Awaaz24x7-government

Good Morning India: उत्तराखण्ड के चमोली में बादल फटने की खबर, मचा हाहाकार! ऑनलाइन गेमिंग विधेयक और आयकर अधिनियम को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी, भारत में इसी साल अपना पहला आफिस खोलेगा OpenAI! देवभूमि में बारिश का बड़ा अलर्ट, पढ़ें अब तक की प्रमुख खबरें

Good Morning India: News of cloudburst in Chamoli, Uttarakhand, chaos ensued! President approves Online Gaming Bill and Income Tax Act, OpenAI will open its first office in India this year! Big rain

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। राउज एवेन्यू कोर्ट में पूर्व AAP विधायक नरेश बालियान के खिलाफ आरोपों पर आज सुनवाई होगी। इधर उत्तराखण्ड में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, उत्तराखण्ड में मौसम के तल्ख तेवरों ने हर किसी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है, इस बीच शुक्रवार को आधी रात के बाद चमोली जिले के थराली कस्बे में बादल फटने से एसडीएम आवास और तहसील परिसर के साथ ही कई घरों में मलबा घुस गया। एक युवती के भी मलबे में दबे होने की सूचना है। तहसील मुख्यालय थराली बाज़ार केदारबगढ़, राडिबगढ़, चेपड़ों में भारी नुकसान बताया जा रहा है। पुलिस-प्रशासन की टीम बचाव एवं राहत कार्यों में जुटी है। मलबे में दबने से कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद जिला प्रशासन ने थराली तहसील के 12वीं तक के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया है। जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब एक बजे थराली कस्बे में भारी वर्षा के बीच बादल फटा। इससे तेज प्रवाह के साथ आया पानी और मलबा कस्बे के कई आवासीय भवनों में घुस गया। सड़कें तालाब बन गईं। एसडीएम थराली के आवास और तहसील परिसर में भी मलबा भर गया।

इधर ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन विधेयक, 2025 और आयकर अधिनियम, 2025 शुक्रवार (22 अगस्त) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी मिलने के बाद आधिकारिक रूप से कानून बन गया है। संसद ने इस सप्ताह की शुरुआत में इस विधेयक को मंजूरी दे दी थी, जिसे लोकसभा ने बुधवार (20 अगस्त) को और राज्यसभा ने गुरुवार (21 अगस्त) को अपनी मंजूरी दे दी। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, जिन्होंने इस विधेयक का संचालन किया, ने इसे एक "संतुलित दृष्टिकोण" बताया जो ई-स्पोर्ट्स और ऑनलाइन सोशल गेम्स को प्रोत्साहित करता है और साथ ही धन-आधारित हानिकारक गेमिंग प्रथाओं पर रोक लगाता है। 

उधर पंजाब के होशियारपुर से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां होशियारपुर-जालंधर मार्ग पर स्थित गांव मंडियाला के पास शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे किसी वाहन की टक्कर से एलपीजी से भरा टैंकर पलट गया। इससे टैंकर में भरी गैस से पूरा गांव आग के गोले में तब्दील हो गया। दो लोगों की मौत हो गई और लगभग 100 लोग झुलस गए। घटना स्थल से महज 500 मीटर की दूरी पर गैस प्लांट है। गनीमत रही कि गैस का रिसाव वहां तक नहीं पहुंचा। इधर गांव के लोग कुछ समझ पाते देखते ही देखते गैंस टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा। जैसे ही गैस ने पूरे गांव को अपनी चपेट में लिया तो किसी घर की जल रही आग से पूरा गांव आग के गोले में तब्दील हो गया। एहतियात के तौर पर होशियारपुर जालंधर नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है। झुलसे लोगों को सरकारी अस्पताल लाया जा रहा है।

इधर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच भारत और चीन के संबंधों में सुधार होते दिखाई दे रहे हैं। इस बीच अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान और चीन का दौरा करने जा रहे हैं। ध्यान देने वाली बात है कि पीएम मोदी साल 2020 में गलवान में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद पहली बार चीन की यात्रा पर जा रहे हैं। अब भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की ओर से पीएम मोदी के जापान और चीन यात्रा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। पीएम मोदी 29 अगस्त से 1 सितंबर तक जापान और चीन की यात्रा करेंगे।

उधर यूपी के बहराइच जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां जन्माष्टमी की मूर्ति विसर्जन के दौरान हाईटेंशन विद्युत तार से करंट उतर गया। इस हादसे में आठ बच्चों सहित 11 लोग झुलस गये। प्रशासनिक एवं पुलिस सूत्रों ने इस घटना के बारे में जानकारी दी। फिलहाल सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है। दरअसल, नवाबगंज थाने के प्रभारी रमाशंकर यादव ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के निम्निहारा गांव में जन्माष्टमी के दिन ग्रामीणों ने भगवान राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापित की थी। ग्रामीण व बच्चे ट्रैक्टर-ट्राली पर मूर्ति रखकर विसर्जन हेतु जुलूस के साथ जा रहे थे। जुलूस के साथ चल रहे एक बच्चे के हाथ में झंडा था, जिसे वह लहरा रहा था। इस दौरान झंडे का ऊपरी हिस्सा सड़क किनारे गुजर रही हाई टेंशन विद्युत तार से छू गया। परिणामस्वरूप झंडे व ट्रैक्टर-ट्रॉली में करंट उतर गया। 

इधर ओपनएआई ने शुक्रवार को कहा कि वह इस साल के अंत में नई दिल्ली में अपना पहला दफ्तर खोलेगा। वहीं, ओपनएआई के संस्थापक सैम ऑल्टमैन अगले महीने भारत आएंगे। ऑल्टमैन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारत में एआई को अपनाना अद्भुत रहा है। कंपनी यहां और अधिक निवेश करने के लिए उत्साहित है। ऑल्टमैन का यह पोस्ट कंपनी की दफ्तर खोलने की घोषणा के कुछ ही घंटों के भीतर आया है। चैटजीपीटी के लिए भारत अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है, और इस बाजार में उसके एआई टूल्स की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है। 

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तरकाशी के स्यानाचट्टी में झील बनने के कारण यमुनोत्री हाईवे पर बने पुल के डूबने के कारण गीठ पट्टी के 12 गांव की करीब आठ हजार की जनसंख्या अलग-थलग पड़ गई है। यमुनोत्री धाम का भी तहसील और जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। इस कारण इन गांवों के लोगों को रसद सहित स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्याना चट्टी में यमुना नदी पर बनी झील के कारण मोटर पुल और कुछ सड़क का हिस्सा जलमग्न होने से क्षेत्र की आवाजाही बंद हो गई।

इधर पौड़ी जिले में गुलदार के हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच सतपुली क्षेत्र में गुलदार द्वारा एक बच्चे को झोपड़ी से उठा ले जाने की घटना घटी है। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत सतपुली में शुक्रवार देर शाम लगभग 8 बजे के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर सड़क चौड़ीकरण के कार्य में लगे नेपाली मूल के मजदूर परिवार का 3 वर्षीय मासूम पर गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार अचानक झोपड़ी के पास आ धमका और बच्चे को उठा ले गया। घटना के बाद मासूम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां बार-बार अपने बच्चे को पुकारते हुए बेहोश हो रही है। वहीं पिता रमेश सदमे में हैं।

उधर हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने ही सगे बेटे को मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया, जिसके बाद पुलिस आरोपी पिता की तलाश में जुट गई। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को पिरान कलियर थाना क्षेत्र के रांघढ़वाला गांव निवासी घसीटा नामक व्यक्ति का अपने ही 35 वर्षीय बेटे सन्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद पिता-पुत्र में बात इतनी बढ़ गई कि दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। वहीं दोनों के बीच हुई हाथापाई के दौरान पिता ने किसी नुकीले हथियार से अपने बेटे के सीने पर कई वार कर दिए। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।

इधर मौसम विभाग ने एक बार फिर से 22 से 25 अगस्त तक उत्तराखंड में हल्की से मध्यम वर्षा/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। 23 अगस्त के लिए कुछ जिलों में बारिश का रेड अलर्ट और कुछ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।