रहस्यमयी बीमारीः यहां छूने भर से झड़ जा रहे हैं बाल! हफ्ते भर में गंजे हो गए तीन गांव के लोग, डॉक्टर भी परेशान

नई दिल्ली। महाराष्ट्र से एक हैरान और परेशान करने वाला मामला सामने आया है, यहां पश्चिम विदर्भ के बुलढाणा जिले के 3 गांवों में एक ऐसी रहस्यमयी बीमारी फैली है, जिससे हर कोई चिंतित है। खबरों की मानें तो यहां लोगों के सिर से बाल अपने आप झड़ने लगे हैं। कुछ लोग तो महज 3 दिन के अंदर गंजे हो चुके हैं। उनके हाथ और पैरों के बाल भी जा चुके हैं। गांव में यह कौन सी बीमारी फैल रही है, अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। कई लोगों के अचानक बाल झड़ने की लगातार रिपोर्ट मिलने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बोंडगांव, कालवाड़ और हिंगना गांवों में पहुंचे। जांच शुरू की और इस घटना का कारण जानने के लिए मरीजों की जांच की। गांवों का दौरा करने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम के अनुसार लगभग 150 लोगों को इस समस्या से पीड़ित पाया गया है और डॉक्टरों को डर है कि संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। डॉक्टरों का मानना है कि तेजी से बाल झड़ने का कारण प्रदूषित पानी के साथ-साथ कोई स्वास्थ्य समस्या भी हो सकती है।
खबरों के मुताबिक लोगों ने बताया कि लक्षण आमतौर पर सिर में खुजली से शुरू होते हैं, उसके बाद बाल पतले होने लगते हैं और कुछ ही दिनों में बाल तेजी से झड़ने लगते हैं। एक महिला ने कहा कि पिछले रविवार से उसके बाल झड़ रहे हैं। उसने अपने बाल एक छोटे से बैग में संभालकर रखे हैं। एक युवक ने बताया कि उसके बाल भी झड़ रहे हैं और पिछले 10 दिनों से उसके दाढ़ी के बाल भी तेजी से झड़ रहे हैं। कई लोग जिनके बाल झड़ रहे हैं, उन्होंने अपने सिर मुंडवा लिए हैं। जांच दल में शामिल एक स्किनकेयर एक्सपर्ट ने बताया कि तीनों गांवों से इकट्ठा किए गए पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।