Good Morning India: यूपी में बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौके पर ही मौत! यहां सुअर की किडनी को इंसान के शरीर में ट्रांसप्लांट करने के लिए शुरू हुआ क्लीनिकल ट्रायल! उत्तराखण्ड में बारिश और बर्फबारी के आसार, आज कैंची धाम जाएंगी राष्ट्रपति मुर्मू! गूगल ने यूजर्स को दी बड़ी चेतावनी, जानें क्यों?
नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। राहुल गांधी आज बिहार के पूर्णिया और बहादुरगंज में रैलियां करेंगे। वहीं SIR पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, दुनिया की मेडिकल साइंस इतना आगे बढ़ गई है कि अब इंसान की जिंदगी बचाने के लिए सुअर की किडनी काम आ सकती है। दरअसल न्यूयॉर्क में सुअर की किडनी को इंसान के शरीर में ट्रांसप्लांट करने के लिए क्लीनिकल ट्रायल शुरू किया गया है। कुछ लोगों के शरीर में सुअर की किडनी लगाई भी गई है लेकिन एक निश्चित समय के बाद किडनी रोगियों को फिर से डायलिसिस पर आना पड़ा है। ऐसे में अब ये देखने के लिए पहला क्लीनिकल परीक्षण चल रहा है कि क्या सुअर की किडनी वाकई लोगों में ट्रांसप्लांट करके इंसान के जीवन को बचाया जा सकता है। जीन-संपादित सुअर की किडनी बनाने वाली कंपनी, United Therapeutics ने सोमवार को घोषणा की कि अध्ययन का शुरुआती ट्रांसप्लांट एनवाईयू लैंगोन हेल्थ में सफलतापूर्वक किया गया। यह पशु से मानव शरीर में ट्रांसप्लांटेशन की खोज में नवीनतम कदम है।
इधर तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक कॉलेज छात्रा के साथ हुए गैंग रेप मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार तड़के तीन आरोपियों को 'हाफ एनकाउंटर' के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान थवसी, कार्तिक और कालीस्वरन के रूप में हुई है, जिन्हें पैर में गोली लगने के बाद कोयंबटूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गैंग रेप की जघन्य घटना के बाद पुलिस ने जांच के लिए 7 विशेष टीमों का गठन किया था। पीड़िता के पुरुष दोस्त की कार जहां से पीड़िता को किडनैप किया गया वहां से कुछ दूरी पर एक बाइक मिली थी, इसी बाइक से आरोपी वहां आए थे। इस बाइक और CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान की।
उधर बीकानेर जम्मु-तवी साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में सेना के एक जवान की हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन में चादर मांगने को लेकर जवान का अटेंडेंट से विवाद हुआ था। इसी के बाद जवान की हत्या कर दी गई। सेना के जवान की हत्या करने वाले शख्स की पहचान जुबेर मेमन नामक शख्स के रूप में की गई है। राजस्थान की बीकानेर रेलवे पुलिस ने इस घटना के आरोपी जुबेर मेमन को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, मृतक सेना का जवान फिरोजपुर कैंट से बीकानेर-जम्मुतवी साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में बैठा था। वह गुजरात के साबरमती का रहने वाला था। वह फ़िरोजपुर से अपने घर जा रहा था। हालांकि, ट्रेन में चादर मांगने पर हुए विवाद के बाद अटेंडेंट जुबेर मेमन ने सेना के जवान को चाकू से मारा।इसके बाद जवान की मौत हो गई। ये पूरी वारदात रविवार रात की बताई जा रही है।
इधर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में अब सबसे बड़ी पार्टनरशिप की घोषणा हो गई है। ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन के साथ 38 अरब डॉलर (करीब 3.37 लाख करोड़ रुपये) की ऐतिहासिक डील साइन की है। इस सात साल की साझेदारी के तहत OpenAI अब अमेजन वेब सर्विसेस (AWS) के क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर अपने AI मॉडल्स को ट्रेन और रन करेगा। यह डील OpenAI के लिए एक नई तकनीकी छलांग साबित हो सकती है, क्योंकि अब उसे हजारों Nvidia प्रोसेसर की शक्ति मिलने जा रही है। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने इस करार को AI के अगले युग की शुरुआत बताया है। उनका कहना है कि फ्रंटियर AI को स्केल करने के लिए विशाल और भरोसेमंद कंप्यूटिंग की जरूरत है।
उधर गूगल ने एंड्रॉइड और आईफोन दोनों तरह के यूजर्स को एक बड़ी वॉर्निंग दी है और इसमें बताया है कि वैश्विक तौर पर लाखों स्कैम मैसेज सर्कुलेट हो रहे हैं। गूगल ने चेतावनी दी है कि ऐसे मैसेज आएं तो इन्हें तुरंत डिलीट करें वर्ना आपका बैंक अकाउंट खाली होते देर नहीं लगेगी। गूगल ने यूजर्स को ताकीद की है कि इस तरह के स्पैम मैसेज आएं तो तुरंत उन्हें डिलीट कर दें- खासतौर पर चीन के साइबर क्रिमिनल्स की तरफ से आ रहे ये मैसेज इस प्रकार हो सकते हैं- आपका टोल बिना पेमेंट के कट गया है।, आपके पैकेज की डिलीवरी नहीं हो पाई है।, कस्टम डिपार्टमेंट में आपका पैकेज अटका हुआ है जिसको क्लेम करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।, अपना रिफंड क्लेम करने के लिए यहां तुरंत क्लिक करें।
इधर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से सड़क हादसे की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार में सवार 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दो लोग इस घटना में घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए रेफर किया गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रक और अर्टिगा कार में आमने-सामने में भीषण टक्कर हुई। यही कारण है कि 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।जानकारी के मुताबिक, हादसे की ये पूरी घटना यूपी के बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र के कुतलूपुर कल्याणी नदी पुल से सामने आया है। हादसे का शिकार हुई अर्टिगा कार बाराबंकी की ओर से फतेहपुर की तरफ जा रही थी। तभी एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और कार चालक श्रीकांत शुक्ला समेत 6 लोगों की मौके पर मौत ही मौत हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में शीतलहर तो मैदानी इलाकों में छाने वाला कोहरा ठंड बढ़ाएगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मंगलवार को पर्वतीय जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई है। केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार चार नवंबर को देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि पर्वतीय जिलों में 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है।
इधर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार सुबह कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन करेंगी। राष्ट्रपति के कार्यक्रम और सुरक्षा दृष्टि के तहत कैंची धाम मंदिर समिति की ओर से मंगलवार की सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक कैंची धाम में श्रद्धालओं की आवाजाही बंद रखी गई है। उसके बाद राष्ट्रपति नैनीताल में कुमाऊं विवि के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी और 18 मेधावियों को मेडल प्रदान करेंगी। इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राजभवन की 125वीं वर्षगांठ पर राजभवन के वर्चुअल टूर का लोकार्पण किया। कहा कि इसके माध्यम से लोग ऐतिहासिक राजभवन के डिजिटल भ्रमण का अनुभव कर सकेंगे। यह दर्शकों को इस भवन की स्थापत्य कला, प्राकृतिक सौंदर्य तथा ऐतिहासिक महत्व से रूबरू कराएगा। इस वर्चुअल टूर को राजभवन की वेबसाइट governoruk.gov.in पर भी देखा जा सकेगा।
उधर प्रदेश के पशुपालकों के लिए राहत की खबर है, उत्तराखंड को देश के उन नौ राज्यों में शामिल किया गया है, जो 2030 तक खुरपका-मुहपका मुक्त होगा। पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ़ उदय शंकर के मुताबिक प्रदेश में 32 लाख से अधिक पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। विभाग की ओर से इसके लिए अभियान चलाया गया है। पशुपालन विभाग के निदेशक के मुताबिक पशुओं में खुरपका-मुहपका गंभीर रोग है। इसमें पशुओं को तेज बुखार, मुंह में अत्यधिक लार आने के साथ ही मुंह और पैरों में छाले पड़ जाते हैं। जिन राज्यों में पशुओं में यह रोग पाया जाता है, उन राज्यों से विदेशों में दूध, मक्खन, पनीर आदि का निर्यात नहीं हो पाता। टीकाकरण के सातवें चरण के अभियान के तहत 17 नवंबर तक पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। जिसमें बड़े पशुओं में 19 लाख और छोटे पशुओं में 13 लाख 16 हजार पशुओं को टीका लगाया जाएगा।
इधर केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि देश के अंदर और बाहर कई ताकतें देश को बरबाद करना चाहती हैं। आजादी के नाम पर कश्मीर और नार्थ ईस्ट को अलग करने की साजिश की जा रही है। देश विरोधी ताकतें नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश की तरह जनविद्रोह खड़ा करना चाहती है, लेकिन हमारे देश की संस्कृति और संविधान दुनिया से अलग है। इसलिए भारत हमेशा अखंड रहेगा। केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने उक्त बात लेखक गांव थानो में तीन दिवसीय स्पर्श हिमालय महोत्सव के शुभारंभ के दौरान कही। उन्होंने कहा, हर बिंदू पर चर्चा के बाद करीब 2 वर्ष 11 माह में भारत का संविधान बना है। सोवियत संघ सहित कई देश टूट गए, लेकिन भारत मजबूती से खड़ा है। उन्होंने भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा का अनावरण भी किया। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि में 50 हजार वनस्पतियों का पूरा ब्योरा पुस्तक में दिया गया है।