सीएम धामी ने अपने मंत्रियों संग लगाई झाड़ू! वेक्यूम बेस्ड क्लीनिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

CM Dhami swept with his ministers! He flagged off the vacuum based cleaning machine

उत्तराखंड के देहरादून गांधी पार्क में आयोजित स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान के तहत उत्तराखंड की 13 जिला पंचायतों के लिए वेक्यूम बेस्ड क्लीनिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर सीएम ने रवाना किया। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी साथ ही उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। सीएम धामी ने मंत्रियों संग झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। सीएम धामी ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार स्वच्छ भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है। समस्त प्रदेशवासियों से अपील है कि कूड़े को एक नियत स्थान पर ही एकत्रित करें और अपने गांव-शहर को स्वच्छ बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।