Awaaz24x7-government

आफत की बारिशः बागेश्वर में घर हुआ जमींदोज! तीन दर्जन सड़कें बंद, घरों में कैद हुए ग्रामीण

Disasterous rain: Houses razed to the ground in Bageshwar! Three dozen roads closed, villagers trapped in their homes

बागेश्वर। उत्तराखण्ड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। पहाड़ों पर लगातार भूस्खलन के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे लोग दहशत में है। इस बीच नदी-नाले उफान पर आ गए है, जिसको लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर दिख रहा है। बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को संकट में डाल दिया है। भनार गांव में स्थित एक मकान लगातार बारिश के कारण कमजोर हो गया था और रविवार को अचानक जमींदोज हो गया। गनीमत रही कि घर में रहने वाले लोग पहले ही स्थिति को भांप कर आवश्यक सामान निकालकर सुरक्षित स्थान पर चले गए थे। वहीं जिले की करीब तीन दर्जन सड़कें पूरी तरह बंद हो गई हैं। जिनमें 32 ग्रामीण मार्ग और चार प्रमुख सड़कें शामिल हैं। जगह-जगह भूस्खलन और मलबा गिरने से यातायात ठप हो गया है, जिससे ग्रामीणों को 5 से 7 किलोमीटर तक पैदल सफर करना पड़ रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि सड़कों को खोलने का कार्य जारी है। लेकिन लगातार बारिश राहत और बचाव कार्यों में बड़ी बाधा बन रही है।