Good Morning India: उत्तराखंड आईटीबीपी में करोड़ों के घोटाले का आरोप,सीबीआई ने दर्ज की एफ़आईआर! तो यूनिवर्सिटी के क्लासरूम में महिला प्रोफेसर और छात्र ने रचाई शादी,खड़ा हुआ विवाद, कुछ और न्यूज हैडलाइन्स,बड़ी खबरों व जानकारियों के लिए अभी लिंक क्लिक करें...

Good Morning India: Allegations of scam worth crores in Uttarakhand ITBP, CBI filed FIR! Then a female professor and a student got married in a university classroom, controversy arose, some more news

GoodMorning,नमस्कार,शुभ-प्रभात दोस्तो। एक और नई सुबह के साथ आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आपके साथ मैं हूँ तपस विश्वास। आईए नजर डालते हैं कुछ प्रमुख हैड्लाइन्स और खबरों पर...

आईटीबीपी में करोड़ों के घोटाले का आरोप, सीबीआई ने दर्ज की एफ़आईआर, बड़े पदों पर रहे अफसरों को किया नामजद

आईटीबीपी की मिरथी पिथौरागढ़ स्थित सातवीं बटालियन में बड़े भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। खास बात यह है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है।  मामला 2017 से साल 2021 के बीच का है, जब ITBP के तत्कालीन अफसरों पर विभिन्न कार्यों में बड़ा घोटाला करने का आरोप लगा है। उधर सीबीआई ने FIR दर्ज करने के बाद करीब 2 करोड़ के इस कथित घोटाले पर जांच तेज कर दी है। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

पूर्व प्रधान सुरेश गौरी का एक बयान बना चर्चा का विषय,गरमाई सियासत! गौरी ने लगातार लग रहे आरोपों का दिया जवाब,बोले-षड्यंत्र के तहत मेरी छवि धूमिल की जा रही

जनपद उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में पूर्व प्रधान और पूर्व पार्षद सुरेश गौरी के एक बयान को लगातार सोशल मीडिया पर वायरल कर तरह-तरह के आरोप लगाकर उनके बहिष्कार करने की मांग उठ रही हैं। इस बीच पूर्व प्रधान और पूर्व पार्षद व भाजपा नेता सुरेश गौरी ने अपने ऊपर लग रहे गलत आरोपों पर खुलकर बात की है । 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

प्रयागराज महाकुंभ: उत्तराखंड के श्रद्धालुओं के लिए धामी सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर 

प्रयागराज में महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर संगम में आज भगदड़ मच गई। जिसके बाद वहां विभिन्न प्रदेशों से आए श्रद्धालु फंस गए। धामी सरकार ने प्रयागराज गए उत्तराखंड के श्रद्धालुओं की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है। प्रदेश से महाकुंभ में गए लोग टाेल फ्री नंबर-1070,  8218867005, 90584 41404 पर कॉल कर किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

बड़ा खुलासा: चीन सीमा पर मोर्चा निर्माण के लिए पत्थरों की ढुलाई में भी हुई हेराफेरी

हेराफेरी करने वालों ने चीन सीमा पर सुरक्षा का भी ख्याल नहीं रखा। इन अधिकारियों ने चीन सीमा पर मोर्चों का निर्माण करने में भी पत्थरों की ढुलाई में घोटाला किया। अधिकारियों ने पोर्टरों(बोझा ढोने वाले) के माध्यम से मोर्चे से एक किलोमीटर के दायरे से पत्थर उठवाए। जबकि, चालान कई गुना दूरी के दिखाए। यही नहीं जिन जगहों पर पत्थर भेजने संबंधी चालान थे, वहां एक भी पत्थर नहीं भेजा गया। इस तरह इन अधिकारियों ने चीन सीमा पर इन मोर्चों के निर्माण में भी ठेकेदारों को मानकों से नौ लाख रुपये से भी अधिक का भुगतान किया।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की झांकी को मिला तीसरा स्थान, सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में ‘सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल’ पर आधारित उत्तराखंड की झांकी को लोगों की पसंद के आधार पर देश में तीसरा स्थान मिला है। गुजरात की झांकी ‘स्वर्णिम भारत: विकास और विरासत’ को प्रथम तथा उत्तर प्रदेश की झांकी महाकुंभ 2025- स्वर्णिम भारत विकास और विरासत को द्वितीय स्थान मिला।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

सीएम योगी ने की हाई लेवल मीटिंग, महाकुंभ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के दिए निर्देश

प्रयागराज में महाकुंभ में हुए हादसे में प्रशासन ने 30 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि की है। मंगलवार रात मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ में भगदड़ मच गई थी। हादस संगम तट के पास हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गया। देर शाम तक महाकुंभ नगर के डीआईजी वैभव कृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि भगदड़ में 90 लोग घायल हुए हैं।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

हादसों से मिलेगी मुक्ति: पूरे देश में ट्रेनों-ट्रैक में कवच लगाने के काम में तेजी,रेलवे ने बनाए नए नियम

ट्रेनों की स्वचालित सुरक्षा प्रणाली कवच को दक्षिण मध्य जोन के 1465 किलोमीटर मार्ग पर लगाए जाने के दो वर्ष बाद रेलवे बोर्ड ने हाल ही में इसकी अधिसूचना जारी कर इसे लागू करने के नियम बनाए हैं। जुलाई 2020 में कवच को राष्ट्रीय स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली के रूप में अपनाया गया था और फिर इसे 2023 में दक्षिण मध्य रेलवे में लगाया गया। इसे हर जगह लगाने का काम जारी है।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

दिल्ली-यूपी में कोहरा, पहाड़ों पर होगी बर्फबारी,पंजाब-हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम

उत्तर भारत में इन दिनों धूप की वजह से गर्मी का एहसास हो रहा है। लेकिन मौसम विभाग ने 30 जनवरी को दिल्ली यूपी के कई जिलों में कोहरे की संभावना जताई है। हिमाचल प्रदेश में छिटपुट बारिश या बर्फबारी हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, और केरल और माहे में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, असम और मेघालय और लक्षद्वीप में छिटपुट बारिश हो सकती है।

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

उत्तराखंड की मेन और वूमेन बैडमिंटन टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह,अब गोल्ड पर पैनी नजर

उत्तराखंड में चल रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन शुरू हो चुका है। इसी बीच बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तराखंड की महिला और पुरुष टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ ही उत्तराखंड की बैडमिंटन महिला और पुरुष टीम ने अपने-अपने मेडल पक्के कर लिए हैं। उत्तराखंड की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली भिड़ंत में गुजरात को 3-2 से हराया था, जबकि दूसरी टक्कर उत्तराखंड टीम की कर्नाटक से हुई थी। जिसमें उत्तराखंड ने कर्नाटक को 3-2 से हराकर अपना पहला पदक पक्का किया. वहीं, उत्तराखंड की पुरुष टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले मुकाबले में ही कर्नाटक सशक्त टीम को 3-1 से हराकर उत्तराखंड के लिए दूसरा पदक पक्का किया। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

यूनिवर्सिटी के क्लासरूम में महिला प्रोफेसर और छात्र ने रचाई शादी! खड़ा हुआ विवाद

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक विश्वविद्यालय के क्लासरूप में महिला प्रोफेसर ने प्रथम वर्ष के छात्र के साथ शादी रचाई। दोनों ने क्लारूम में हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह किया। इसका वीडियो सामने आया है। यह मामला मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का है। वीडियो में दुल्हन की पोशाक पहने प्रोफेसर और छात्र को एक-दूसरे को माला पहनाते और सिंदूर लगाते हुए देखा जा सकता है। विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की हेड महिला प्रोफेसर लाल कढ़ाई वाली बनारसी साड़ी पहने दुल्हन की तरह सजी हुई थीं। विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र ने कक्षा में ही प्रोफेसर से शादी रचाई, मांग में सिंदूर भर दिया और एक-दूसरे को माला पहनाई। क्लासरूम में मौजूद अन्य छात्रों ने उनका स्वागत किया। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

उत्तराखंड में 9 पीसीएस अफसरों को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा

उत्तराखंड के 9 पीसीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिलने जा रहा है।  शासन में हुई डीपीसी (डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी) के बाद प्रदेश के इन अफसरों को 10 हजार ग्रेड पे पर प्रमोट किया जा रहा है। खास बात ये है कि इन अधिकारियों को भी अपने प्रमोशन का इंतजार था।  हालांकि ये अफसर आगामी फरवरी महीने में इस प्रमोशन के लिए एलिजिबल हो रहे हैं। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

उत्तराखंड में धामी सरकार का बड़ा फैसला, पर्ची, बेड और एंबुलेंस का एक समान किया शुल्क

उत्तराखंड सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में आम जनता को बड़ी राहत दी है। दरअसल प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों से अब एक समान यूजर चार्ज लिया जाएगा। प्रदेश में पांच राजकीय मेडिकल कॉलेजों के साथ-साथ निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर और पिथौरागढ़ से संबद्ध चिकित्सालय भी चल रहे हैं, जिनमें ओपीडी और आईपीडी पर्ची बनाने से लेकर बेड और एंबुलेंस का एक समान शुल्क किया जाएगा। साथ ही चिकित्सा शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि राजकीय मेडिकल कॉलेज चिकित्सालयों से यूजर चार्जेज के रूप में मिलने वाली धनराशि का इस्तेमाल आम जनता की सुविधाओं में किया जाएगा। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

दून विश्वविद्यालय में शुरू होगा हिंदू स्टडीज कोर्स, बीएचयू और डीयू के फैकल्टी तैयार करेंगे सिलेबस

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और दिल्ली विश्वविद्यालय के बाद अब जल्द ही उत्तराखंड के दून विश्वविद्यालय में हिंदू स्टडीज का कोर्स संचालित किया जाएगा।  जिस दिशा में दून विश्वविद्यालय ने तैयारियां तेज कर दी है। संभावना जताई जा रही है कि इसी साल 2025 में शुरू होने वाले नए शैक्षिक सत्र से ही हिंदू स्टडीज का मास्टर कोर्स संचालित कर दिया जाएगा। इसके लिए बाकायदा एक अलग से हिंदू स्टडीज विभाग भी बनाया जा रहा है। इसके साथ ही दून विश्वविद्यालय, बीएचयू और डीयू में संचालित कर रहे हिंदू स्टडीज प्रोग्राम के फैकल्टी से सिलेबस तैयार कराएगा। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

दिल्ली में सीएम धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात,38वें राष्ट्रीय खेलों में आने का दिया न्योता 

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज हो गया है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया था। इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में आने के लिए आमंत्रित किया। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

उत्तराखंड ने नेशनल गेम्स में वुशु से खोला खाता, ज्योति वर्मा ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

उत्तराखंड 38वं नेशनल गेम्स की शुरुआत के साथ ही उत्तराखंड ने भी पदक तालिका में अपना खाता खोल दिया है। 29 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों के तहत हुए वुशु के रेगुलर इवेंट चांगक्वान फीमेल प्रतियोगिता में मणिपुर की टोंगब्राम साया चानू  ने 8.82 प्वाइंट के साथ गोल्ड मेडल जीता। जबकि, दूसरे स्थान पर मणिपुर की ही खेइदेम पंथोई देवी ने 8.10 प्वाइंट के साथ सिल्वर मेडल जीता। वहीं, उत्तराखंड की ज्योति वर्मा ने 7.24 प्वाइंट के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।  इसके साथ ही उत्तराखंड ने मेडल टेबल में एंट्री पा ली है। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7

प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ में उत्तराखंड के बीजेपी नेता के मां की मौत,घंटों बाद मिला शव 

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दौरान मची भगदड़ में उत्तराखंड की एक महिला की भी मौत हो गई। महिला की पहचान उधम सिंह नगर की किच्छा निवासी के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक 27 जनवरी को बस और नजदीकी रेलवे स्टेशनों से ट्रेन के माध्यम से किच्छा के करीब 200 लोग प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुए। इसमें किच्छा वार्ड 3 निवासी गुड्डी देवी अपने बेटे भाजपा जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चा किच्छा नगर महामंत्री रिंकू कोहली और बहू के साथ प्रयागराज महांकुभ मौनी अमावस्या स्नान के लिए गई थीं। 

आवाज 24x7......................आवाज 24x7