Good Morning India: नए साल पर दुनियाभर में छाया उल्लास! भारत में खुशियों की आतिशबाजी और प्रार्थना,नए साल की पहली सुबह राहत भरी खबर, सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर,तो उत्तराखंड निकाय चुनाव-बिना वोट पड़े ही जीत गई बीजेपी, कुछ और न्यूज हैडलाइन्स,बड़ी खबरों व जानकारियों के लिए अभी लिंक क्लिक करें...

Good Morning India: Joy spread across the world on New Year! Fireworks and prayers of happiness in India, relief news on the first morning of the new year, LPG cylinder became cheaper, Uttarakhand ci

Good Morning,नमस्कार,शुभ-प्रभात दोस्तो! साथ ही आप सभी को नववर्ष की बहुत-बहुत बधाई और अनेकों शुभकामनाएं। नए साल की पहली नई सुबह के साथ आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आपके साथ मैं हूँ तपस विश्वास। आईए नजर डालते हैं कुछ प्रमुख हैड्लाइन्स और खबरों पर......

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

उत्तराखंड निकाय चुनाव: बिना वोट पड़े ही इस सीट को जीत गई बीजेपी 

उत्तराखंड में साल 2025 में निकाय चुनाव होने हैं। इसके लिए प्रशासन की तैयारियां जारी हैं। इस बीच ऊधम सिंह नगर से बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी के लिए भी खास है,क्योंकि यहां की नगर पंचायत दिनेशपुर से पार्टी की प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत गई हैं। अध्यक्ष बनने की औपचारिक घोषणा बाद में की जाएगी।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

नए साल की पहली सुबह राहत भरी खबर, सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर

नए साल की पहली सुबह एलपीजी ग्राहकों को लिए राहत भरा लेकर आया है। एलपीजी सिलेंडर आज से 14.50 रुपये सस्ता हो गया है। सिलेंडर के रेट में यह कमी दिल्ली से पटना या यूं कहें पूरे देश में हुआ है। एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में यह राहत केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में मिली है। घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

नए साल पर दुनियाभर में छाया उल्लास! भारत में खुशियों की आतिशबाजी और प्रार्थना

भारत समेत पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूब गई। नए सपने और नई उम्मीदें लेकर साल 2025 सबसे पहले किरिबाती गणराज्य के क्रिसमस आइलैंड पहुंचा। प्रशांत महासागर में स्थित इस द्वीप में भारतीय समयानुसार 31 दिसंबर की शाम साढ़े 3 बजे ही नए साल का जश्न शुरू हो गया। इसी क्रम में समोआ और टोंगा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी, म्यांमार, जापान और इंडोनेशिया जैसे देशों में भी नव वर्ष ने भारत से पहले दस्तक दी। अलग-अलग टाइम जोन के कारण 41 देश ऐसे हैं, जो भारत से पहले नव वर्ष का स्वागत करते हैं। भारत समेत दुनियाभर में स्थानीय संस्कृतियों और परंपराओं के साथ नए साल का स्वागत किया जा रहा है।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

कड़ाके की ठंड के साथ नए साल का आगाज,कश्मीर-हिमाचल और उत्तराखंड में सर्दी का सितम जारी,यूपी-बिहार में चलेगी शीतलहर

नए साल पर ठंड जमकर लोगों को कंपकंपाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, झारखंड समेत यूपी, बिहार और हरियाणा में शीतलहर के साथ कोहरा पड़ेगा। वहीं, पंजाब और हिमाचल में तो बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। नए साल के एक दिन पहले धूप न के बराबर निकली पूरे दिन बादल ही छाए रहे। अगले दो दिन दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोल्ड वेव चलेगी। वहीं, कोहरा भी पड़ेगा।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

रेल यात्रीगण कृपया ध्यान दें,आज से नई समय सारिणी से चलेंगी ट्रेन, कई के बदले नंबर,ठहराव में भी बदलाव

ट्रेनों की नई समय सारिणी बुधवार से प्रभावी हो जाएगी। रेलवे ने इसे मंगलवार को देर शाम जारी कर दिया है। नई व्यवस्था में दो हजार 875 यात्री ट्रेनों के नंबर बदल दिए गए हैं। इनमें एक्सप्रेस एवं पैसेंजर दोनों तरह की ट्रेनें हैं। इसी तरह कई ट्रेनों के स्टेशन से चलने और गंतव्य तक पहुंचने के समय में भी परिवर्तन किया गया है।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

नए साल के मौके पर देश में लागू हो रहे ये बदलाव,आज से बदलेंगे एफडी के नियम,महंगा होगा कार खरीदना

नए साल की शुरुआत के साथ आम लोगों को प्रभावित करने वाले कई नियमों में भी बदलाव होने जा रहा है। सभी प्रमुख कार कंपनियों के वाहन जहां महंगे हो जाएंगे वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट से जुड़े नियमों में परिवर्तन होगा। नया साल किसानों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है, क्योंकि अब उन्हें पहले से ज्यादा कर्ज मिल सकेगा। फीचर या बेसिक फोन प्रयोग करने वाले अपने अकाउंट से अब ज्यादा पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

नववर्ष के मौके पर धार्मिक स्थलों पर उमड़े श्रद्धालु, हिमाचल-उत्तराखंड में पर्यटकों का उत्साह चरम पर

नववर्ष के मौके पर मां वैष्णो देवी का आर्शीवाद लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु कटड़ा पहुंचे हैं। चारों तरफ मां के जयकारे गूंज रहे हैं। दर्शन ड्योढ़ी पर एक किलोमीटर लंबी तो भवन पर डेढ़ किलोमीटर लंबी श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। मंगलवार रात दस बजे तक 41,445 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हो चुके थे।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

मां वैष्णो देवी कटड़ा में बंद-हड़ताल समाप्त, प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद बनी सहमति; रोका गया रोपवे का निर्माण

आखिरकार प्रशासन की ओर से लिखित आश्वासन मिलने के बाद कटड़ा में पिछले सात दिन से जारी बंद व हड़ताल मंगलवार देर रात को समाप्त हो गई। इसकी घोषणा कटड़ा पहुंचे जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर (मंडलायुक्त) और संघर्ष समिति के सदस्यों ने की। दोनों के बीच लगभग ढाई घंटे चली बैठक में हिरासत में लिए गए समिति के सभी 18 सदस्यों को बिना शर्त रिहा करने, यात्रा मार्ग पर रोपवे परियोजना को लेकर समिति के सदस्यों व अन्य लोगों के साथ समग्र बात होने तक इसका निर्माण बंद रखने पर सहमति बनी।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

भारत समेत पूरी दुनिया में नए साल का धमाकेदार आगाज,मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

देश के साथ विश्व भर में नए साल 2025 का शानदार आगाज हो चुका है। नए साल के स्वागत के बाद लोग एक दूसरे को बधाईयां दे रहे हैं। नए साल के स्वागत के लिए विभिन्न शहरों में कई आयोजन किए गए। जहां पर एक दिन पहले से ही लोगों का जमावड़ा शुरु हो गया था। नए साल के जश्न में कोई दिक्कत ना हो इसको देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। शहरों में देर रात तक रौनक देखने मिली। मेट्रो शहरों में नए साल को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

गंगासागर तीर्थ आसान करने में जुटी बंगाल सरकार,परिवहन की विशेष व्यवस्था पर भी दिया जा रहा जोर

सदियों पुरानी कहावत है-सब तीरथ बार-बार, गंगासागर एक बार।' इसका कारण वहां की दुर्गम यात्रा है। गंगासागर चारों तरफ से पानी से घिरा द्वीप है, जहां पहुंचने के लिए विशाल मूड़ी गंगा नदी पार करनी पड़ती है। इसके लिए स्टीमर एकमात्र साधन है। मूड़ी गंगा में प्रचुर गाद जमा होने के कारण भाटा के समय जलस्तर काफी घट जाता है, जिससे स्टीमर का परिचालन घंटों बंद करना पड़ता है।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

उत्तर प्रदेश में 81 आईपीएस अधिकारियों को मिला नए साल का गिफ्ट, प्रमोशन की लिस्ट में तीन आईजी का नाम

नए वर्ष की पूर्व संध्या पर 81 आईपीएस अधिकारियों का पदोन्नति आदेश जारी कर दिया गया। विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में 21 दिसंबर को पदोन्नति प्रदान किए जाने की सहमति दी गई थी। तीन आईजी लक्ष्मी सिंह, प्रशांत कुमार (द्वितीय) व नीलाब्जा चौधरी को एडीजी के पद पर प्रोन्नति मिली है। 2007 बैच के नौ आईपीएस अधिकारियों काे डीआईजी से आईजी के पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई है, जबकि 2011 बैच के 25 आईपीएस अधिकारी एसपी से डीआईजी बन गए हैं। 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी धर्मवीर सिंह को भी डीआईजी के पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई है। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

बारिश और ओलों से हो गई फसल बर्बाद तो न लें टेंशन, किसान भाइयों के लिए खुल गया क्षतिपूर्ति पोर्टल,अब मिलेगा मुआवजा

हरियाणा में ओलावृष्टि और बरसात से फसलों के नुकसान के आकलन के लिए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें जुट गई हैं। ऐसे में किसानों के लिए यह राहत भरी खबर है। सोमवार से ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल भी खाेल दिया गया है, जिस पर किसान अपनी फसल के नुकसान की जानकारी दे सकते हैं। ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर किसानों द्वारा दर्ज ब्योरे और जिला उपायुक्तों की रिपोर्ट के आधार पर फसल खराबे का आकलन किया जाएगा।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

बिजली उपभोक्ताओं को नए साल पर एक और मौका,सरचार्ज में छूट की योजना चला रही यूपी सरकार

बिजली के बकाया बिलों की वसूली के लिए शुरू की गई एकमुश्त समाधान योजना का दूसरा चरण पहली से 15 जनवरी तक चलाया जाएगा। तीन चरणों में लागू की गई योजना का पहला चरण 31 दिसंबर को समाप्त हो गया है। जो उपभोक्ता पहले चरण में योजना का लाभ नहीं ले पाए थे, वे दूसरे चरण में इसका लाभ ले सकते हैं। योजना के तहत उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने के लिए एकमुश्त राशि जमा करने के साथ-साथ किस्तों में भी भुगतान की सुविधा दी जा रही है।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

पीएम मोदी ने देशवासियों को नए साल की दी शुभकामनाएं, काव्यात्मक अंदाज में लिखा भावपूर्ण संदेश

देश के साथ विश्व भर में नए साल 2025 का शानदार आगाज हो चुका है। नए साल के स्वागत के बाद लोग एक दूसरे को बधाईयां दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मविश्वास से भरे भारत के मूड को दर्शाते हुए इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट में देश के लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दीं। साथ ही 2024 में हासिल की गई उल्लेखनीय प्रगति और परिवर्तन को याद किया।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

बदल गए नियम: Jio, Airtel, Voda और BSNL यूजर्स ध्यान दें,आज से हो रहे लागू

आज 1 जनवरी 2025 से टेलीकॉम कंपनियों के लिए कई जरूरी नियम बदलने वाले हैं। कुछ दिन पहले डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने कुछ नए कानून बनाए थे। जिनमें से कुछ तो 2024 में ही लागू हो गए, लेकिन कुछ कानून अब नए साल से लागू होने वाले हैं। टेलीकॉम एक्ट में शामिल नियमों को सभी कंपनियों को अनिवार्य से रूप से फॉलो करना होगा। इन नियमों को लागू करने के पीछे डॉट का उद्देश्य टेलीकॉम कंपनियों की सर्विस को बेहतर बनाना है। 1 जनवरी 2025 यानी आज से कुछ बदलने वाला है। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

 साल 2024 में उत्‍तराखंड की 10 घटनाएं, जिनसे हिल गया था पूरा देश

साल 2024 उत्तराखंड के लिए कई दर्दनाक घटनाओं से भरा रहा। देहरादून कार हादसे में छह युवाओं की मौत हल्द्वानी दंगे में 150 से अधिक अधिकारी कर्मचारी व मीडिया कर्मी घायल पांच लोगों की मौत अल्मोड़ा के मरचूला में बस हादसे में 38 लोगों की मौत जैसी घटनाओं ने पूरे देश को झकझोर दिया। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के लिए दो जनवरी से आवेदन,भर्ती नियमावली में किया गया संशोधन

उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन दो जनवरी से शुरू होंगे। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बताया, प्रदेश के सभी जिलों में मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों का उच्चीकरण किया गया था, जिसके बाद वहां नए पद बने थे। उन्होंने बताया कि इन पर नियुक्ति के लिए नियमावली में बदलाव करना जरूरी था। पिछली कैबिनेट में आंगनबाड़ी भर्ती नियमावली में संशोधन किया गया, जिससे इन पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हुआ। इसके बाद विभाग ने भर्ती लिए 18 और 23 दिसंबर को शासनादेश जारी कर दिए थे।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

उत्तराखंड में शिक्षकों के लिए अच्छी खबर,गोल्डन कार्ड से ओपीडी में  मिल सकती है कैशलेस इलाज की सुविधा

उत्तराखंड के प्राथमिक विद्यालयों और जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षकों को गोल्डन कार्ड से ओपीडी में कैशलेस इलाज की सुविधा मिल सकती है। प्राथमिक शिक्षा निदेशालय इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजेगा। शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। प्रस्ताव को मंजूरी मिली तो प्राथमिक विद्यालयों और जूनियर हाईस्कूलों में कार्यरत 35 हजार से अधिक शिक्षक लाभान्वित होंगे। शिक्षकों को गोल्डन कार्ड पर अस्पताल में भर्ती होने पर ही कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती है।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

केदारकांठा में नए साल का जश्न मनाने उमड़े पर्यटक, खूबसरत वादियों की तस्वीरें देख नजर नहीं हटेगी

शीतकालीन पर्यटन स्थल केदारकांठा में अच्छी बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिले हुए हैं। गोविंद नेशनल पार्क क्षेत्र अंतर्गत स्थित इस पर्यटन स्थल में नए साल का जश्न मनाने अच्छी संख्या में पर्यटक उमड़े हैं। रविवार को मौसम खुलने पर कई पर्यटक बर्फ के बीच पैदल ट्रेक रूट पर बढ़ते नजर आए। दरअसल पिछले कुछ वर्षों से सीमांत मोरी ब्लाक का केदारकांठा पर्यटन स्थल शीतकालीन पर्यटन स्थल के रूप में तेजी से उभरा है। केदारकांठा से सूर्योदय और सूर्यास्त का मनमोहन दृश्य दिखाई देता है। बीतते साल के साथ नए साल का सूर्याेदय देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

नए साल का आगाज, दुनियाभर में जश्न का माहौल 

दुनियाभर नए साल के स्वागत कर रही है। इस मौके पर लोगों में जश्न का माहौल है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में नए साल की दस्तक दे दी है। ऑकलैंड में जबरदस्त लाइटिंग के साथ 2025 का स्वागत हुआ वहीं, ऑस्ट्रेलिया में भी लोगों ने नए साल का जश्न मनाया। वहीं इस मौके पर भारत कई प्रमुख शहरों में जश्न के लिए इंतेजाम किए गए हैं और सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

साल 2024 में उत्तराखंड एसटीएफ ने तोड़ी साइबर क्रिमिनल्स की कमर! 4 बड़े गैंग्स का किया खात्मा

साल 2024 की बात की जाए तो ये साल उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के नाम रहा। एसटीएफ ने इस साल कई आपराधिक गिरोहों और साइबर क्राइम से जुड़े कुछ बड़े मामलों का खुलासा किया है। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स के साल 2024 के ट्रैक रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इस साल एसटीएफ ने चार बड़े गिरोहों का खात्मा किया है। इसके साथ ही साल 2024 में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को भारत की डेटा सुरक्षा परिषद द्वारा प्रदर्शन के लिए भारत की शीर्ष तीन साइबर इकाइयों के रूप में आंका गया था। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

नए साल पर होनी थी चरस पार्टी,पुलिस ने डीलरों को किया गिरफ्तार,जेल में कटेगी रात 

नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नैनीताल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मुक्तेश्वर थाना पुलिस ने 'नशामुक्त देवभूमि 2025 अभियान के तहत तीन नशा तस्करों को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1 किलो 643 ग्राम चरस बरामद की है। पकड़ी गई चरस की कीमत 4 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत

 हरिद्वार के लक्सर कोतवाली तिराहे के निकट एक ट्रक के चपेट में आने से मां- बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामाभर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद से बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

निकाय व पंचायत चुनाव में आरक्षण आरक्षण नियमावली को चुनौती,हाईकोर्ट में सरकार से हफ्ते भर में मांगा जवाब

उत्तराखंड हाईकोर्ट में राज्य सरकार द्वारा निकाय व पंचायत चुनाव कराने के लिए 2024 की आरक्षण नियमावली को चुनौती देने वाली दो याचिकाओं पर सुनवाई की। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षो को सुनने के बाद मुख्य न्यायधीश जी नरेंद्र और वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की खंडपीठ ने राज्य सरकार से एक सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है। अब मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी 2025 में होगी। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

नए साल पर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एसओपी, मिनटों में मिलेगा इलाज, दून अस्पताल की इमरजेंसी अलर्ट 

नए साल को लेकर उत्तराखंड में सैलानियों की भीड़ उमड़ चुकी है। ऐसे में अब नए साल के जश्न में उत्तराखंड के तमाम पर्यटक स्थल गुलजार हो चुके हैं।  हालांकि, कई बार नए साल का जश्न मनाने के दौरान कई घटनाएं भी हो जाती हैं. लेकिन उस दौरान अस्पतालों में मरीजों को तत्काल उपचार नहीं मिल पाता है। जिसको देखते हुए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने नए साल के जश्न के दौरान प्रदेश के सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। आपातकालीन प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एसओपी भी जारी कर दी है। एसओपी के तहत इमरजेंसी के दौरान मरीज को 10 मिनट के भीतर इलाज देना होगा। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन: विभाग आयोजित करेंगे सत्र, लोक संस्कृति का होगा प्रदर्शन 

 उत्तराखंड सरकार प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है। इसके लिए उत्तराखंड के प्रवासियों को राज्य में निवेश के लिए प्रोत्साहित कर रही है।  ताकि उत्तराखंड के प्रवासी राज्य के विकास में अपना सहयोग दे सके। इसको देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने 7 नवंबर 2024 को देहरादून में उत्तराखंडी प्रवासी सम्मेलन का आयोजन किया था। जिस सम्मेलन में देश के तमाम हिस्सों में रह रहे प्रवासियों को आमंत्रित किया गया था। ऐसे में अब उत्तराखंड सरकार देहरादून में अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन आयोजन करने जा रही है। जिसकी तैयारियां शासन स्तर पर तेज हो गई है। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

48 साल पार्टी का सिपाही बनकर किया काम, फिर भी मेरी पत्नी को नहीं दिया टिकट,छलका कांग्रेस उपाध्यक्ष का दर्द 

उत्तराखंड में निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही पार्टी के नेताओं की नाराजगी भी सामने आने लगी है. कांग्रेस हो या भाजपा दोनों ही पार्टियों के ऐसे कई बड़े चेहरे हैं, जो अपनी ही पार्टी से बगावत करके अपने ही नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ झंडा बुलंद कर लिया है। इसका कारण यह है कि वह पिथौरागढ़ से अपनी पत्नी को मेयर का टिकट दिलाना चाहते थे, लेकिन सभी के टिकट पर हस्ताक्षर करने वाले मथुरा दत्त जोशी को ही पार्टी ने निराश कर दिया है। अब मथुरा दत्त जोशी ने पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के खिलाफ आवाज उठाई है। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

खनन से सरकार हुई मालामाल,9 महीने में मिला ₹686 करोड़ का राजस्व,बनाया नया रिकॉर्ड

 उत्तराखंड में खनन, राजस्व का एक बड़ा जरिया है। यही वजह है कि उत्तराखंड सरकार खनन पर विशेष जोर दे रही है। ताकि राज्य के राजस्व को और अधिक बढ़ाया जा सके। इसी दौरान राजस्व विभाग एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है. चर्चाएं इस बार खनन विभाग के राजस्व एकत्र करने से जुड़ा हुआ है. दरअसल, वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में खनन विभाग ने राजस्व एकत्र करने का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। क्योंकि खनन विभाग से महज 9 महीने में ही 686 करोड़ रुपए का राजस्व, सरकार को मिल गया है। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में 646 करोड़ रुपए राजस्व मिला था।
 
आवाज 24x7......................आवाज 24x7

नए साल में पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है उत्तराखंड! हुड़दंग किया तो 2025 में होगी जमानत

उत्तराखंड में नए साल का जश्न मनाने के लिए हर जगह पर पर्यटक पहुंच रहे हैं। नैनीताल, मसूरी, ऋषिकेश जैसे पर्यटक स्थलों पर होटल रिसोर्ट 80% तक बुक हो गए हैंं। सरकार ने भी 24 घंटे पर्यटकों की सहूलियत में यह निर्देश जारी किया है कि होटल, रेस्टोरेंट रात भर खुले रहेंगे। हालांकि आने वाले पर्यटकों को इन खुली छूट के बाद यह बात ध्यान रखनी होगी कि अगर उत्तराखंड की सीमा में दाखिल होकर जश्न के नाम पर किसी तरह की कोई हद पार की तो पुलिस कार्रवाई 2024 की 31 तारीख को करेगी, लेकिन लेकिन रिहाई साल 2025 में होगी।