महाकुंभ का भव्य आगाज! NSG से लेकर ATS का कड़ा सुरक्षा घेरा! 2300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेंगे श्रद्धालु

Grand beginning of Mahakumbh! Tight security cover from NSG to ATS! Devotees will be under the surveillance of more than 2300 CCTV cameras

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का भव्य आगाज हो गया है। आज सुबह से अबतक करीब 60 लाख से अधिक लोगों से आस्था का डुबकी लगाई है। इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ के लिए कई व्यवस्थाएं की हैं। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा गया है। एनएसजी से लेकर एटीएस तक महाकुंभ की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। खबरों के मुताबिक 45 हजार से अधिक पुलिसकर्मी महाकुंभ की सुरक्षा कर रहे हैं। वहीं योगी सरकार ने महाकुंभ के लिए 6990 करोड़ रुपये का बजट भी आवंटित किया है। 

महाकुंभ के लिए योगी सरकार ने 549 प्रोजेक्ट को लागू किया है। इन प्रोजेक्ट्स में इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर शौचालय तक का निर्माण शामिल है। महाकुंभ के लिए योगी सरकार ने 6990 करोड़ रुपये का बजट भी आवंटित किया था। महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान भी रखा जा रहा है।

महाकुंभ में पुलिस और स्टेट कमांडोज के अलावा NSG के 200 कमांडो तैनात किए गए हैं। यह कमांडो अत्याधुनिक हथियारों से लैस है। उनके पास हेलिकॉप्टर भी हैं और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद के लिए पहुंच सकेंगे। एनएसजी के कुल 200 कमांडो कुंभ की सुरक्षा में लगे हुए हैं। इसके अलावा यूपी सरकार की एटीएस भी सुरक्षा में तैनात है। 

महाकुंभ के लिए 12 किलोमीटर का लंबा घाट बनाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद कहा था कि सरकार का अनुमान है कि 40 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे, लेकिन व्यवस्था 100 करोड़ की की गई है। योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा था कि मौनी अमावस्या के दिन सबसे अधिक 6 करोड़ लोग डुबकी लगाएंगे लेकिन हमने 10 करोड़ की व्यवस्था की है।

महाकुंभ के लिए योगी सरकार की ओर से हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की जाएगी। यह पुष्प वर्षा एक बार ही नहीं, बल्कि कई बार की जाएगी। प्रयागराज प्रशासन इसके लिए पूरी तैयारी कर चुका है।

योगी सरकार के 40 से अधिक मंत्रियों ने 28 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को कुंभ का निमंत्रण दिया। यह सभी मंत्री खुद निमंत्रण दे रहे थे। सभी मंत्री खुद राज्यों के मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे।

योगी सरकार की ओर से कुंभ क्षेत्र में 2300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं एक बड़ा सा कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से हर एक गतिविधि पर नजर रहेगी।

पीएम मोदी ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं का अभिनंदन करते हुए कहा, “पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के साथ ही आज से प्रयागराज की पुण्यभूमि पर महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़े इस दिव्य अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं का हृदय से वंदन और अभिनंदन करता हूं। भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे, यही कामना है।”

महाकुंभ 2025 का आयोजन आध्यात्मिकता और आधुनिकता का संगम बनकर उभर रहा है। यह विश्वभर के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है, जहां विदेशी मीडिया भी इसे कवर करने के लिए विशेष रूप से तैयार है। दुनिया के 105 देशों से मीडिया समूहों ने महाकुंभ के कवरेज और लाइव टेलीकास्ट करने के लिए आवेदन किया है। यूरोपीय देशों के साथ-साथ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, खाड़ी देशों और अफ्रीका के राष्ट्र भी इसके लिए यहां पहुंच रहे हैं।

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी महाकुंभ आयोजन में शामिल हो रही हैं। वह न केवल संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगी, बल्कि कुछ समय के लिए कल्पवास भी करेंगी।

महाकुंभ के लिए 200 चार्टर्ड प्लेन से VIP श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। जबकि महाकुंभ के लिए सरकार ने 3000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें भी चलाई हैं।