Awaaz24x7-government

Good Morning India: आवारा कुत्तों पर 'सुप्रीम' फैसला आज! ऑनलाइन गेमिंग बिल से खत्म हो जाएगा करोड़ों का सट्टा और बेटिंग! उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी में यमुना में बनी झील, पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट, जानें आज क्या रहेगा खास?

Good Morning India: 'Supreme' decision on stray dogs today! Online gaming bill will end betting and gambling worth crores! Lake formed in Yamuna in Uttarkashi, Uttarakhand, police and administrative

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों पर आज फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट। वहीं हरियाणा की विधानसभा में मानसूत्र सत्र आज से शुरू होगा। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के गया में करोड़ों की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। 

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी किए गए आदेश पर रोक लगाने की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज यानी शुक्रवार को फैसला जारी करेगा। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति संदीप मेहता और न्यायमूर्ति एनवी अंजारिया की तीन-न्यायाधीशों की पीठ शुक्रवार को उन याचिकाओं पर फैसला सुनाएगी, जिनमें दिल्ली में आवारा कुत्तों को आश्रय गृहों में स्थानांतरित करने के संबंध में दो-न्यायाधीशों की पीठ द्वारा दिए गए पूर्व निर्देशों पर रोक लगाने की मांग की गई है। 

इधर इस बार का संसद का मानसून सत्र हंगामेदार रहा। जिस लोकसभा में 120 घंटे की चर्चा होनी थी, वहां सिर्फ 37 घंटे ही चर्चा हो सकी। बाकी के 83 घंटे यूं ही बर्बाद हो गए। वहीं, अगर राज्यसभा की बात करें तो यहां केवल 47 घंटे ही काम हो पाया। बाकी के 73 घंटे ऐसे ही बर्बाद हो गए। लोकसभा में 31 तो वहीं राज्यसभा में 38 फीसदी ही काम हो पाया। 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में आतंकवाद, ऑपरेशन सिंदूर और अंतरिक्ष कार्यक्रम जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। लोकसभा में 12 विधेयक और राज्यसभा में 14 विधेयक पास हुए। वहीं, दोनों सदनों से कुल मिलाकर 15 विधेयक पास हुए।

उधर प्रमुख एनआरआई उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल का बृहस्पतिवार शाम (स्थानीय समयानुसार) लंदन में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, वह 94 साल के थे। हाल ही में बीमार पड़ने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में अंतिम सांस ली। ब्रिटेन स्थित कैपारो ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के संस्थापक पॉल का जन्म पंजाब के जालंधर में हुआ था। 1960 के दशक में वह अपनी छोटी बेटी अंबिका के कैंसर के इलाज के लिए ब्रिटेन गए थे। लेकिन बेटी की चार साल की उम्र में मृत्यु हो गई, जिसके बाद पॉल ने एक धर्मार्थ ट्रस्ट के रूप में अंबिका पॉल फाउंडेशन की स्थापना की। इस संस्था ने शिक्षा और स्वास्थ्य पहलों के माध्यम से दुनिया भर के बच्चों और युवाओं के कल्याण के लिए लाखों डॉलर का दान किया।  

इधर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) के अध्यक्ष अजय राय ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हाल में हुए हमले का हवाला देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पार्टी नेता राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाए जाने का आग्रह किया है। शाह को लिखे पत्र में अजय राय ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को नागरिकों के लिए सुलभ रहना चाहिए, लेकिन उनकी सुरक्षा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। राय ने कहा कि हमारे नेता और लोकसभा में माननीय विपक्ष के नेता राहुल गांधी की व्यक्तिगत सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। गांधी कांग्रेस और भारतीय राजनीति के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। पिछले वर्षों में उन्होंने जनता से सीधा संवाद स्थापित करने वाले कई कार्यक्रमों का नेतृत्व किया है, जिनमें भारत जोड़ो यात्रा और लोकसभा चुनाव अभियान आदि प्रमुख हैं।

उधर अहमदाबाद के खोखरा-मणीनगर पूर्व इलाके में स्थित सेवेंथ डे स्कूल में दसवीं कक्षा के छात्र की पेपर कटर से हत्या के मामले की जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई है। स्कूल में नौ हजार के करीब छात्र-छात्राएं हैं। वहीं, आरोपित छात्र की एक अन्य छात्र से हुई चैट सामने आई है। इसमें वह अपराध को अंजाम देने की बात को स्वीकारते नजर आ रहा है। उसे अपने इस जघन्य कृत्य पर कोई पछतावा नहीं है। 

इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी अपने मित्र, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। उन्होंने बताया कि उन्होंने यूक्रेन और पश्चिम एशिया में संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा कि अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। यूक्रेन और पश्चिम एशिया में संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। 

उधर राज्यसभा ने विपक्ष के हंगामे के बीच online Gaming Bill 2025, को वॉइस वोट से पास कर दिया। इस बिल का मकसद भारत में तेजी से फैल रहे ऑनलाइन गेमिंग और गैंबलिंग बिजनेस को कंट्रोल करना है। हालांकि, बड़ा सवाल ये है कि क्या ये कानून सचमुच यूजर्स के लिए यूज को सेफ बनाएगा या फिर ये एक उभरती हुई गेमिंग इंडस्ट्री की रीढ़ तोड़ देगा। भारत का ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है और 2025 के आखिर तक इसके 3.8 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान था। इसमें सबसे बड़ा हिस्सा रियल-मनी गेम्स जैसे-फैंटेसी स्पोर्ट्स, पोकर, रम्मी, ऑनलाइन लॉटरी जैसी सेवाओं का रहा है। हालांकि कानून का मकसद यूजर्स को गैंबलिंग और लत से बचाना है।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तरकाशी में एक बार फिर कुदरत का कहर बरपा है। पहले धराली और अब स्यानाचट्टी। यहां कुपड़ा खड्ड में मलबा और बड़े पत्थर आने से यमुना नदी में बनी झील का जलस्तर फिर से बढ़ गया। स्यानाचट्टी में घरों और होटलों में पानी घुस गया, जिससे दहशत फैल गई। हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने स्यानाचट्टी, कुथनौर और खरादी के सभी भवनों और होटलों को खाली करवा दिया। करीब 300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। खतरे को भांपते हुए कुथनौर और खरादी के लोग अपने मूल गांवों स्यालना, पुजारगांव, पाली और भंसाड़ी में शिफ्ट हो गए हैं।

इधर ऊर्जा भवन देहरादून कूच करने के लिए जा रहे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं को बहादरबाद टोल प्लाजा पर रोकने पर हंगामा हो गया। आगे जाने की जिद पर अड़े किसानों की पुलिस से झड़प हो गई। आरोप है किसानों ने ट्रैक्टर से बैरिकेड्स तोड़ दिए। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। कई घंटों तक हंगामा चलता रहा। गुस्साए किसान मौके पर ही धरने पर बैठ गए। वहीं, भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता टिकैत ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पुलिस पर किसानों पर लाठियां बरसाने का आरोप लगाते हुए सवाल उठाए हैं। 

उधर वार्षिक रख-रखाव के चलते सिद्धपीठ सुरकंडा देवी रोपवे का संचालन 23 अगस्त  से 26 दिनों तक बंद रहेगा। जिसके चलते इस अवधि में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुरकंडा देवी के दर्शन के लिए डेढ़ किमी खड़ी चढ़ाई चढ़नी पड़ेगी। जानकारी देते हुए रोपवे सेवा के प्रबंधक सीबी सिंह और समन्वयक नरेश बिजल्वाण ने बताया कि 23 अगस्त शनिवार से अगले माह 17 सितंबर तक रोपवे का वार्षिक चेकिंग और निरीक्षण किया जाना है। जिसके चलते इस अवधि में रोपवे सेवा पूरी तरह बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि वार्षिक चेकिंग के दौरान टॉवर, केबिन की मरम्मत, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल कार्य कराए जाएंगे।

इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से भेंट की। इस दौरान डॉ. मांडविया ने उत्तराखंड में खुल सुविधाओं के विस्तार करने का आश्वासन दिया। भेंट के दौरान उन्होंने राज्य में खेलों के व्यापक विकास, उच्चस्तरीय खेल अवस्थापना के निर्माण तथा खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की और केंद्र सरकार से सहयोग का अनुरोध किया। सीएम ने केंद्रीय मंत्री से जिला अल्मोड़ा के डीनापानी में उच्च स्तरीय खेल सुविधा की स्थापना, देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में आईस स्केटिंग रिंग का संचालन, जिला नई टिहरी में साहसिक प्रशिक्षण केंद्र का उच्चीकरण, चंपावत के महिला स्पोर्ट्स कॉलेज में इंडोर आर्टिफिशियल रॉक क्लाइम्बिंग की सुविधा और राज्य के 95 विकासखंडों में बहुउद्देशीय क्रीड़ाहॉल के निर्माण के प्रस्ताव स्वीकृत किए जाने का अनुरोध किया।

उधर उत्तराखंड एसटीएफ ने ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाएं बनाने और बेचने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में गिरोह के सरगना सहित कुल छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी प्रिंटिंग प्रेस के मालिक विजय कुमार पांडेय की हुई है, जिसे हिमाचल प्रदेश के बद्दी से पकड़ा गया। वह नकली दवाओं की पैकेजिंग के लिए सामग्री (एल्यूमीनियम फॉयल पर रैपर और क्यूआर कोड) तैयार करता था।