Good Morning India: बंगाल हिंसा के बीच हिंदुओं ने छोड़े घर! पीएनबी घोटाले का आरोपी भगोड़ा मेहुल चोकसी गिरफ्तार, यहां अदालत में पेश हुआ AI वकील! राज्यपाल ने कॉलेज में लगवाए जयश्री राम के नारे, जानें आज क्या रहेगा खास

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा जाएंगे। यमुनानगर में 7100 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे। वहीं आज IPL 2025 का 30वां मैच लखनऊ और चेन्नई के बीच इकाना स्टेडियम में शाम 7.30 बजे मैच खेला जाएगा।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल में हिंसा जारी है। मुर्शिदाबाद के धुलियान से करीब 500 लोग पलायन कर गए हैं। इन सभी ने नदी पार मालदा के वैष्णवनगर में एक स्कूल में शरण ली है। आरोप है कि उनके घरों में तोड़फोड़-आगजनी की गई। पीने के पानी में जहर मिला दिया गया है। ये किसी तरह BSF की मदद से वहां से बचकर आए हैं। इस बीच गृह मंत्रालय ने प्रभावित क्षेत्र में बीएसएफ की 5 कंपनियां भेजने का फैसला किया है। इसमें 400 से अधिक जवान शामिल हैं। अब तक दो प्रभावित क्षेत्रों में 300 बीएसएफ जवान तैनात हैं। सोमवार से कुल 700 जवान तैनात किए जाएंगे। बता दें कि पश्चिम बंगाल में 10 अप्रैल से हिंसा जारी है।
इधर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो पीएनबी घोटाले का आरोपी भगोड़ा मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है। भारतीय एजेंसियों द्वारा मेहुल चोकसी को बेल्जियम में लोकेट किया गया था। बता दें कि साल 2021 के अंत में मेहुल चोकसी एंटीगुआ से फरार हो गया था, उसके बाद दो महीने से भारतीय जांच एजेंसिया बेल्जियम एजेंसियों के संपर्क में थीं।
उधर न्यूयॉर्क की अदालत में केस लड़ने के लिए AI वकील का सहारा लिया गया। मामला नौकरी विवाद से जुड़ा था। 74 साल के जेरोम डेवाल्ड को अदालत में अपनी दलील रखनी थी। उन्होंने एआई जनरेटेड वकील को वीडियो कांफ्रेंसिंग से जोड़ दिया। जजों ने उसे असली वकील समझा। बाद में डेवाल्ड ने बताया कि वह AI है, जिससे कोर्ट में हंगामा मच गया। डेवाल्ड AI टूल्स की कंपनी चलाते हैं। जज ने कोर्ट में AI प्रचार पर रोक लगाई, जिसके बाद डेवाल्ड ने माफी मांगी।
इधर तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि के मदुरै में एक कॉलेज इवेंट में छात्रों से 'जय श्री राम' का नारा लगवाने पर विवाद हो गया। तमिलनाडु राज्य समान स्कूल प्रणाली मंच (एसपीसीएसएस) ने उन पर संवैधानिक शपथ का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है तथा उन्हें तत्काल पद से हटाने की मांग की है। वेलाचेरी से कांग्रेस विधायक जेएमएच हसन मौलाना ने कहा कि आरएन रवि संवैधानिक पद पर हैं। उन्हें ऐसे काम शोभा नहीं देते। रवि किसी धार्मिक नेता की तरह बोल रहे हैं। वे आरएसएस और भाजपा के प्रचार मास्टर बन गए हैं।
उधर केरल के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ज्यूडिशियल ओवररीच बताया है। ज्यूडिशियल ओवररीच का मतलब कोर्ट का सीमा पार कर कार्यपालिका और विधायिका में दखल होता है। उन्होंने आगे कहा, कोर्ट संविधान संशोधन करेगा, तो संसद और विधानसभा की क्या भूमिका रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने 8 अप्रैल को एक आदेश दिया था। जिसमें राज्यपाल को किसी बिल पर एक महीने के अंदर फैसला लेने की समय सीमा तय की गई। साथ ही कोर्ट ने कहा- राज्यपालों की ओर से भेजे गए बिल के मामले में राष्ट्रपति के पास पूर्ण वीटो या पॉकेट वीटो का अधिकार नहीं है। बिल पर राष्ट्रपति को 3 महीने के भीतर फैसला लेना होगा।
इधर रूस ने यूक्रेन के सूमी शहर पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है। इसमें 21 लोगों की मौत हो गई है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने हमले का वीडियो एक्स पर शेयर किया। इस वीडियो में मारे गए लोगों के शव सड़क पर बिखरे हुए दिखाई पड़ रहे हैं। इस दौरान एक शख्स दूसरे घायल शख्स को उठाकर ले जाता हुआ भी दिखाई दिया। इससे पहले यूक्रेन ने दावा किया था कि रूस ने भारतीय फार्मास्यूटिकल कंपनी के गोदाम में भी हमला किया था। जिससे बुजुर्गों और बच्चों के लिए जरूरी दवाइयों का स्टॉक जलकर खाक हो गया।
उधर भारत ने 30-किलोवॉट लेजर बेस्ड डायरेक्टेड एनर्जी वेपन सिस्टम का सफल परीक्षण किया है, जो दुश्मन के फिक्स्ड-विंग ड्रोन, स्वार्म ड्रोन, मिसाइल और जासूसी सेंसर को कुछ ही सेकंड में राख कर सकता है। DRDO के चेयरमैन समीर वी कामत ने कहा कि यह केवल शुरुआत है। DRDO कई तकनीकों पर काम कर रहा है, जो हमें स्टार वार्स की क्षमता प्रदान करेगी। इसके साथ ही भारत भी उन देशों में शामिल हो गया है, जिसके पास यह पावरफुल लेजर वेपन सिस्टम है। अभी तक यह सिस्टम केवल अमेरिका, चीन, इजरायल और रूस जैसे देशों के पास था।
इधर मुंबई इंडियंस ने रविवार को रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया। 19वें ओवर में मुंबई ने दिल्ली के 3 बैटर्स को लगातार गेंदों पर रनआउट किया और मैच जीत लिया। इस ओवर में आशुतोष शर्मा, कुलदीप यादव और मोहित शर्मा आउट हुए।
उधर केंद्र सरकार राज्य विधानसभाओं द्वारा पारित विधेयकों को मंजूरी देने के लिए राष्ट्रपति और राज्यपालों के लिए समय सीमा तय करने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर समीक्षा याचिका दायर कर सकती है। सरकार का मानना है कि फैसले में कुछ बिंदु कार्यपालिका के अधिकार क्षेत्र को प्रभावित कर सकते हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
इधर उत्तर भारत में पड़ रही गर्मी के बीच कई राज्यों में बारिश से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार, बिहार, झारखंड, पूर्वी यूपी, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, सिक्किम, केरल और असम सहित कई राज्यों में भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद है। इस बीच आने वाले दिनों में राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में लू चलने की संभावना है।
उधर चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ कोहनी में चोट लगने की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए थे। इसके बाद CSK ने कप्तानी की जिम्मेदारी तो दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी को सौंप दी, लेकिन अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है और स्क्वाड में 17 साल के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे की एंट्री करवाई है। उन्हें तुरंत ही टीम से जुड़ने के लिए कहा गया है।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, चारधाम के कपाट खुलने के समय हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। कपाटोत्सव को भव्य व दिव्य बनाने के लिए पर्यटन विभाग तैयारियों में जुटा है। इस बार चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ यात्रा का आगाज होगा। जबकि केदारनाथ धाम के कपाट दो मई व बदरीनाथ धाम के कपाट चार मई को खुलेंगे। कपाट खुलने के दिन चारधाम में पुष्प वर्षा की जाएगी।
इधर सहस्रधारा क्षेत्र में युवती से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रविवार को सोशल मीडिया पर एक युवती और तीन युवकों के झगड़े का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें तीनों युवक युवती से मारपीट करते दिख रहे थे। इसके लिए एसओ राजपुर को निर्देशित किया गया। पुलिस ने वीडियो में दिख रहे स्कूटरों के नंबरों के आधार पर युवकों की पहचान की।
उधर बैसाखी पर्व पर रविवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह पत्नी के साथ डोईवाला गुरुद्वारा पहुंचे। यहां उन्होंने गुरुद्वारे में मत्था टेका और सुख-समृद्धि की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों को बैसाखी पर्व की बधाई दी।
इधर पंच केदारों में शुमार द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मद्महेश्वर और तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि 14 अप्रैल को घोषित की जाएगी। इसके साथ ही चल विग्रह उत्सव डोलियों के शीतकालीन गद्दी स्थलों से हिमालय रवाना होने की तिथि भी घोषित होगी। बैसाखी पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थलों में पंचाग गणना के अनुसार विद्वान आचार्यों और हक-हकूक धारियों की मौजूदगी में घोषित की जाएगी।
उधर 'उत्तराखंड एक है और यहां विघटन वाली सोच का कोई स्थान नहीं है।' यह बात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में कही। साथ ही पहाड़-मैदान विवाद पैदा करने वाले लोगों को हिदायत भी दी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ऋषिकेश हरिद्वार कॉरिडोर योजना का काम भी शुरू कर दिया है, लेकिन इसमें संवाद किया जाएगा। लोगों से बात की जाएगी। जहां लोग सहमत होंगे, उसके आधार पर विकास को आगे बढ़ाया जाएगा।