लिए 'बाहुबली' नाम दिया गया है। इसरो ने शनिवार को बताया कि प्रक्षेपण यान को पूरी तरह से असेंबल और अंतरिक्ष यान के साथ एकीकृत कर दिया गया है और इसे प्रक्षेपण-पूर्व कार्यों के लिए यहां दूसरे लॉन्च पैड पर ले जाया गया है। बाद में एक सोशल मीडिया पोस्ट में, इसरो ने कहा, ‘‘उल्टी गिनती शुरू!! अंतिम तैयारियां पूरी हो गई हैं और एलवीएम3-एम5 (मिशन) के लिए उल्टी गिनती आधिकारिक तौर पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में शुरू हो गई है।’’ 

उधर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल आज यानी रविवार, 2 नवंबर को खेला जाने वाला है। खिताबी मुकाबला दोनों टीमों के बीच नवी मुंबई के डी.वाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा, जबकि इसका टॉस 2:30 पर होगा। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम अपना पहला वर्ल्ड कप उठाना चाहेगी। तो वहीं दक्षिण अफ्रीका भी इसी उम्मीद में उतरेगी। 

इधर देश के स्कूलों में टीन की छत (एस्बेस्टस) से होने वाले वायु प्रदूषण और बच्चों की सेहत को बचाने के लिए राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने इन्हें हटाने का ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। न्यायिक सदस्य अरुण कुमार त्यागी और विशेषज्ञ सदस्य डॉ. अफरोज अहमद की पीठ ने स्कूलों की छतों में इस्तेमाल होने वाली जहरीली एस्बेस्टस शीट्स को पूरी तरह हटाने का आदेश दिया। ये शीट्स फेफड़ों, खासकर बच्चों के लिए खतरनाक बीमारियां पैदा कर सकती हैं। एनजीटी ने देशभर के सरकारी और निजी स्कूलों को एक साल के अंदर इन्हें हटाकर सुरक्षित विकल्प लगाने को कहा है। एनजीटी ने आदेश में कहा है कि यदि छत की शीट अच्छी स्थिति में है, तो उसे हटाने की जरूरत नहीं, लेकिन उस पर पेंट या सुरक्षात्मक कोटिंग लगाई जानी चाहिए। अगर शीट खराब हो चुकी है, तो उसे तुरंत गीला करके और विशेषज्ञों की मदद से हटाया जाए, ताकि हवा में हानिकारक रेशे न फैलें।

उधर न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने रविवार को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इसी के साथ लंबे समय से उनके भविष्य को लेकर चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है। हालांकि, विलियमसन ने साफ किया है कि वह न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट और वनडे प्रारूप में खेलना जारी रखेंगे। विलियमसन ने 2011 में न्यूजीलैंड के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया था और अब तक 93 मैचों में 2575 रन बनाए हैं, जिसमें 18 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 95 रन रहा है। वह न्यूजीलैंड के लिए इस प्रारूप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से 75 टी20 मैचों में कप्तानी भी की और टीम को 2016 व 2022 में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल और 2021 में फाइनल तक पहुंचाया।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय दौरे पर आज उत्तराखंड पहुंचेंगी। वह कल तीन नवंबर को विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ नवंबर को सैन्य धाम का लोकार्पण करेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को वायु सेना के विशेष विमान से सुबह करीब सवा दस बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगी। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति सेना के हेलिकॉप्टर से हरिद्वार जाएंगी। 

इधर उत्तराखण्ड में इगास पर्व धूमधाम से मनाया गया। देहरादून में मुख्यमंत्री शिविर कार्यालय में आयोजित इगास महोत्सव में सीएम धामी परिवार संग शामिल हुए। राज्यपाल सहित तमाम बड़े नेता भी महोत्सव में पहुंचे। इस दौरान लोकगायक सौरभ मैठाणी के गीतों पर हर कोई झूम उठा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ईगास पर्व हमारी सांस्कृतिक अस्मिता, लोक आस्था व सामूहिक भावना का प्रतीक है। इस पर्व पर लोक संस्कृति के संरक्षण का संकल्प लेते हैं। रविवार को देर शाम सीएम आवास में ईगास पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

उधर सरोवर नगरी नैनीताल में शनिवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, यहां नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर दोगांव में पर्यटकों का टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में रोहतक (हरियाणा) निवासी चालक सोनू कुमार और बदरपुर दिल्ली निवासी पर्यटक गौरव बंसल की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू किया। 108 समेत अन्य एंबुलेंस से घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

इधर रुद्रपुर में शिक्षिका सुषमा पंत को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में उधम सिंह नगर की रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने सोसाइटी के अध्यक्ष की तहरीर पर केयरटेकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 28 अक्टूबर को शिक्षिका का जला हुआ शव घर से बरामद हुआ था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी शिक्षिका की मौत जलने के कारण पेट फटने से होना पाया गया था। दरअसल, कौशल्या इंक्लेव फेस 2 के सोसाइटी अध्यक्ष सुरेंद्र पाल द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मृतका शिक्षिका सुषमा पंत 7 से 8 वर्षों से यूपी निवासी अजय मिश्रा नाम के व्यक्ति के साथ कॉलोनी में अपने मकान में रहती थी। अजय मिश्रा दक्ष चौराहे पर होटल संचालित करता है। मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी महिला किच्छा स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षिका थी और कुछ समय से शारीरिक और मानसिक रूप से बीमार चल रही थी। 28 अक्टूबर की दोपहर को उसका शव घर से जला हुआ बरामद हुआ था।