Awaaz24x7-government

प्यार के खातिरः लड़की को फेसबुक पर सिपाही से हुआ प्यार! यूपी से पहुंची बिहार, एसपी साहब ने थाने में ही करवा दी शादी

For the sake of love: Girl falls in love with policeman on Facebook! Reached Bihar from UP, SP sahib got the marriage done in the police station itself.

बलिया। यूपी के बलिया की रहने वाली एक लड़की को रेलवे पुलिस में तैनात जवान से फेसबुक पर प्यार हो गया। प्यार जब परवान चढ़ा तो लड़की बलिया से बिहार पहुंच गई। यहां मुजफ्फरपुर में रेलवे के एसपी कुमार आशीष की पहल पर मेंस पुलिस एसोसिएशन के लोगों ने रेल थाना परिसर में स्थित मंदिर में शादी करवा दी। सोशल मीडिया पर प्यार के बाद रेलवे थाने में हुई यह शादी चर्चा में है। जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर के रेल थाने में पदस्थ सिपाही विकास कुमार को फेसबुक पर यूपी के बलिया की रहने वाली लड़की से प्यार हो गया। लड़की लखनऊ में रहकर पढ़ाई कर रही थी। उसकी और विकास की बातचीत होती रही। इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला ले लिया। लड़की यूपी से मुजफ्फरपुर रेल एसपी के कार्यालय पहुंची और शादी की गुहार लगाई। इसके बाद रेलवे के एसपी डॉक्टर कुमार आशीष को उसने पूरी बात बताई। दोनों के प्यार को देखते हुए रेल एसपी के आदेश पर रेल सिपाही यूनियन के अधिकारियों ने शादी का इंतजाम किया. इसके बाद लड़की की शादी रेल थाने में विकास कुमार से करवाई गई। शुक्रवार को मंदिर और कोर्ट में भी दोनों की शादी विधि विधान से कराई गई।