सनसनीखेजः प्रेमिका की हत्या कर शख्स ने 10 महीने फ्रिज में रखी लाश! जानकर पुलिस भी रह गई हैरान, जानें कैसे खुला राज?

Sensational: After killing his girlfriend, a man kept her body in the fridge for 10 months! Even the police were surprised to know, know how the secret was revealed?

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां देवास जिले में एक शख्स ने बीते साल मार्च में अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी। हैरानी की बात ये है कि उसने अपराध को छिपाने के लिए शव को लगभग 10 महीने तक फ्रिज में रखा। हालांकि शुक्रवार को पुलिस ने उसे देवास जिले में बरामद किया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को हत्या मामले में संदिग्ध को देवास से 40 किलोमीटर दूर उज्जैन से गिरफ्तार किया। खबरों के मुताबिक शुक्रवार दोपहर को किराएदारों ने उस कमरे से बदबू आने की शिकायत की, जिसे संदिग्ध संजय पाटीदार ने पिछले साल जून में घर खाली करने के बाद अपने पास रख लिया था। किराएदारों में से एक बलवीर राजपूत ने बंद कमरे को खोला और शव को फ्रिज में पाया।

देवास के पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने कहा कि लोगों ने बदबू की शिकायत की और घर की जांच करने पर हमें शव मिला। गहलोत ने कहा कि महिला की पहचान प्रतिभा पाटीदार के रूप में हुई है, जिसकी कथित तौर पर मार्च 2024 में उसके लिव-इन पार्टनर संजय पाटीदार ने हत्या कर दी थी। शव मिलने के कुछ घंटों बाद संजय को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया। महिला के दोनों हाथ फ्रिज में बंधे मिले। जांच के दौरान पता चला कि जुलाई 2024 में बलवीर राजपूत के यहां आने से पहले प्रतिभा पाटीदार नामक महिला संजय पाटीदार के साथ इसी घर में रहती थी। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रतिभा मार्च 2024 से नहीं दिखी है, जबकि संजय जून 2024 में घर छोड़कर चला गया था। पुलिस के अनुसार संजय ने जांचकर्ताओं को बताया कि वो पिछले पांच सालों से प्रतिभा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 2023 में वो उसके साथ देवास चला गया और पड़ोसियों को बताया कि वे शादीशुदा हैं। जनवरी 2024 में दोनों के बीच रिश्ते खराब होने लगे, जब प्रतिभा ने संजय पर अपने रिश्ते को औपचारिक बनाने के लिए दबाव डालना शुरू किया। लेकिन उसने इनकार कर दिया और वे अक्सर इस बात को लेकर बहस करते थे। मार्च में संजय ने अपने दोस्त विनोद दवे की मदद से उसे मारने का फैसला किया। दोनों ने कथित तौर पर उसका गला घोंट दिया, उसके हाथ बांध दिए और उसके शव को फ्रिज में रख दिया। संजय ने मकान मालिक को सौंप दिया, लेकिन एक कमरा अपने पास रख लिया, ताकि कुछ समय के लिए अपना सामान रख सके। एसपी ने कहा कि संजय कभी-कभी घर आता था।