Good Morning India: अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास! वाराणसी गैंगरेप केस में बड़ा खुलासा, मध्य प्रदेश में हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव! उत्तराखण्ड में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल आज, जानें और क्या रहेगा खास?

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के नीमच जाएंगे। CRPF परेड और दुग्ध उत्पादक सम्मेलन में शामिल होंगे। वहीं आज IPL में दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच राजस्थान और बेंगलुरु के बीच 3:30 बजे जयपुर में, दूसरा मैच दिल्ली और मुंबई के बीच 7:30 बजे दिल्ली में खेला जाएगा।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में लगातार दूसरे दिन हिंसा हुई। अब तक तीन की मौत हो गई है। शनिवार को हिंसक भीड़ ने पिता-बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इनकी पहचान हरगोविंद दास (पिता) और चंदन दास (बेटे) के रूप में हई है। दोनों हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाते थे। कलकत्ता हाईकोर्ट ने हिंसाग्रस्त इलाकों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के आदेश दिए हैं। विधानसभा में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी की याचिका पर कोर्ट ने आदेश जारी किया है। वक्फ कानून के विरोध में राज्य में 10 अप्रैल से हिंसा जारी है। पुलिस ने अब तक 118 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन इलाकों में हिंसा हुई, वहां इंटरनेट बंद है।
इधर वाराणसी में छात्रा से गैंगरेप जांच में एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। अरेस्ट हुए 12 लड़कों के मोबाइल में 546 लड़कियों के न्यूड वीडियो मिले हैं। जिन नंबरों पर इन वीडियो को शेयर किया गया है, उनकी लोकेशन यूपी के साथ 6 राज्यों में मिली है। सभी वीडियो मास्टरमाइंड अनमोल के कैफे या अड्डे पर तैयार किए गए थे। वाराणसी में ग्रेजुएशन की छात्रा से 29 मार्च को 23 लड़कों ने 7 दिन तक गैंगरेप किया था, फिर उसे सड़क पर फेंक कर भाग गए थे। इस मामले में मुख्य आरोपी समेत 9 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी का कैफे सील कर दिया गया है।
उधर 2008 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा से NIA ने लगातार दूसरे दिन पूछताछ की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राणा ने बताया कि वह ग्लोबल टेररिस्ट साजिद मीर से लगातार संपर्क में था, जो 26/11 हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है। राणा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से भी संपर्क में था। उसे पाकिस्तानी सेना की वर्दी से खास लगाव था। जांच एजेंसी को शक है कि यह व्यक्ति पाकिस्तान और दुबई के बीच नेटवर्क संभालता था। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने राणा को 18 दिन की NIA कस्टडी में भेजा है। कस्टडी के दौरान NIA रोजाना राणा से पूछताछ की एक डायरी तैयार करेगी। आखिरी दौर की पूछताछ के बाद डिस्क्लोजर स्टेटमेंट में उसे रिकॉर्ड पर लिया जाएगा।
इधर अपनी तरह के पहले फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने देश के राष्ट्रपति के लिए भी समय सीमा तय की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्यपाल की तरफ से भेजे गए बिल पर राष्ट्रपति को 3 महीने के भीतर फैसला लेना होगा। कोर्ट ने यह आदेश 8 अप्रैल को दिया था। यह 11 अप्रैल को सार्वजनिक हुआ। अदालत ने कहा था कि राज्यपाल को किसी बिल पर एक महीने के अंदर फैसला लेना होगा। साथ ही कोर्ट ने कहा- राज्यपालों की ओर से भेजे गए बिल के मामले में राष्ट्रपति के पास पूर्ण वीटो या पॉकेट वीटो का अधिकार नहीं है। उनके फैसले की न्यायिक समीक्षा की जा सकती है और न्यायपालिका बिल की संवैधानिकता का फैसला न्यायपालिका करेगी।
उधर मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती के जुलूस पर पत्थर फेंके गए। जुलूस शाह के कोल्हू पुरा से निकलकर रपटा, हाट रोड तरफ आ रहा था। कर्नलगंज स्थित मस्जिद के सामने पहुंचते ही एक पार्षद की किसी से कहासुनी हो गई। इसी दौरान जुलूस पर कहीं से पत्थर फेंका गया। जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे।
इधर सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज कर दिखाया। शनिवार को दूसरे मैच में टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 246 रन का टारगेट 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। टीम से ओपनर अभिषेक शर्मा ने अपना पहला शतक लगाया, उन्होंने 141 रन की पारी खेली। हैदराबाद से ट्रैविस हेड ने भी 67 रन बनाए, उन्होंने अभिषेक के साथ 171 रन की पार्टनरशिप की।
उधर राष्ट्रीय राजधानी सहित पूरे उत्तर भारत में शुक्रवार को धूल भरी तेज आंधी के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 450 से ज्यादा उड़ानें बाधित हुईं। उड़ानों में देरी के कारण हवाई अड्डे पर सैकड़ों यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। कुछ उड़ानों को रद्द भी करना पड़ा। परेशान यात्रियों ने कई वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग पर भल्ले गांव में एक कार के अलकनंदा नदी में गिरने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में गंभीर घायल एक महिला को बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार सवार परिवार के चार लोग फरीदाबाद व दो लोग रुड़की से विवाह समारोह में भाग लेने गौचर जा रहे थे।
उधर राजधानी सहित प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हनुमान जन्मोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कीजो केसरी के लाल...मेरा छोटा सा यह काम...तुम रक्षक काहो का डरना..जैसे भजन शहर में गूंजते रहे।
इधर मशहूर फिल्म अभिनेता मनोज कुमार की अस्थियां शनिवार को हरकी पैड़ी पर गंगा में विसर्जित की गई। सुबह मनोज कुमार के दोनों पुत्र और परिवार के कई सदस्य अस्थियां लेकर हरकी पैड़ी पहुंचे। जहां वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ उनके तीर्थ पुरोहित ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर अस्थि का विसर्जन कराया। उनके पुत्र कुणाल ने कहा कि मां गंगा में अस्थि विसर्जन की है। और मां गंगा से उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की।
उधर उत्तराखंड कांग्रेस आज रविवार 13 अप्रैल को बिजली के बढ़ाए गए दामों और घरेलू गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल की बढ़ाई गई कीमतों के विरोध में राज्य भर में प्रदर्शन करेगी। प्रदेश के उपभोक्ताओं को बिजली अब 5.62 प्रतिशत अधिक कीमत पर मिलेगी। इसके अलावा केंद्र सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर पर पहले ही 50 रुपये की वृद्धि कर दी है। इसके अलावा पेट्रोल और डीजल पर 2 रुपये प्रति लीटर एक्साइज की वृद्धि की कर चुकी है। इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी रविवार को प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालयों पर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।
इधर उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में गर्मी सितम ढा रही है। जबकि पर्वतीय इलाकों में बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर रखा है। कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट भी सुनाई दे रही है। वहीं बागेश्वर कपकोट के जगथाना, पोथिंग और तोली में आकाशीय बिजली गिरने से तीन ग्रामीणों की 41 बकरियों की मौत हुई हो गई। जबकि कई बकरियां अभी भी लापता बताई जा रही हैं।