Good Morning India: महिला ने पानी के अंदर रहकर बनाएं 2 विश्व रिकॉर्ड! खाने-पीने की चीजों के दाम घटे, राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी! सोनिया-राहुल के खिलाफ चार्जशीट, उत्तराखण्ड में अब अधिकारियों-कर्मचारियों की लगेगी बायोमेट्रिक हाजिरी, जानें आज क्या रहेगा खास?

Good Morning India: Woman sets 2 world records by staying underwater! Prices of food items reduced, threat to blow up Ram temple with a bomb! Chargesheet against Sonia-Rahul, now biometric attendance

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर चर्चा के लिए राज्यभर के इमामों से मिलेंगी। वहीं आज सुप्रीम कोर्ट में वक्फ बिल के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई होगी। इधर आज सुप्रीम कोर्ट धर्मांतरण से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करेगा।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) ने बताया कि बुधवार को अफगानिस्तान में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 121 किलोमीटर (75 मील) की गहराई पर था। तेज झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए। भूकंप की वजह से फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

इधर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड से जुडे मनी लॉन्ड्रिंग केस में पहली चार्जशीट दाखिल की है। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम हैं। मामले की सुनवाई 25 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी। इससे पहले 12 अप्रैल 2025 को जांच के दौरान कुर्क संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की गई थी। दरअसल, 2012 में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया, राहुल और उनकी सहयोगी कंपनियों से जुड़े लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा- सोनिया, राहुल और अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की ओर से बदले की राजनीति और धमकी के अलावा कुछ नहीं है।

उधर अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सोमवार रात राम जन्मभूमि ट्रस्ट को ई-मेल आया, जिसमें लिखा है- मंदिर की सुरक्षा बढ़ा लो। ट्रस्ट ने साइबर सेल में केस दर्ज कराया है। धमकी मिलने के बाद जन्मभूमि परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इलेक्ट्रॉनिक निगरानी सिस्टम भी चालू कर दिया गया है। बाराबंकी, चंदौली और अलीगढ़ समेत कई जिलों के जिलाधिकारियों को भी धमकी भरा ई-मेल आया है। इसमें DM ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये सभी मेल तमिलनाडु से भेजे गए हैं।

इधर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि इस बार जून से सितंबर तक मानसून सामान्य से बेहतर रहेगा। IMD का कहना है कि 2025 में 105% यानी 87 सेंटीमीटर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग 104 से 110 फीसदी के बीच बारिश को सामान्य से बेहतर मानता है। यह फसलों के लिए अच्छा है। देश में 70% से 80% किसान फसलों की सिंचाई के लिए बारिश पर ही निर्भर हैं। यानी मानसून के अच्छे या खराब रहने से पैदावार पर सीधा असर पड़ता है। अगर मानसून खराब हो तो फसल कम पैदा होती है, जिससे महंगाई बढ़ सकती है। क्योंकि भारतीय अर्थव्यवस्था में एग्रीकल्चर सेक्टर की हिस्सेदारी करीब 20% है।

उधर वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 10-12 अप्रैल के बीच हुई हिंसा में पिता-पुत्र की हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं। एक आरोपी बीरभूम और दूसरा बांग्लादेश बॉर्डर से पकड़ा गया है। इनके नाम कालू नदाब और दिलदार नदाब हैं। दोनों ने हरगोबिंद दास और चंदन दास की हत्या की थी। पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा में बांग्लादेशी कनेक्शन सामने आया है। न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि हिंसा में बांग्लादेशी कट्टरपंथी शामिल थे, जिन्हें एक राजनीतिक दल के स्थानीय नेताओं की मदद मिली थी। बांग्लादेश के दो कट्टरपंथी संगठन- जमात-उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) के सदस्यों ने इसे अंजाम दिया था।

इधर रिटेल महंगाई घटकर 5 साल 7 महीने के निचले स्तर पर आ गई है। मार्च में ये 3.34% रही। इससे पहले अगस्त 2019 में महंगाई 3.28% पर थी। मार्च से एक महीने पहले यानी, फरवरी में महंगाई 3.61% पर थी। सांख्यिकी मंत्रालय ने महंगाई के आंकड़े जारी किए। महंगाई के बास्केट में लगभग 50% योगदान खाने-पीने की चीजों का होता है। इसकी महंगाई महीने-दर-महीने आधार पर 3.75% से घटकर 2.67% हो गई है। वहीं ग्रामीण महंगाई 3.79% से घटकर 3.25% और शहरी महंगाई 3.32% से बढ़कर 3.43% हो गई है।

उधर पंजाब किंग्स ने IPL इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड कर दिखाया। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में पंजाब ने बैटिंग चुनी। टीम 111 रन ही बना सकी। जवाब में KKR 95 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पंजाब से युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लेकर मैच पलटा। मार्को यानसन ने 3 विकेट लिए। प्रभसिमरन सिंह ने 30 और प्रियांश आर्या ने 22 रन बनाए। कोलकाता से हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को 2-2 विकेट मिले।

इधर अमेरिका की अमेलिया रियोस ने पानी में एक मिनट में 56 छल्ले बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। खास तकनीक से बनाए इन छल्लों को एक जैसा रखना मुश्किल था। रियोस ने 6 मिनट 58 सेकेंड तक सांस रोककर दूसरा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

उधर मेरठ के सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद मुस्कान और साहिल से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। मुस्कान और साहिल का आज जेल में दूसरी बार आमना सामना हुआ है। जेल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों की न्यायालय के सामने पेशी भी हुई है। पेशी के दौरान वह भावुक भी हुए हैं। मुस्कान ने साहिल को बताया है कि वह प्रेग्नेंट है। न्यायालय ने 28 अप्रैल तक साहिल-मुस्कान की न्यायिक हिरासत बढ़ाई है। 

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, प्रदेश के 117 मदरसों में उत्तराखंड बोर्ड का पाठ्यक्रम लागू होगा। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के मुताबिक बोर्ड की ओर से सभी मदरसा प्रबंधकों को इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। राज्य बोर्ड का पाठ्यक्रम लागू होने के बाद इन मदरसों में बच्चे तहतानिया और फौकानिया नहीं पढ़ेंगे। उन्हें मुंशी और मौलवी भी नहीं पढ़ाया जाएगा।

उधर हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम धनपुरा में सोमवार को हुए धमाके के बाद पुलिस ने शटरिंग गोदाम के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसके परिवार के सदस्य पहले पटाखा फैक्टरी चलाते थे, जिसे बंद कर दिया गया था और उसका सामान गोदाम में रखा हुआ था। 

इधर देहरादून जिले में एक से 13 अप्रैल तक अलग-अलग निजी अस्पतालों में 15 मरीजों में डेंगू वायरस की प्रमाणिक पुष्टि हुई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग सकते में है। चिकित्सकों के मुताबिक ये मरीज तेज बुखार और जोड़ों में तेज दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल आए थे। डेंगू की एलाइजा जांच के बाद इन मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है।

उधर उत्तराखंड के सरकारी विभागों में अधिकारी और कर्मचारी अब मनमाने तरीके से ना तो आ सकेंगे और ना ही जा सकेंगे। दरअसल, मुख्य सचिव आनंद वर्धन की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में सचिव समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य सचिव (सीएस) ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि एक मई 2025 से विभागों में अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक से की जाएगी। इसके लिए सभी विभागों में बायोमेट्रिक की सुविधा को व्यवस्थित कर लिया जाए। इसके साथ ही सीएस ने सभी अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए हैं कि सालाना अपने अचल संपत्तियों की जानकारी देना अनिवार्य होगा। क्योंकि प्रमोशन के समय यह देखा जाएगा कि कार्मिक की ओर से अचल संपत्ति का विवरण दिया गया है या नहीं।