जिंदगी की जंग हार गई बेटीः ओडिशा में हैवानों ने किडनैप कर फेंका था ज्वलनशील पदार्थ, दिल्ली एम्स में तोड़ा दम

Daughter lost the battle of life: Monsters kidnapped her in Odisha and threw inflammable substance on her, she died in Delhi AIIMS

नई दिल्ली। किडनैपिंग के बाद ज्वलनशील पदार्थ से बुरी तरह झुलसी ओडिशा की बेटी ने दिल्ली एम्स में दम तोड़ दिया है। बता दें कि कुछ पहले हैवानों ने पीड़िता का किडनैप कर उस पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया था, जिसकी  वजह से पीड़िता 70 फीसदी तक जल गई थी। उसे पहले भुवनेश्वर एम्स में भर्ती करवाया गया, फिर एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली एम्स लाया गया, लेकिन जान नहीं बच पाई। हैरानी की बात यह है कि पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है। घटना पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दुख जाहिर किया है। उन्होंने पीड़िता और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं कांग्रेस ने इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने एक्स पर लिखा कि दिल्ली एम्स में इलाज करा रही बलांगीर पीड़िता के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख और व्यथा हुई है। दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए, मैं परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इस घटना में सख्त कार्रवाई करें और पीड़िता को न्याय दिलाए राज्य सरकार। सीएम माझी ने भी दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बलांगीर में पीड़िता की मौत की खबर से मैं स्तब्ध हो चुका हूं। सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद, स्पेशल मेडिकल टीम की देखरेख के बाद भी उस लड़की की जान नहीं बचाई जा सकी। पीड़िता की आत्मा को शांति मिले, परिवार को इस दुख से लड़ने की ताकत मिले, ऐसी ही मैं प्रार्थना करता हूं। बता दें कि इस मामले में जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है, लेकिन तमाम प्रयागों के बावजूद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पीड़िता की मां ने कुछ दिन पहले जरूर बताया था कि उनकी बेटी अपने दोस्त से मिल वापस लौट रही थी, तब कुछ लोगों ने उसका किडनैप किया और उसे जला दिया। काफी खराब हालत में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया था।