Good Morning India: शरबत जिहाद पर बाबा रामदेव का नया बयान! दिल्ली के मुस्तफाबाद में बिल्डिंग गिरने से 6 की मौत, कई जगहों पर बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट! उत्तराखण्ड में आज जारी होगा बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट, जानें आज क्या रहेगा खास?

Good Morning India: Baba Ramdev's new statement on Sharbat Jihad! 6 killed in building collapse in Mustafabad, Delhi, rain and storm alert at many places! Board exam results will be released today in

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद में नए वक्फ कानून के खिलाफ जनसभा करेंगे। इधर आज इटली की राजधानी रोम में ईरान और अमेरिका के बीच न्यूक्लियर डील को लेकर बातचीत होगी। वहीं आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी JEE Mains सेशन 2 का रिजल्‍ट जारी करेगा।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, मध्यप्रदेश के जबलपुर में जिम में एक्सरसाइज कर रहे कारोबारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक का नाम यतीश सिंघई (51 वर्ष) है। यतीश रोजाना करीब एक से डेढ़ घंटे तक जिम में एक्सरसाइज करते थे। शुक्रवार सुबह वे अचानक नीचे गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यतीश के ट्रेनर ने बताया कि सुबह जब वह जिम आए थे, उस दौरान उनको हल्का-हल्का सीने में दर्द हो रहा था, तब उन्हें आराम करने की सलाह दी गई थी। यह भी कहा था कि आज एक्सरसाइज न करें और ज्यादा वजन भी न उठाएं। इसके बाद भी वह हैवी वेट से प्रेक्टिस कर रहे थे।

इधर पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को IPL के 34वें मैच में 5 विकेट से हरा दिया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश के कारण मैच 14-14 ओवर का खेला गया। पंजाब ने बॉलिंग चुनी। RCB ने 9 विकेट खोकर 95 रन बनाए। पंजाब ने 12.1 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। पंजाब से युजवेंद्र चहल, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार ने 2-2 विकेट लिए। नेहल वाधेरा ने 19 गेंद पर 33 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। बेंगलुरु से टिम डेविड ने फिफ्टी लगाई। जोश हेजलवुड ने 3 विकेट लिए।

उधर यूपी के गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने औरंगजेब की तस्वीर समझकर एक पेटिंग पर कालिख पोत दी। उन्होंने इसपर अपने संगठन का नाम भी लिखा। कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम आक्रांताओं की तस्वीरें हटाने की मांग की थी। DRM पुष्पेश रमन त्रिपाठी ने बताया कि ये पेंटिंग तो औरंगजेब की है ही नहीं, बल्कि बहादुर शाह जफर की है।

इधर दिल्ली-एनसीआर के मौसम ने शुक्रवार को अचानक करवट बदली। शुक्रवार शाम को दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को चिलचिलाती गर्मी से काफी राहत मिली गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि शनिवार सुबह में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और धूल भरी आंधी भी चलने की संभावना है।

उधर दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक इमारत ढह गई, जिसके मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। दिल्ली पुलिस के अनुसार कि बाहर निकाले गए 10 लोगों में से 4 की मौत हो गई।अधिकारियों के अनुसार, एनडीआरएफ और दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और फिलहाल बचाव अभियान चल रहा है। 

इधर भारत ने बांग्लादेश को चेतावनी दी कि वह पश्चिम बंगाल हिंसा पर बयानबाजी न करे, बल्कि अपने यहां अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर फोकस करे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश का बयान धूर्तता और कपट से भरा है। वह अपने यहां अल्पसंख्यकों के नरसंहार से ध्यान भटकाना चाहता है। इसी वजह से गलत बयानबाजी कर रहा है। जबकि उनके यहां अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने वाले अपराधी आजाद घूम रहे हैं।

उधर योग गुरू बाबा रामदेव ने शरबत जिहाद को लेकर दिए अपने पुराने बयान का बचाव किया। उन्होंने कहा- मैंने किसी का नाम नहीं लिया था। रूह अफजा वालों ने इसे अपने ऊपर लिया। इसका मतलब वे जिहाद कर रहे होंगे। हमदर्द जैसी कंपनियां को लगता है कि वे पूरी तरह से इस्लाम को समर्पित हैं और मस्जिद और मदरसे बना रहे हैं, तो उन्हें खुश होना चाहिए। रामदेव ने आगे कहा कि यहां बात सनातनियों की है, उन्हें समझना चाहिए कि किससे सनातन का गौरव बढ़ रहा है और किससे इस्लाम का प्रचार हो रहा है। अब इसको लेकर भी किसी के पेट में दर्द होता है तो होने दो, ये शरबत जिहाद है तो है।

इधर दिल्ली के सीलमपुर इलाके में गुरुवार को 17 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इससे इलाके में तनाव है। परिजन और स्थानीय लोगों का आरोप है कि मुस्लिम लड़कों ने पुरानी रंजिश में हत्या की है।

उधर, सीलमपुर में रहने वाले परिवारों ने घरों के बाहर हिंदू पलायन के पोस्टर लगाए हैं। PM मोदी और CM योगी से मदद की गुहार लगाई है। इन पोस्टर्स पर लिखा है, 'हिंदू पलायन कर रहा है, योगी जी मदद करो। यह मकान बिकाऊ है, हिंदू खतरे में है।'

इधर जाट फिल्म से चर्च का विवादित सीन हटा दिया गया। पंजाब के जालंधर में FIR के बाद ये फैसला लिया गया है। एक दिन पहले ईसाई समुदाय के अल्टीमेटम के बाद बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और रणदीप हुड्डा समेत 5 लोगों पर FIR दर्ज की गई थी। ईसाई समुदाय का आरोप था कि जाट फिल्म में चर्च वाले सीन से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। ईसाई समाज ने जालंधर में प्रदर्शन भी किया था। उन्होंने फिल्म पर बैन लगाने की मांग उठाई थी।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की अग्रिम टीम श्री केदारनाथ धाम पहुंच गई है। श्री बद्रीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट आधिकारिक तौर पर 2 मई को फिर से खुलेंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे। इस बीच, श्री मद्महेश्वर मंदिर (द्वितीय केदार) के कपाट 21 मई को खुलेंगे, और तीसरे केदार, श्री तुंगनाथ मंदिर भी 2 मई को फिर से खुलेंगे।

इधर उत्तराखंड के चमोली में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां एक कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मौसम खराब होने की वजह से हादसे की जानकारी प्रशासन को देर से चली। तेज आंधी तूफान और बारिश के बीच ही रेस्क्यू अभियान को अंजाम दिया गया। वहीं इस हादसे पर सीएम धामी ने गहरा शोक जताया है।

उधर उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज यानी 19 अप्रैल को जारी किया जाएगा। इस बार छात्र अपने परीक्षा परिणाम न केवल उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। बल्कि, पहली बार अपने-अपने स्कूल के पोर्टल पर भी रिजल्ट जान सकेंगे।

इधर उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग को 34 नए एक्स रे टेक्नीशियन मिल गए हैं। चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड से चयनित हुए इन सभी एक्स रे टेक्नीशियनों को राज्य के पर्वतीय जिलों के सुदूर वर्ती क्षेत्रों की चिकित्सा इकाइयों में तैनाती दी जाएगी। इससे पहाड़ की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद जगी है।

उधर अल्मोड़ा जिले के काकड़ीघाट स्थित सिरौता नदी में शुक्रवार की दोपहर नदी पर नहाते समय दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। युवकों के साथियों के दोस्तों के डूबने की सूचना स्थानीय लोगों को दी। साथ ही स्थानीय लोगों की मदद से नदी में डूबे दोनों युवकों को बचाने का प्रयास किया। लेकिन नदी गहरी होने के चलते दोनों युवकों का पता नहीं चल पाया।

इधर हरिद्वार के मुख्य राजमार्ग पर शराब के नशे में महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। इस दौरान महिला राहगीरों का रास्ता रोक कर अजीबो-गरीब हरकतें करने लगी। कई श्रद्धालु और स्थानीय लोग महिला की हरकतों से परेशान नजर आए। हद तो तब हो गई जब महिला ने सड़क से गुजर रहे एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को भी नहीं बख्शा। हंगामे के बीच महिला को एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी स्कूटी पर बैठा कर मौके से ले जाती दिखी। धर्म नगरी जैसे संवेदनशील और धार्मिक स्थल पर इस तरह के नशे और हंगामे ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।