मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उत्तराखण्ड दौरा! विथ्याणी पहुंचकर 100 फिट ऊंचे तिरंगे का किया उद्घाटन, मेले का भी किया शुभारंभ

Chief Minister Yogi Adityanath's visit to Uttarakhand! Reached Vithyani and inaugurated the 100 feet high tricolor flag, also inaugurated the fair.

देहरादून। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखण्ड के दौरे पर हैं। आज गुरूवार को पौड़ी स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले मानगढ़ वासनी देवी की प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लिया। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ यमकेश्वर के विथ्याणी पहुंचे। उन्होंने ब्रम्हलीन राष्ट्रसंत महंत अवेदनाथ महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने श्री आनंद सिंह बिष्ट स्मृति पार्क में 100 फिट तिरंगे एवं दो दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन किया। वहीं इससे पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल और गणेश जोशी ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद वे हेलिकॉप्टर यमकेश्वर के तल्ला बनास गांव को रवाना हुए। बता दें कि सीएम योगी अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने और पौड़ी जिले स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तराखंड आए हैं।