Good Morning India:आम लोगों को लगेगा झटका,बिस्किट से लेकर फोन टैरिफ हो सकते हैं महंगे! जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत,तो उत्तराखंड बीजेपी के बिग बॉस को दिल्ली चुनाव में झटका,कुछ और न्यूज हैडलाइन्स,बड़ी खबरों व जानकारियों के लिए अभी लिंक क्लिक करें...

Good Morning India: Common people will be shocked, tariffs from biscuits to phones may become expensive! 7 people died due to poisonous liquor, Uttarakhand BJP's Big Boss got a shock in Delhi electio

GoodMorning,नमस्कार,शुभ-प्रभात दोस्तो। एक और नई सुबह के साथ आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आपके साथ मैं हूँ तपस विश्वास। आईए नजर डालते हैं कुछ प्रमुख हैड्लाइन्स और खबरों पर...

आम लोगों को लगेगा झटका: बिस्किट से लेकर फोन टैरिफ हो सकते हैं महंगे,कंपनियों का संकेत- कीमतें बढ़ाना मजबूरी

आयकर में भारी राहत और कर्ज पर किस्त कम होने की उम्मीदों के विपरीत आम लोगों को झटका लग सकता है। बिस्किट से लेकर फोन टैरिफ महंगे हो सकते हैं। दोनों क्षेत्रों की दो बड़ी कंपनियों ने इस तरह का संकेत दिया है। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने कहा, वह चालू वित्त वर्ष के अंत तक उत्पादों की कीमतों में 4.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती है। वाइस चेयरमैन वरुण बेरी ने हाल में कंपनी के तीसरी तिमाही के परिणाम के दौरान निवेशकों से कहा, हर कंपनियां बहुत देर से मूल्य वृद्धि करती हैं। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

शर्मनाक: चौथी की छात्रा से दरिंदगी, दो आरोपी गिरफ्तार 

महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक निजी स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म की सनसनीखेज खबर सामने आई है। इस सिलसिले में पुलिस ने आरोपी प्रधानाध्यापक और कक्षा अध्यापक (क्लास टीचर) को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना शुक्रवार को इगतपुरी तालुका के स्कूल में घटी। पुलिस ने अनुसार, क्लास टीचर गोरखनाथ मारुति जोशी छात्रा (13) को प्रधानाध्यापक तुकाराम गोविंद साबले (53) के कक्ष में ले गया। वहां दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर घर भेज दिया,जहां उसकी तबीयत बिगड़ गई। एक अधिकारी ने बताया कि जब परिजनों से पूछताछ की तो पीड़िता ने उन्हें आपबीती बता दी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया और दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हुई।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7  

छत्तीसगढ़ में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत तो दिल्ली में सीएम फेस पर मंथन

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पिछले चार दिन में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई,जबकि चार अन्य की हालत गंभीर है। उनका सिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना कोनी के लोफंदी में हुई। मरने वालों में गांव के सरपंच का भाई भी शामिल है। इसके अलावा,अपना फैसला सुनाने के बाद अब दिल्ली की नजर मुख्यमंत्री के चेहरे पर है। बड़ा सवाल सबके सामने यही है कि दिल्ली का ताज किसके सिर पर सजेगा।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

अब दिल्ली में भी आयुष्मान योजना का रास्ता साफ, यूपी और मध्य प्रदेश जैसे 12 राज्यों को भी फायदा

सत्ता परिवर्तन के बाद दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना का रास्ता साफ हुआ। इसका फायदा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित एक दर्जन से ज्यादा राज्यों के आयुष्मान भारत लाभार्थियों को भी मिलेगा, जिन्हें अभी तक दिल्ली के खासतौर पर प्राइवेट अस्पतालों में निशुल्क इलाज की सुविधा नहीं है।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

हैंडबॉल प्रतियोगिता के दूसरे लीग मैच में उत्तराखंड ने की जीत दर्ज, महिला टीम को करना पड़ा हार का सामना 

38वें नेशनल गेम्स में हैंडबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी रुद्रपुर मनोज सरकार स्टेडियम में लीग मैच खेले गए। जिसमें पुरुष वर्ग में उत्तराखंड ने दूसरे लीग मैच में जीत दर्ज की। वहीं बीते दिन हुए लीग मैच में उत्तराखंड को हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे लीग मैच मुकाबले में हरियाणा,सर्विसेज और छत्तीसगढ़ ने जीत हासिल की है। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7  

कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री? 5 नामों पर चर्चा,10 दिन के भीतर होगा ऐलान

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत के बाद अब मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा शुरू हो गई है। भाजपा ने किसी को भी अपना चेहरा घोषित नहीं किया था। संभावित दावेदारों में अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा के साथ सतीश उपाध्याय, विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता और आशीष सूद के नाम की अटकले लगाई जा रही हैं। विधानसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा का कहना है कि अगले 10 दिनों में मुख्यमंत्री का नाम घोषित हो जाएगा। लेकिन, कई नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री के नाम पर निर्णय इससे पहले कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री के साथ ही उपमुख्यमंत्री पद भी किसी को मिल सकता है।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

दिल्ली में 27 साल बाद खिला कमल! मोदी की गारंटी पर लोगों को अभी विश्वास,कांग्रेस का बढ़ा मत प्रतिशत 

राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में आखिरकार 27 वर्षों बाद कमल खिल गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली को विश्वस्तरीय राजधानी बनाने के लिए सेवा का एक मौका मांगा था और भरोसा दिया कि दिल्ली को संवारने के लिए वह स्वयं समय देंगे। यह उनकी लोकप्रियता, विश्वसनीयता, आक्रामक चुनाव प्रचार और मजबूत बूथ प्रबंधन का ही नतीजा है कि दिल्लीवालों ने न सिर्फ पूर्ण बहुमत दिया, बल्कि दो-तिहाई बहुमत से ज्यादा सीटें देकर दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बना दी।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

पूर्व सीएम की बेटी से फिल्म में निवेश और रोल दिलाने के नाम पर बड़ी ठगी,मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड के पूर्व सीएम व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी अभिनेत्री और निर्माता अरुषि निशंक से चार करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी के आरोप में मुंबई के दो फिल्म प्रोड्यूसर, मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला के खिलाफ देहरादून के कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों ने अरुषि को फिल्म में मुख्य भूमिका देने और बड़े मुनाफे का लालच देकर करोड़ों रुपये हड़प लिए।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

उत्तराखंड के एथलीट का विभिन्न खेल स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन,देहरादून पहुंचीं पीटी ऊषा

38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत से उत्तराखंड के एथलीट विभिन्न खेल स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यही वजह है कि राष्ट्रीय खेलों के इतिहास में पहली बार उत्तराखंड ने पदक तालिका के टॉप-10 में अपनी जगह पक्की कर ली है। शनिवार को देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 38 वें राष्ट्रीय खेलों में इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी ऊषा जिम्नास्टिक कोर्ट में पहुंचीं। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने दिल्ली में 23 के लिए किया प्रचार! जीते 18 उम्मीदवार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दौड़-धूप रंग लाई है। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें दिल्ली चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया था। धामी ने पार्टी के 23 प्रत्याशियों के समर्थन में 52 चुनावी सभाएं और रोड शो किए। इनमें से 18 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। इस तरह धामी के प्रचार वाली 78 फीसदी सीटों पर भाजपा जीती।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

उत्तराखंड बीजेपी के बिग बॉस को दिल्ली चुनाव में झटका! चुनाव हारे दुष्यंत गौतम 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को धूल चटा दी है। दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेता चुनाव हार गये हैं। वहीं, बात अगर बीजेपी की करें तो पहली नजर में भाजपा यहां अकेले दम पर सरकार बनाई है। एक ओर जहां बीजेपी के लिए सरकार बनाने की खुशी है,वहीं,दूसरी ओर करोलबाग सीट से बीजेपी के लिए बुरी खबर है। दिल्ली की करोलबाग सीट भाजपा हार गई है। यहां से बीजेपी के दिग्गज नेता दुष्यंत गौतम चुनावी मैदान में थे। दुष्यंत गौतम की गिनती बीजेपी के दिग्गज नेताओं में होती है। दुष्यंत गौतम उत्तराखंड बीजेपी के प्रभारी है। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

उत्‍तराखंड में पार्षद व उसके समर्थकों की गुंडागर्दी! चार बुलडोजर समेत 12 वाहनों में तोड़फोड़,मजदूरों को पीटा

उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक नवनियुक्त पार्षद और उसके समर्थकों ने सीवरेज का काम कर रही कंपनी के मजदूर कैंप और स्टोर यार्ड में जमकर उत्पात मचाया। पार्षद पद की शपथ ग्रहण करने के कुछ घंटे बाद ही एक नवनियुक्त पार्षद व उसके समर्थकों की खुलेआम गुंडागर्दी सामने आ गई। पार्षद व उनके समर्थकों ने प्रधानमंत्री द्वारा घोषित महत्वकांक्षी परियोजना का काम कर रही कंपनी के मजदूर कैंप व स्टोर यार्ड में घुसकर चार बुलडोजर वाहन, तीन ट्रैक्टर व पांच कारों में तोड़फोड़ कर मजदूरों को पीट दिया। जिसमें तीन मजदूर घायल हो गए।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

दिल्‍ली चुनाव खत्‍म होते ही उत्‍तराखंड के पर्यटन में आया उछाल! वीकेंड पर नैनीताल में सैलानियों की खासी भीड़

नैनीताल में वीकेंड पर सैलानियों की खासी भीड़ नजर आई। जिसके चलते नगर की रंगत में निखार नजर आया। सैलानियों सुहावने मौसम के साथ नगर के पर्यटन स्थलों की सैर की। दिल्ली में विधानसभा चुनावों के खत्म होते ही सैलानियों का उमड़ना शुरू हो गया है। जिस कारण नगर में खासी चहल पहल रही। शनिवार को शहर के होटलों के अधिकांश कमरे पैक हो गए और पार्किंग स्थल भी पर्यटक वाहनों से पटे नजर आए। सड़कों में कुछ हद तक यातयात प्रभावित भी नजर आया। जिसे पुलिस के सिपाहियों ने दुरुस्त करवाया।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

माडर्न पेंटाथलान में पहले दिन ही उत्तराखंड पर गोल्‍ड की बरसात,झोली में गिरे पांच स्‍वर्ण पदक

माडर्न पेंटाथलान खेल की शुरुआत उत्तराखंड के लिए मानो स्वर्ण पदक की बारिश के साथ हुई। पहले दिन ही उत्तराखंड ने पांच स्वर्ण पदक समेत सात पदक हासिल किए हैं। जबकि काशीपुर के सक्षम प्रताप सिंह व बागेश्वर की ममता खाती ने तीन-तीन स्वर्ण पदक जीते। वहीं बागेश्वर की मंजू गोस्वामी व पिथौरागढ़ के लाल सिंह को एक-एक कांस्य पदक मिला है।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7  

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियां शुरू!पैदल मार्ग को दुरुस्त करने में जुटा पीडब्ल्यूडी 

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। इसको देखते हुए राज्य सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं,ताकि चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो। इसी क्रम में पीडब्ल्यूडी और आपदा प्रबंधन विभाग व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने की कवायद में जुट गये हैं। पिछले साल यात्रा सीजन के दौरान जुलाई महीने में भारी बारिश से केदारनाथ पैदल मार्ग काफी क्षतिग्रस्त हो गया था। ऐसे में लोक निर्माण विभाग पैदल मार्ग को दुरुस्त करने में लगा हुआ है।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

609 कैंडिडेट्स को सीएम धामी ने सौंपे नियुक्ति पत्र,विभिन्न विभागों में मिली ज्वाइनिंग

उत्तराखंड में निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कृषि, उद्यान, समाज कल्याण विभाग में चयनित 609 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। जिसमें 333 सहायक कृषि अधिकारी,उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में वर्ग 2 के 37 एवं वर्ग 3 के 227 और 12 सहायक समाज कल्याण अधिकारी शामिल हैं। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7  

अपने 5वीं तक वाले स्कूल पहुंचे योगी आदित्यनाथ,ताजा की बचपन की खट्टी मिट्ठी यादें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर क्षेत्र में स्थित अपने किशोरावस्था के दौरान वाले स्कूल पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ राज्य के कई बड़े नेताओं के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। कई कार्यक्रमों में शामिल हुए योगी आदित्यनाथ ने अपने बचपन की यादों को कई बार बच्चों के साथ साझा किया।  जब वह अपने उस स्कूल में पहुंचे जहां तक उन्होंने पांचवीं तक पढ़ाई की तो उन्होंने कई तरह की बातें भी स्कूल में बैठे लोगों के साथ शेयर की। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7  

रात को युवक के साथ होटल में रुकी प्रेमिका,सुबह दे दी जान,प्रेमी गिरफ़्तार 

देहरादून जिले के जौलीग्रांट इलाके में स्थित एक होटल में युवती के आत्महत्या मामले में पुलिस ने मृतका के प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। युवती 6 फरवरी रात को होटल में आरोपी के साथ ही रुकी थी,लेकिन अलगे दिन यानी सात फरवरी को युवती ने होटल के कमरे में ही आत्महत्या कर ली थी। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

घर में घुसकर लूट की घटना निकली फर्जी! मामूली विवाद को बनाया बड़ा सनसनीखेज

देहरादून के कोतवाली डालनवाला क्षेत्र में दिनदहाड़े घर में घुसकर चेन लूट की सूचना और एफआईआर फर्जी निकली। डालनवाला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक डेयरी संचालक ने मामूली विवाद को लूट बताकर सनसनीखेज बनाया। पीड़ित ने मीडिया को भी फोन कर गलत सूचना दी। पूरा विवाद वेतन देने को लेकर शुरू हुआ था 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

उत्तराखंड में रोड सेफ्टी पॉलिसी से तय होगी विभागों की जिम्मेदारी,परिवहन में ढांचागत सुधार पर भी होगा निर्णय

उत्तराखंड में सड़क सुरक्षा से जुड़े तमाम कार्यक्रम किए जाते हैं और समय-समय पर होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर भी तैयारी की जाती है। हालांकि इसके बावजूद भी दुर्घटनाओं का आंकड़ा कम नहीं हो पा रहा है। चिंता की बात ये है कि राज्य में कोई भी बड़ी सड़क दुर्घटना होने पर किसी भी विभाग की जिम्मेदारी तय नहीं हो पाती थी। इसी को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन विभाग राज्य में रोड सेफ्टी पॉलिसी को लाने जा रहा है। इस पॉलिसी में कई बिंदुओं पर गहन विचार के बाद विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

दिल्ली में बीजेपी की जीत पर देवभूमि में जश्न! भाजपा बोली-परिणाम विकास के दुश्मन और भ्रष्टाचारियों के लिए सबक 

दिल्ली में बीजेपी की जीत का जश्न उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है। हरिद्वार में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली जीत पर पटाखे फोड़े। साथ ही एक-दूसरे का मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की। इस मौके पर बीजेपी नेताओं ने कहा कि दिल्ली के परिणाम विकास के दुश्मन और भ्रष्टाचारियों के लिए सबक है। 

 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

शपथ ग्रहण छोड़कर नेशनल गेम्स में गोल्ड के लिए लड़ता रहा पार्षद,नेटबॉल इवेंट में किया कमाल 

श्रीनगर नगर निगम  के नवनिर्वाचित पार्षद और नेटबॉल खिलाड़ी सुमित बिष्ट के लिए 7 फरवरी का दिन बेहद खास रहा। दरअसल सुमित बिष्ट को एक ओर पार्षद पद की शपथ लेनी थी, वहीं दूसरी ओर 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की टीम को जीत दिलाने के लिए मैदान में उतरना था। अपनी खेल प्रतिभा और सामाजिक सेवा के प्रति समर्पण का परिचय देते हुए सुमित ने दोनों जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

नैनीताल के सातताल में तीन शावकों के साथ दिखी बाघिन

नैनीताल जिले में आमतौर पर मैदानी क्षेत्र में पाए जाने वाला बाघ अब पहाड़ी क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है। सातताल क्षेत्र में बाघ दिखने से एक तरफ वन प्रेमियों में खुशी है, तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ रही बाघों की संख्या से स्थानीय निवासी दहशत में है। आलम ये है कि शाम होते ही क्षेत्र की सड़कों में बाघ चहलकदमी करते हुए दिख रहे हैं। इसी क्रम में देर शाम सातताल को जाने वाले मोटर मार्ग पर बाघिन अपने तीन शावकों के साथ दिखाई दी। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

नेशनल गेम्स मेडल टैली में टॉप पर सर्विसेज! 14 गोल्ड के साथ 6वें नंबर पर उत्तराखंड 

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत कई प्रतियोगिताएं हो रही है,जिसमें देशभर के खिलाड़ी भाग ले रहे है। इनमें से कई प्रतियोगिताएं समाप्त हो चुकी है।  जबकि कई प्रतियोगिताएं अभी चल रही है। अगर नेशनल गेम्स मेडल टैली यानी पदक तालिका की बात करें तो सर्विसेज पहले नंबर पर आ गई है। जिसके पास 42 गोल्ड मेडल आ चुके हैं। जबकि,दूसरे नंबर पर अभी भी कर्नाटक है। वहीं तीसरे नंबर पर अभी भी महाराष्ट्र काबिज है। और  38वें राष्ट्रीय खेलों के 12वें दिन उत्तराखंड ने भी छलांग लगाई है और 11 से छठवें नंबर पर अपनी जगह बनाई है। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7 

दिल्ली में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत से सीएम धामी गदगद! भाजपा प्रत्याशियों और पदाधिकारियों को दी बधाई 

देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी ने पूरे 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है। दिल्ली चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों और जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि मैंने देखा है कि पिछले कुछ सालों में अरविंद केजरीवाल और आप-दा सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्से की लहर कितनी प्रबल हो गई थी। बदलाव की आवाज हर जगह सुनाई दे रही थी और जनता ने परिवर्तन करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है,जब दिल्ली में चहुमुंखी विकास होगा और जनता को उसका हक मिलेगा। 

आवाज 24x7....................आवाज 24x7