ऊधम सिंह नगर के बाजपुर में आयकर विभाग का छापा! मचा हड़कंप,कांग्रेस नेता पर गिरी गाज

Income Tax Department raids in Bajpur of Udham Singh Nagar! There is commotion, Congress leader is in trouble

जनपद ऊधम सिंह नगर के बाजपुर क्षेत्र में पंजाब के कपूरथला से विधायक गुरजीत सिंह राणा के फार्म हाउस पर इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम ने छापा मारा। बृहस्पतिवार की सुबह इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम सीआरपीएफ फोर्स के साथ सात गाड़ियों में बाजपुर के गांव विक्रमपुर स्थित राणा फार्म हाउस पहुंची। टीम ने फार्म हाउस का मुख्य गेट बंद कर दिया। छापे की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया। गुरजीत सिंह राणा पंजाब के उद्योगपति है। वहीं पंजाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी है। बाजपुर स्थित राणा फार्म हाउस पर परिवार का कोई सदस्य नहीं रहता हैं। सभी लोग पंजाब में है। फार्म हाउस की देखभाल उनके भाई राणा रंजीत सिंह करते है। फार्म हाउस पर मुंशी और फार्म के एकाउंटेड से पूछताछ की जा रही है। अभिलेख खंगाले जा रहे हैं। हालांकि स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी नहीं है। राणा की यूपी-मुरादाबाद-बाजपुर रोड पर उनकी शुगर मिल है।