Awaaz24x7-government

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद! बेतिया के सांसद संजय जायसवाल को फोन पर मिली 10 करोड़ की रंगदारी की मांग

Criminals are emboldened in Bihar! Bettiah MP Sanjay Jaiswal received a phone call demanding 10 crore rupees in extortion money.

बेतिया। बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां बेतिया के सांसद से अज्ञात बदमाशों ने 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। बदमाशों ने फोन करके बेतिया सांसद से 10 करोड़ की मांग की है। वहीं रकम नहीं देने पर बदमाशों ने सांसद संजय जायसवाल के बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी है। फिलहाल सांसद संजय जायसवाल की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल बेतिया से सांसद संजय जायसवाल से 10 करोड़ की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। अपराधियों ने 10 करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर बीजेपी सांसद संजय जायसवाल के बेटे डॉक्टर शिवम जायसवाल को जान से मारने की धमकी दी है। बदमाशों ने 23 अक्टूबर की दोपहर दो बार अलग-अलग नंबरों से फोन करके रंगदारी मांगी है। इस मामले में संजय जायसवाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस फोन नंबर के आधार पर बदमाशों की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। अपराधियों की तलाश में पुलिस स्पेशल टीम बनाकर छापेमारी कर रही है।