नैनीताल: असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित हुईं डॉ. हेमा! शुभकामनाओं का लगा तांता

Nainital: Dr. Hema selected for the post of Assistant Professor! good wishes poured in

नैनीताल। डीएसबी परिसर के भौतिकी विभाग में कार्यरत संविदा प्राध्यापक डॉ. हेमा का चयन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन हुआ है। डॉ. हेमा ने डॉ. तारा भट्ट एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के निर्देशन में अपना शोध पूर्ण किया था तथा विगत दो वर्षों से सब परिसर के भौतिकी विभाग में सेवाएं दे रही हैं। डॉ. हेमा की सफलता पर हेड प्रो. सूची बिष्ट, डीएस डबलू प्रो. संजय पंत, डॉ. बिमल पांडे, डॉ. सीमा पांडे, डॉ. रमेश चंद्रा, डॉ. गिरीश, डॉ. निशा सहित कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार , डॉ. नीलू, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. अनिल बिष्ट, डॉ. उमंग, डॉ. सीमा, डॉ. नागेंद्र शर्मा, डॉ. युगल जोशी, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. रितेश साह ने बधाई एवं मुबारकबाद दी है।