Awaaz24x7-government

जींद की अनाज मंडी से डॉ. कृष्ण लाल मिढ़ा ने राहत सामग्री से भरे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,मानव सेवा को बताया नैतिक दायित्व

From the grain market in Jind, Dr. Krishna Lal Midha flagged off vehicles carrying relief supplies, emphasizing that serving humanity is an ethical duty.

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिढ़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा इस कठिन समय में पंजाब के साथ खड़े होने का फैसला सराहनीय है। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति ने पंजाब को गंभीर संकट में डाल दिया है, और ऐसे में हरियाणा सरकार का मदद के लिए हाथ बढ़ाना पड़ोसी राज्य के प्रति संवेदनशीलता और मानवीयता का परिचायक है। डॉ. मिढ़ा ने जींद की अनाज मंडी से जिला प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं की ओर से एकत्र की गई राहत सामग्री से भरे पांच वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह राहत सामग्री पंजाब के जिला संगरूर में बाढ़ पीड़ित परिवारों तक पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सामग्री जरूरतमंद लोगों तक पहुंचकर उन्हें कठिन परिस्थितियों में राहत और सहारा प्रदान करेगी।

डॉ. मिढ़ा ने बताया कि भेजी गई सामग्री में रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं। इनमें सूखा दूध, दाल, चीनी, नमक, आलू, प्याज, चावल, आटा, सरसों का तेल, चाय, हल्दी, लाल मिर्च, रस्क, बिस्कुट और मोमबत्तियों के पैकेट जैसी खाद्य और घरेलू उपयोग की चीजें शामिल हैं। इसके अलावा पानी की बोतलें, नहाने और कपड़े धोने का साबुन, टूथब्रश और पेस्ट, सैनेटरी पैड, मच्छरदानी, ओआरएस, मच्छर भगाने की दवाएं, तिरपाल, मेडिकल फर्स्ट एड बॉक्स और अन्य जरूरी दवाइयां भी भेजी गई हैं।उन्होंने कहा कि हरियाणा आदिकाल से मानव सेवा और आतिथ्य सत्कार की भूमि रही है। यहां के लोग हर परिस्थिति में देश और समाज के प्रति समर्पित रहते हैं। संकट की इस घड़ी में पंजाब के लोगों की हरसंभव सहायता करना हरियाणा का नैतिक दायित्व है और इसे निभाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। डॉ. मिढ़ा ने आगे कहा कि इस भयावह आपदा से जूझ रहे पंजाबवासियों को जल्द उबरने की शक्ति और राहत देने के लिए वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि सरकार और समाज के सामूहिक प्रयासों से प्रभावित परिवारों को बड़ी राहत और नया संबल मिलेगा।