महाकुंभः जब यूट्यूबर के सवाल पर भड़के बाबा! गुस्से में निकाला चिमटा और कर दी पिटाई, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

 Mahakumbh: When Baba got angry on YouTuber's question! In anger he took out tongs and beat him, video going viral fast

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का भव्य आगाज हो गया है। देशभर से साधु-संतों के साथ लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं और आस्था के सागर में गोते लगा रहे हैं। इस बीच महाकुंभ को कवर करने के लिए खासी संख्या में मीडियाकर्मियों के साथ ही यूट्यूबर्स भी यहां पहुंचे हैं। हालांकि यूट्यूबर्स और साधुओं के बीच होने वाली बातचीत कभी।कभी अजीब मोड़ ले रही है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां नागा बाबा यूट्यूबर्स के सवालों से परेशान नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक यूट्यूबर ने नागा बाबा से कुछ ऐसा सवाल पूछ लिया कि बाबा गुस्से से तमतमा उठे। इसके बाद बाबा ने अपने चिमटे से उस यूट्यूबर की पिटाई कर दी। वीडियो में बाबा के गुस्से और यूट्यूबर की स्थिति को देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। महाकुंभ में एक दिलचस्प घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक रिपोर्टर ने बाबा से ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसके बाद बाबा ने अपना आपा खो दिया और रिपोर्टर को चिमटे से मारते हुए पंडाल से बाहर निकाल दिया।
वीडियो की शुरुआत में रिपोर्टर बाबा से बड़े सामान्य सवाल पूछता है, जैसे वह कितने महाकुंभ में जा चुके हैं और किस उम्र में संन्यासी बने। बाबा इसका जवाब बड़े शांतिपूर्वक देते हुए बताते हैं कि वह अब तक चार महाकुंभ में हिस्सा ले चुके हैं और बचपन से ही संन्यासी हैं। हालांकि मामला तब बिगड़ गया जब रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि आप कौन-सा ‘भजन’ करते हैं। इस सवाल पर बाबा तमतमा उठे और बिना कुछ सोचे-समझे चिमटा उठा लिया। गुस्से में उन्होंने रिपोर्टर को मारते हुए पंडाल से बाहर निकाल दिया। 

वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें---
https://www.instagram.com/reel/DEux0-ySbU1/?utm_source=ig_web_copy_link