Awaaz24x7-government

विवादः ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर पर बवाल! यूपी के कई जिलों में तनाव का माहौल, कई जगहों पर पुलिस पर पथराव

 Controversy: "I Love Mohammed" poster sparks uproar! Tension grips several Uttar Pradesh districts, with police pelted with stones at several locations.

बरेली। ‘आई लव मोहम्मद’ बैनर को लेकर यूपी के कई जिलों में खासा बवाल देखने को मिला है। यूपी ही नहीं उत्तराखण्ड के काशीपुर में भी इसको लेकर देर रात खासा हंगामा हुआ। नौबत पथराव और मारपीट तक पहुंच गयी, जिसके बाद पुलिस ने जैसे-तैसे मामला शांत कराया। वहीं यूपी के कानपुर, उन्नाव, लखनऊ और बरेली समेत कई जिलों में इस बैनर को लेकर विवाद बना हुआ है। खबरों के मुताबिक यह मामला बारावफात जुलूस के दौरान शुरू हुआ, जब इस प्रकार के स्लोगन वाले बैनर लगाए गए, जिसके बाद हिंदू संगठनों और मुस्लिम समुदाय के बीच तनाव बढ़ गया। कहीं पुलिस पर पथराव और भड़काऊ नारेबाजी की घटनाएं सामने आईं हैं, तो कहीं शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन हुए। पुलिस ने कई स्थानों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की। खबरों के मानें तो यूपी के उन्नाव में सर तन से जुदा के नारे लगने के हालात और बिगड़ गए। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और बवाल की स्थिति बन गयी। हालातों को देखते हुए पुलिस ने जुलूस में शामिल युवकों में से 3-4 को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद और बवाल बढ़ गया। बताया जाता है कि वर्ग विशेष के लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए। पुलिस ने मोर्चा संभाल लाठीचार्ज कर भीड़ को तीतर-बितर कर हालात पर काबू पाया, वहीं पथराव में 6 से ज्यादा लोगों को चोटें आई है। इधर कानपुर, बरेली, लखनऊ आदि जगहों पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी।