Awaaz24x7-government

Good Morning India:बंगाल में धड़ाधड़ भारतीय पासपोर्ट बनवा रहे बांग्लादेशी! तो रुद्रपुर में बीजेपी ने जारी की पार्षद प्रत्याशियों की पहली सूची,ऐसी ही कुछ और न्यूज हैडलाइन्स,बड़ी खबरों व जानकारियों के लिए अभी लिंक क्लिक करें...

Good Morning India: Bangladeshis are rapidly getting Indian passports made in Bengal! So BJP released the first list of councilor candidates in Rudrapur, click the link now for more such news headlin

Good Morning,नमस्कार,शुभ-प्रभात दोस्तो ! एक बार फिर आज की नई सुबह के साथ आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आपके साथ मैं हूँ तपस विश्वास। आईए नजर डालते हैं कुछ प्रमुख हैड्लाइन्स और खबरों पर......

बंगाल में धड़ाधड़ भारतीय पासपोर्ट बनवा रहे बांग्लादेशी! 2 लाख में बिके नकली दस्तावेज

कोलकाता पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बांग्लादेशी नागरिकों को भारतीय पासपोर्ट जारी किए जाने के मामले की जांच शुरू कर दी है। खुलासा हुआ है कि 73 भारतीय पासपोर्ट फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके बनाए गए, जिससे पुलिस और पासपोर्ट विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने विभिन्न नगरपालिकाओं और पंचायतों से इन दस्तावेजों में दर्ज पों की जानकारी मांगी थी। जवाब में बताया गया कि दिए गए पते अस्तित्व में ही नहीं हैं।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

उत्तराखंड में फिर हुआ दर्दनाक बस हादसा, ड्राइवर की मौत,कई यात्री घायल

उत्तराखंड में एक बार फिर दर्दनाक बस हादसा हुआ है। दिल्ली से लौट रही हल्द्वानी डिपो की बस बिलासपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सड़क दुर्घटना में चालक की मौके पर मौत हो गई है, जबकि कई यात्री घायल हैं।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

बुमराह ने लिया बदला! सिराज ने भी बरपाया कहर,ख्वाजा के रूप में हासिल किया बड़ा विकेट

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। नीतीश रेड्डी के शतक के दम पर भारत ने मैच में वापसी की है, हालांकि ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के आगे टीम इंडिया 369 रन ही बना पाई। कंगारुओं के पास अभी भी 105 रनों की बढ़त है। चौथे दिन भारत को आखिरी झटका नीतीश रेड्डी के रूप में लगा जो 114 रन निजी स्कोर पर आउट हुए, वहीं मोहम्मद सिराज अंत तक 4 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड और पैट कमिंस ने 3-3 विकेट चटकाए।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

उत्तराखण्ड निकाय चुनाव: भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची

निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को नगर पालिका और नगर पंचायत प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। उत्तराखंड की तीन नगर पालिकाओं और दो नगर पंचायतों में प्रत्याशियों के नामों का एलान किया। इससे पहले पार्टी ने कल अपनी पहली सूची में 39 नगर पालिकाओं और 39 नगर पंचायतों के प्रत्याशियों का ऐलान किया था।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

निकाय चुनाव: भाजपा ने रुद्रपुर नगर निगम से वार्ड पार्षदों की सूची की जारी

लंबे इंतजार के बाद भाजपा ने आखिरकार रुद्रपुर नगर के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जारी हुई सूचि में वार्ड नंबर 04,32 और 34 को होल्ड पर रखा गया है। बड़ी खबर यह कि कद्दावर नेता चौहान,वार्ड नंबर 25 से पूर्व मंडल अध्यक्ष व पूर्व पाषर्द सुशील यादव नीटू के साथ ही वार्ड 37 से बब्लू सागर और वार्ड नंबर 3 से टिकट मांग रहे एक स्वयंभू समाजसेवी को भी टिकट नहीं दिया गया है।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

उत्तराखंड में बारिश से दूसरे दिन भी छह डिग्री गिरा पारा, होती रही ठिठुरन,आज से तीन दिन साफ रहेगा मौसम

उत्तराखंड में दो दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश से लोग परेशान हैं। देहरादून में दूसरे दिन शनिवार को भी सामान्य तापमान में छह डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इसके चलते दिनभर ठिठुरन रही। हालांकि, रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा। शुक्रवार देर रात से शुरू हुई बारिश का सिलसिला शनिवार शाम तक जारी रहा। आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते 24 घंटे में देहरादून में 10.2 एमएम बारिश हुई। जबकि सबसे अधिक बारिश नई टिहरी में 23.2 एमएम दर्ज की गई।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

अनदेखी और लापरवाही से छिन रही है आंखों की रोशनी, घटती जा रही शरीर की गतिशीलता

लोगों की लापरवाही आंखों से रोशनी के साथ शरीर की गतिशीलता छिन रही है। एम्स के डाॅ. राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों के शोध से इसका खुलासा हुआ है। विशेषज्ञ का कहना है कि आंखों की गिरती रोशनी सहित दूसरी परेशानी को दूर करने के लिए सहायक प्रौद्योगिकी उपलब्ध हैं, लेकिन लोग जान बूझकर इनका प्रयोग नहीं करते। लंबे समय तक ऐसी स्थिति मरीज को दिव्यांग बना देती है। इन्हीं समस्याओं का पता लगाने के लिए एम्स के डॉक्टरों ने सहायक प्रौद्योगिकी का उपयोग, अपूर्ण आवश्यकताएं और पहुंच में बाधाएं: भारत में उप-जनसंख्या-आधारित अध्ययन विषय पर शोध किया।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

पहाड़ों से आई हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, लुढ़का पूरे प्रदेश का पारा, यहां देखें आज-कल का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से मौसम शुष्क रहेगा। दो दिनों में रात के पारे में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। इसके बाद दिन व रात के पारे में रोजाना थोड़ी-थोड़ी गिरावट जारी रहेगी। सुबह शाम हल्का कोहरा देखने को मिलेगा। राजधानी में शनिवार सुबह बूंदाबांदी व हल्की बारिश से दिन का पारा 2.4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। बादल और ठंडी हवाओं की वजह से दिन में लोगों ने गलन महसूस की। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों से आ रही उत्तरी-पछुआ हवा अब ठिठुरन बढ़ाएगी।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

खुद को मृत दिखाने के लिए युवक को कार में जिंदा फूंका,लोन चुकाने से बचने के लिए सनसनीखेज वारदात

बागपत के देहात कोतवाली पुलिस ने हत्या की वारदात का चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक यूनानी चिकित्सक ने खुद को मृत दिखाने के लिए एक युवक को अपनी कार में जिंदा जला दिया। आरोपी का मकसद था कि इससे वह लोन के 20 से 25 लाख रुपये चुकाने से बच जाएगा। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

खाकी पर दाग! थानाभवन थाने से नगदी समेत लाखों का माल गायब, मृतक पुलिसकर्मी पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के थानाभवन थाने के मालखाने से पांच लाख रुपये की नगदी समेत लाखों रुपये का माल गायब हो गया। इस मामले में डीएम ने चार सदस्य टीम का गठन किया था। जांच के बाद अब थाना प्रभारी ने मृतक मुंशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच अपराध निरीक्षक करेंगे। इससे पहले कोतवाली से लाखों रुपये की माल गायब होने का मुकदमा दर्ज कराया गया था।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

रिश्ते हुए शर्मसार: हाथ पैर बांधकर बच्ची से की गई दरिंदगी, दुष्कर्म के आरोप में पिता-चाचा और दादा गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां 14 वर्षीय किशोरी ने अपने ही परिवार के तीन सदस्यों - बाबा (60 वर्ष) पिता (40 वर्ष) और चाचा (35 वर्ष) पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

योगी सरकार ने यूपी को दी एक और नए लिंक एक्सप्रेसवे की सौगात,115 किलोमीटर की होगी लंबाई,काम शुरू

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने बुंदेलखंड में एक और नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। जालौन से झांसी तक बनने वाले 115 किलोमीटर के इस लिंक एक्सप्रेसवे के बनने के बाद डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के चित्रकूट व झांसी नोड में स्थापित किए जा रहे रक्षा उद्योग को काफी लाभ मिलेगा।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

देश में लगातार कसा जा रहा घुसपैठियों पर शिकंजा,महाराष्ट्र में एक दर्जन से ज्यादा बांग्लादेशी गिरफ्तार

महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने छह महिलाओं समेत 16 बांग्लादेशी घुसपैठियों को अवैधरूप से भारत में रहने के लिए गिरफ्तार किया है। एटीएस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के दौरान राज्य में यह गिरफ्तारी की गई है। एक अधिकारी ने कहा कि नवी मुंबई में पुलिस की सहायता से 24 घंटे के दौरान ठाणे और सोलापुर में कार्रवाई की गई।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 101 साल का रिकॉर्ड,हिमाचल में बर्फबारी में फंसे हजारों सैलानी,मौसम विभाग का अलर्ट

भारी बर्फबारी से कश्मीर,उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में सामान्य जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। हिमपात का आनंद लेने पहुंच रहे पर्यटकों के लिए भी बर्फबारी मुसीबत बन रही है। हिमपात के कारण कश्मीर घाटी का बाकी देश से हवाई और जमीनी संपर्क कट गया है। जबकि हिमाचल प्रदेश में भी चार राष्ट्रीय राजमार्ग और 319 सड़कों को बंद कर दिया गया है।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, बुमराह ने सैम कोंस्टास को किया बोल्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट का चौथा दिन का खेल खेला जा रहा है। चौथे दिन के खेल में भारतीय टीम की तरफ से नीतीश कुमार रेड्डी ने 105 रन और मोहम्मद सिराज 2 रन की पारी को आगे बढ़ाया। चौथे दिन नीतीश रेड्डी नाथन लियोन का शिकार बने और भारतीय टीम की पहली पारी 369 रन पर ऑलआउट हुई। कंगारू टीम को इस तरह पहली पारी में 105 रन की बढ़त मिली। इससे पहले तीसरे दिन के खेल में नीतीश ने शानदार शतक जड़ा और उनका साथ वॉशिंगटन सुंदर ने दिया। नीतीश और सुंदर ने भारत को फॉलोऑन टालने में मदद की। सुंदर ने हाफ सेंचुरी ठोकी, जबकि नीतीश ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला शतक जड़ा।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

शीतलहर के प्रकोप में उत्तराखंड! आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों की 7 दिन की छुट्टी,आदेश जारी 

उत्तराखंड के देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार 29 दिसंबर को देहरादून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं आगामी दिनों में जिले के 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के कारण शीतलहर की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों के छुट्टी की घोषणा की है। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

उत्तराखंड में 24 घंटे खुलेंगे होटल-रेस्टोरेंट, नए साल पर फुल नाइट मस्ती करने की परमिशन, आदेश जारी

उत्तराखंड में बीते दो दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों का रूख कर रहे है। वहीं नए साल के जश्न को लेकर भी पर्यटकों में अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे में उत्तराखंड आने वाले सैलानियों की सुविधा को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों को 24 घंटे खुला रखने के निर्देश दिए है। ताकि पर्यटकों को खाने-पानी को लेकर किसी भी तरह की समस्या न हो। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

उत्तराखंड निकाय चुनाव: भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची

उत्तराखंड भाजपा ने निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें बचे हुए नगर पालिका और नगर पंचायत के प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। इसमें तीन नगर पालिका प्रत्याशी और दो नगर पंचायत प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है। भाजपा ने नगर पालिका और नगर पंचायत प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें चमोली जिले की जोशीमठ नगर पालिका सीट पर अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी के तहत सुषमा डिमरी (आरक्षण के तहत ओबीसी महिला सीट), देहरादून जिले की विकासनगर नगर पालिका सीट पर अध्यक्ष पद हेतु पूजा चौहान गर्ग (आरक्षण के तहत अनुसूचित जनजाति सीट) और पिथौरागढ़ जिले की डीडीहाट नगर पालिका सीट पर अध्यक्ष पद हेतु लोकेश सिंह भड़ ( आरक्षण के तहत अनारक्षित सीट) को प्रत्याशी घोषित किया है। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह! राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार 

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को दिल्ली के निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।