Good Morning India: सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड! पंचवटी एक्सप्रेस बनी देश की पहली ATM वाली ट्रेन, अमेरिका ने चीन पर लगाया 245% टैरिफ! आईपीएल में सुपर ओवर से निकला नतीजा, उत्तराखण्ड में भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार, जानें आज क्या रहेगा खास?

Good Morning India: Gold sets a new record! Panchvati Express becomes the country's first train with ATM, America imposes 245% tariff on China! The result of the Super Over in IPL, India's longest ra

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के नीमच में CRPF की 86वीं एनिवर्सरी परेड में शामिल होंगे। वहीं आज मुंबई के सेशन कोर्ट में एक्टर सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, उत्तर-पश्चिमी कांगो में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां आग लगने के बाद एक नाव पलट गई है। हादसे  में कम से कम 50 लोगों की मौत हुई है और सैकड़ों लोग लापता हो गए है। एक स्थानीय अधिकारी ने हादसे को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा कांगों नदी में हुआ है। नाव में आग लगने की वजह से तमाम लोग बुरी तरह झुलस भी गए हैं। हादसे के दौरान कई लोगों को बचाया भी गया है। रेड क्रॉस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मदद कर रहे हैं। बचाव टीमें हादसे के बाद लापता लोगों की तलाश कर रही हैं। अधिकारी कोम्पीटेंट लोयोको ने समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि मोटर चालित लकड़ी की नाव में लगभग 400 यात्री सवार थे, लेकिन मबंडाका शहर के पास इसमें आग से बड़ा हादसा हुआ है।

इधर केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दो घंटे सुनवाई हुई। कानून के खिलाफ 100 से ज्यादा याचिकाएं लगाई गई हैं। कोर्ट ने मामले में केंद्र से जवाब मांगा है, लेकिन कानून के लागू होने पर रोक नहीं लगाई। कोर्ट ने कानून के विरोध में देशभर में हो रही हिंसा पर चिंता जताई। इस पर SG ने कहा कि ऐसा नहीं लगना चाहिए कि हिंसा का इस्तेमाल दबाव डालने के लिए किया जा सकता है। कोर्ट ने कहा कि हम इस पर फैसला करेंगे।

उधर कोलकाता में इमामों की सभा में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यूपी के सीएम योगी बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। वह सबसे बड़े भोगी हैं। महाकुंभ में कई लोगों की जान चली गई। उत्तर प्रदेश में मुठभेड़ों में कई लोग मारे गए। योगी लोगों को रैलियां नहीं निकालने देते।ममता ने आगे कहा कि मुर्शिदाबाद में हुआ दंगा प्री प्लांड था। इसमें भाजपा, BSF और सेंट्रल एजेंसीज की मिलीभगत थी। बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश में बुलाकर ये दंगे करवाए गए। यूपी के सीएम योगी ने मंगलवार को बंगाल हिंसा पर कहा था- बंगाल जल रहा है और मुख्यमंत्री चुप हैं। वह दंगाइयों को शांति दूत कह रही हैं। लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं। दंगाइयों के लिए डंडा ही एकमात्र इलाज है। ममता ने धर्मनिरपेक्षता के नाम पर दंगाइयों को आजादी दे दी है।

इधर भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई के नाम की सिफारिश की है। उनके नाम को मंजूरी के लिए कानून मंत्रालय को भेज दिया गया है। इसके साथ ही जस्टिस गवई का 52वां मुख्य न्यायाधीश बनना तय हो गया है। मौजूदा CJI संजीव खन्ना का कार्यकाल 13 मई को खत्म हो रहा है। CJI खन्ना के बाद वरिष्ठता सूची में जस्टिस गवई का नाम है। इसलिए जस्टिस खन्ना ने उनका नाम आगे बढ़ाया है। हालांकि उनका कार्यकाल सिर्फ 7 महीने का होगा। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर दिए प्रोफाइल के मुताबिक जस्टिस गवई 24 मई 2019 को सुप्रीम कोर्ट जज के रूप में प्रमोट हुए थे। उनके रिटायरमेंट की तारीख 23 नवंबर 2025 है।

उधर अमेरिका ने अब चीन पर 100% टैरिफ और बढ़ा दिया है। इसके साथ अमेरिका इम्पोर्ट होने वाले चीनी सामान पर टैरिफ 245% हो गया है। चीन ने 11 अप्रैल को अमेरिकी सामान पर 125% टैरिफ लगाया था, जिसके जवाब में ट्रम्प ने नया टैरिफ लगाया है। इससे पहले चीन ने कहा था कि अब वह अमेरिका की तरफ से लगाए जाने वाले किसी भी अतिरिक्त टैरिफ का जवाब नहीं देगा। चीन ने कहा कि हम अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर करने से नहीं डरते। अमेरिका को बातचीत करनी चाहिए। हालांकि ट्रम्प ने कहा है कि चीन को बातचीत की शुरुआत करनी होगी।

इधर 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,477 बढ़कर पहली बार ₹94,579 पर पहुंच गई। इस साल 1 जनवरी से 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम में 18,417 रुपए का इजाफा हो चुका है। वहीं, बुधवार को एक किलो चांदी की कीमत ₹373 बढ़कर ₹96,575 प्रति किलो हो गई है। अमेरिकी-चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर और मंदी की आशंकाओं के कारण इस साल सोना 3,700 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है। इंटरनेशनल रेट के हिसाब से कैलकुलेट करें तो भारत में 10 ग्राम सोने के दाम 1.10 लाख रुपए तक जा सकते हैं। विदेशी इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स ने ये अनुमान जारी किया है।

उधर बेंगलुरु के एक निजी रिहैब सेंटर में एक मरीज के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। मरीज ने वॉर्डन के कपड़े धोने और टॉयलेट साफ करने से इनकार किया था। जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक मरीज को एक कमरे में कोने में ले जाकर पहले एक युवक डंडे से मारता है, जबकि अन्य लोग वहां खड़े होकर तमाशा देखते हैं। इसके बाद दूसरा युवक भी डंडा लेकर उसे पीटना शुरू कर देता है। मरीज को बार-बार खींचा और घसीटा जाता है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना कुछ समय पहले की है, लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है।

इधर 2028 लॉस एंजेल्स ओलिंपिक में क्रिकेट मुकाबले पोमोना फेयरप्लेक्स में होंगे। यह वेन्यू लॉस एंजेल्स से 50 किमी दूर स्थित है, जहां अस्थायी क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा। पोमोना फेयरप्लेक्स 500 एकड़ में फैला इवेंट कॉम्प्लेक्स है, जो 1922 से LA काउंटी फेयर की मेजबानी करता आ रहा है। यहां सालभर ट्रेड शो, स्पोर्ट्स और कल्चरल इवेंट होते हैं। ओलिंपिक में क्रिकेट केवल एक बार शामिल हुआ था। अब 128 साल बाद इसकी वापसी होगी। तब ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस की टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था। ग्रेट ब्रिटेन ने गोल्ड और फ्रांस ने सिल्वर मेडल जीता था। दोनों टीमों के बीच केवल एक ही मैच खेला गया था और इसी मैच को फाइनल घोषित कर दिया गया था।

उधर पंचवटी एक्सप्रेस देश की पहली ऐसी ट्रेन बन गई है, जिसमें एटीएम मशीन लगाई गई है। यह एटीएम ट्रेन के एसी कोच में लगाया गया है और इसका पायलट रन भी पूरा कर लिया गया है। अब यात्री ट्रेन में सफर करते हुए भी कैश निकाल सकेंगे। यह रेलवे की नॉन फेयर रेवेन्यू स्कीम का हिस्सा है।

इधर हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहले ही आंधी-तूफान ने लोगों को हिला कर रख दिया है। कल शाम से रात तक हिमाचल के कई क्षेत्रों में अंधड़ का असर दिखा। 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही तेज हवाओं में मकानों की छत से  चदरें उड़ गईं और कई घरों के शीशे भी टूटे। 

उधर राष्ट्रीय राजधानी समेत उत्तर से लेकर मध्य और पूर्वी भारत में गर्मी का कहर शुरू हो गया है। पांच राज्यों के 21 शहरों में रविवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया। राजस्थान के बाड़मेर में पारा 45.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो अप्रैल के पहले सप्ताह में अब तक का सबसे अधिक तापमान है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान 38.2 डिग्री रहा, लेकिन मौसम विभाग ने बुधवार तक लू चलने की चेतावनी दी है और यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और यहां तक कि ओडिशा के शहरों में भी लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

इधर दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मैच में सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स को हराया। राजस्थान ने सुपर ओवर में 11 रन बनाए थे, लेकिन दिल्ली ने चार गेंदों पर ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। सुपर ओवर में दिल्ली के लिए केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स आए थे और स्टब्स ने छक्का लगाकर दिल्ली को जीत दिलाई। 2022 के बाद यह पहली बार है जब आईपीएल में किसी मैच का नतीजा सुपर ओवर के जरिये निकला है। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर आ गई। उसके छह मैचों में पांच जीत और एक हार के साथ 10 अंक हो गए हैं। 

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। डीजीपी दीपम सेठ ने बुधवार को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान बताया गया कि यात्रियों को मोबाइल पर सभी गतिविधियों का रियल-टाइम अपडेट मिल सकेगा। 

इधर उत्तराखंड के देवप्रयाग सौड़ से जनासू के बीच बन रही भारत की सबसे लंबी सुरंग (14.57 किलोमीटर) का बुधवार को सफलतापूर्वक ब्रेक-थ्रू हो गया है। इस मौके पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेल विकास निगम लिमिटेड ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने इसे ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा यह एक बड़ा माइल स्टोन अर्जित हुआ है। ब्रेक थ्रू के बाद रेल मंत्री और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुरंग का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों से जानकारी ली। केंद्रीय रेलवे मंत्री ने सभी को बधाई दी।

उधर धनौरी क्षेत्र के गांव कोटा मुरादनगर में ग्राम प्रधान के चुनाव को लेकर चली आ रही रंजिश खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। पूर्व प्रधान पक्ष के लोगों ने मौजूदा प्रधान के परिवार पर हमला बोल दिया। साथ ही घर में घुसकर तोड़फोड़ की और पथराव भी किया। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। सूचना पर कलियर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर मोर्चा संभाला।

इधर राजधानी देहरादून में एक छात्र ने खुद को गोली मार ली। घटना की जानकारी छात्र के दोस्तों ने ही पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने पिस्टल को कब्जे में ले लिया है। छात्र झारखंड का रहने वाला है। परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है।

उधर कोटद्वार से पाबौ की ओर आ रहा एक सीमेंट से लदा ट्रक पाबौ के पास अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। ट्रक के गहरी खाई में गिरने का वीडियो भी सामने आया है।