महाकुंभ 2025ः मकर संक्रांति पर अमृत स्नान! अब तक 1.60 करोड़ ने लगाई आस्था की डुबकी, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा

Mahakumbh 2025: Amrit bath on Makar Sankranti! Till now 1.60 crore people have taken a dip of faith, flowers were showered from helicopter

प्रयागराज। प्रयागराज में महाकुंभ का आज दूसरा दिन है। इस दौरान महाकुंभ में आस्था का महासैलाब देखने को मिल रहा है। मेले की शुरुआत 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के स्नान से हुई। आज मकर संक्रांति पर अमृत स्नान चल रहा है। बड़ी संख्या में साधु-संत और आम श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। अब तक महाकुंभ मेले की शुरुआत हुए दो दिन भी पूरे नहीं हुए हैं और करीब 3 करोड़ से ज्यादा लोग पहुंच चुके हैं। आज की बात करें तो मेला प्रशासन के मुताबिक दोपहर 12 बजे तक 1.60 करोड़ लोगों ने अमृत स्नान कर लिया है। आज सुबह से अखाड़ों के साधु संतों का अमृत स्नान जारी है, जबकि सोमवार को स्नान के पहले दिन 1 करोड़ 65 लाख लोग पहुंचे थे। आज भी कड़ाके की ठंड और कोहरे के बावजूद प्रयागराज में हर तरफ जनसैलाब सुबह से ही संगम की ओर जाता दिखाई दे रहा है। आम श्रद्धालु स्नान के साथ ही संगम क्षेत्र में अखाड़ों के साधु संतों के भी दर्शन कर रहे हैं। ब्रह्म मुहूर्त से ही अखाड़ों का अमृत स्नान चल रहा है।