Awaaz24x7-government

Good Morning India: राजस्थान में पांच आतंकी गिरफ्तार! आज 1 नवंबर से बदले गैस सिलेंडर के रेट, गुलाबी ठंड की दस्तक, दक्षिण में मोंथा ने मचाई तबाही! जस्टिस सूर्यकांत होंगे देश के नए मुख्य न्यायाधीश, जानें आज क्या रहेगा खास?

Good Morning India: Five terrorists arrested in Rajasthan! Gas cylinder rates change from November 1st, a mild cold snap arrives, and Montha wreaks havoc in the south! Justice Suryakant will be the c

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। बसपा सुप्रीमो मायावती आज 11 बजे करेंगी ओबीसी भाईचारा मीटिंग। वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज बिहार में चुनावी दौरा करेंगे। इधर छत्तीसगढ़ के 25 साल पूरे होने पर आज प्रदेश का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, भारत के मुख्य न्यायधीश बीआर गवई ने अगले चीफ जस्टिस की घोषणा कर दी है। जस्टिस सूर्यकांत देश के नए चीफ जस्टिस होंगे। वह 24 नवंबर को देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे और 9 फरवरी 2027 तक इस पद पर रहेंगे। जस्टिस सूर्यकांत करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट में उनकी संपत्ति के बारे में बताया गया है। जस्टिस सूर्यकांत के पास 8 करोड़ रुपये से ज्यादा की एफडी हैं। उनके पीएफ अकाउंट में भी 4.23 करोड़ रुपये हैं। हालांकि, उनके नाम पर कोई वाहन नहीं है, लेकिन उनकी पत्नी के पास एक वैगनर कार है।

इधर उत्तर भारत में अब ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। दिल्ली समेत यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में अब ठंड बढ़ गई है। इसके अलावा भारत-चीन सीमा पर भी बर्फबारी शुरू होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने सिक्किम के लिए रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है। वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में चक्रवाती तूफान मोंथा की वजह से भारी बारिश दर्ज की जा रही है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मोंथा की वजह से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।

उधर देशभर में नवंबर महीने की शुरुआत के साथ ही लोगों के लिए एक राहतभरी खबर आई है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 1 नवंबर से 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। हालांकि घरेलू यानी 14.2 किलो वाले LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी घर की रसोई के बजट में फिलहाल कोई राहत नहीं मिलने वाली। दरअसल, पिछले महीने यानी अक्टूबर में कमर्शियल सिलेंडर के दामों में करीब 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद होटल, रेस्टोरेंट और छोटे कारोबारियों पर महंगाई का बोझ बढ़ गया था। लेकिन नवंबर की शुरुआत में सरकार ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 4.5 से 6.5 रुपये तक की कटौती कर कुछ राहत दी है।

इधर एलन मस्क की एयरोस्पेस कंपनी SpaceX धरती से बाहर पहली स्थायी मानव उपस्थिति मूनबेस अल्फा का निर्माण करेगी। स्पेसएक्स ने इसके लिए विशेष रूप से अपने स्टारशिप अंतरिक्ष यान को डिजाइन किया है, इसका उद्देश्य चंद्रमा और अन्य ग्रहों पर स्थायी मानव चौकी स्थापित करना है। एलन मस्क की कंपनी को नासा के आर्टेमिस कार्यक्रम के लिए चुना गया है और उसे 50 से ज्यादा वर्षों के लिए चंद्रमा पर पहले अंतरिक्ष यात्रियों को उतारने का काम सौंपा गया है। SpaceX द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, एक स्टारशिप में 600 घन मीटर से ज्यादा दबावयुक्त स्पेस और दो एयरलॉक होते हैं। इसका रहने योग्य स्पेस अपोलो चंद्र लैंडर में उपलब्ध स्थान के दोगुने से भी अधिक है। साथ ही, यह 100 टन तक का कार्गो उतार सकता है।

उधर राजस्थान में आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने शुक्रवार को एक संगठित अभियान के तहत पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई राज्य के विभिन्न जिलों में तड़के की गई छापामारी के दौरान हुई। एटीएस ने मौके से मोबाइल फोन, आतंकी साहित्य और चंदे से जुड़ी रसीदें जब्त की हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह कार्रवाई हाल में मिली खुफिया सूचनाओं और संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर की गई। एटीएस टीम ने बीते कुछ दिनों से कई व्यक्तियों की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी हुई थी, जिसके बाद शुक्रवार को यह बड़ी कार्रवाई अंजाम दी गई।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, रुड़की में बुग्गावाला थाना क्षेत्र के तेलपुरा पुल के पास शुक्रवार शाम करीब चार बजे एक डीसीएम ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार जीजा साले की मौत हो गई। घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मचा है। चालक फरार हो गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शुक्रवार की शाम को सचिन पुत्र वेदपाल निवासी ग्राम टांडा मानसिंह थाना बिहारीगढ़ सहारनपुर अपने साले काका निवासी ग्राम अन्नेकी हरिद्वार के साथ बाइक पर अन्नेकी गांव जा रहा था। जैसे ही दोनों तेलपुरा के निकट पहुंचे तो सामने से आ रहे लोडर वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

इधर राज्य लोक सेवा आयोग ने राजकीय इंटर काॅलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य व प्रधानाचार्या पद पर विभागीय भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। इस संबंध में राज्य लोकसेवा आयोग के शिक्षा सचिव को पत्र भेजा है। शिक्षा सचिव ने 30 अक्तूबर को आयोग को पत्र भेजकर शासन की ओर से भर्ती के लिए भेजे गए अधियाचन को वापस लेने का अनुरोध किया था। इस अनुरोध पर आयोग ने आठ फरवरी 2026 को होने वाली प्रधानाचार्य सीमित विभागीय परीक्षा को रद्द कर दिया।

उधर राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष पर तीन से नौ नवंबर तक पेंशन जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर विभिन्न विभागों की ओर से रजत जयंती वर्ष धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है। साइबर कोषागार देहरादून में तीन नवंबर को पेंशन स्वीकृति, पारिवारिक पेंशन प्रारम्भ करने में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों एवं परेशानियों को दूर करने के लिए जागरूक अभियान चलाया जाएगा। चार नवंबर को पेंशनरों के जीवन प्रमाणपत्र को डिजिटल माध्यम से जमा कराने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। पांच नवंबर को आयकर संबंधी जानकारी देने व छह नवंबर को पेंशनरों को राज्य स्वास्थ्य योजना एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति की दी जाएगी।

इधर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने नशे की सप्लाई करने रुद्रपुर आ रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से लाखों रुपए की MDMA/मैथामैफ्टामाईन और स्मैक बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक कोतवाली पुलिस कल देर रात एएनटीएफ के साथ बगवाड़ा क्षेत्र में गस्त कर चेकिंग अभियान चलाए हुए थी। कुछ देर बाद किच्छा की ओर से एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। टीम को चेकिंग करता हुआ देख वह डीपीएस स्कूल की ओर भागने लगा। शक होने पर टीम ने कुछ दूरी पर युवक को दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी से दो पालीथीन की थैली में नशे की सामग्री MDMA/मैथामैफ्टामाईन 37.35 ग्राम और स्मैक 11.09 ग्राम बरामद हुई।