जुल्म की इंतहाः बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या! गैराज में पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं, एक के बाद एक हिन्दुओं की हत्याएं की जा रही हैं। ताजा घटनाक्रम नरसिंहदी जिले से सामने आया है, यहां एक हिंदू युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है। युवक की पहचान चंचल चंद्र भौमिक के रूप में हुई है, जो नरसिंहदी इलाके में एक गैराज में सो रहा था। उसी दौरान अज्ञात लोगों ने गैराज में पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिसमें जिंदा जलकर चंचल की दर्दनाक मौत हो गई। बांग्लादेश के पत्रकार सलाह उद्दीन शोएब चौधरी ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में मामले की पूरी जानकारी दी। सलाहउद्दीन शोएब चौधरी ने लिखा कि बांग्लादेश में एक बार फिर हिंदू युवक को जलाकर मार डाला गया है। पहले दीपू चंद्र दास को मेमनसिंह में जलाकर मारा गया। उसके बाद शरियातपुर में खोकन चंद्र दास को मारा गया और अब नरसिंहदी में चंचल चंद्र भौमिक को एक दुकान में जिंदा जलाकर मार डाला गया। घटना शुक्रवार देर रात की है। यह घटना नरसिंहदी शहर के पुलिस लाइंस इलाके में खानाबाड़ी मस्जिद मार्केट स्थित वर्कशॉप में हुई। चंचल कुमिला जिले के बरुड़ा उपजिला के लक्ष्मीपुर गांव के निवासी थे और उनके पिता का नाम खोकन चंद्र भौमिक है। वे इस वर्कशॉप में मिस्त्री के रूप में काम करते थे। रात में काम खत्म करने के बाद थकान के कारण चंचल वर्कशॉप के अंदर ही सो गए थे। अज्ञात अपराधियों ने शटर के नीचे से आग लगा दी। वर्कशॉप में पेट्रोल, मोबिल ऑयल और अन्य ज्वलनशील पदार्थ मौजूद थे, जिससे आग तेजी से फैल गई। चंचल को बाहर निकलने का कोई मौका नहीं मिला और दम घुटने तथा जलने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवार और स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या थी। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति शटर में आग लगाते दिख रहे हैं।