Awaaz24x7-government

हिमाचल में बजा चुनावी बिगुलः 12 नवंबर को होगा मतदान! 8 दिसंबर को आयेंगे नतीजे, 80+ वाले घर से डालेंगे वोट

 Election bugle sounded in Himachal: Voting will be held on November 12! Results will come on December 8, 80+ people will cast their vote

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि हिमाचल प्रदेश में एक चरण में चुनाव होंगे। इस दौरान प्रदेश की 68 सीटों पर एक चरण में 12 नवंबर को चुनाव होंगे, जबकि नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष और प्रलोभनमुक्त चुनाव कराने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कुछ पोलिंग बूथ महिला द्वारा संचालित होंगी। इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा। 80 साल के ऊपर के वोटर घर बैठे ही वोट दे सकेंगे। नामांकन तक नए वोटर जुड़ सकेंगे। चुनाव आयुक्त ने कहा कि 55 लाख वोटर्स इस बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव के दौरान सारी सीमाएं सील रहेंगी। उन्होंने फेक न्यूज़ से दूर रहने के लिए अपील की। नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर होगी। 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि 8 को नतीजे आएंगे। वर्तमान में देखे तो हिमाचल में भाजपा की सरकार है। भाजपा के पास 43 सीटें हैं जबकि कांग्रेस के पास 22 सीटें हैं। अन्य के खाते में 2 है जबकि सीपीआईएम के खाते में एक है।