Awaaz24x7-government

धोखेबाज पत्नीः पहले प्रेमी के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश! फिर डेढ़ लाख में हायर किए शूटर और पति को मरवा दी गोली

Cheating wife: A terrible conspiracy hatched with her first lover! Then hired a shooter for Rs 1.5 lakh and got her husband shot

नई दिल्ली। बिहार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां जमुई जिले में ई-रिक्शा चालक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की खौफनाक साजिश रची। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर डेढ़ लाख रुपये में शूटर हायर किए और पति को गोली मरवा दी। लोगों ने जब ई-रिक्शा चालक को घायल हालत में देखा तो तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस ने ई-रिक्शा चालक की पत्नी के साथ ही उसके प्रेमी और अन्य आरोपियों को पकड़ लिया है। 

जानकारी के अनुसार, बीते 24 अक्टूबर को जाजल मोड़ के पास सिकंदरा निवासी ई-रिक्शा चालक राजा कुमार को बदमाशों ने तीन गोलियां मारी थीं। घटना के बाद गंभीर अवस्था में घायल ई-रिक्शा चालक को जमुई सदर अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां हालत गंभीर होने पर पटना रेफर कर दिया गया था। फिलहाल घायल राजा कुमार का पटना के पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। इस मामले को लेकर जमुई के पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी ने घटना के तीन दिनों बाद मामले का खुलासा कर दिया। इसके बाद पुलिस ने ई-रिक्शा चालक राजा कुमार की पत्नी सहित पांच लोगों को हथियार और नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया।

शादी से पहले से चल रहा था अफेयर
राजा की पत्नी लक्ष्मी का अमित कुमार के साथ शादी से पहले से ही अफेयर चल रहा था। शादी होने के बाद भी अमित प्रेमिका से मिलने उसके घर जाता था। हालांकि इस बात की भनक राजा को नहीं थी। राजा की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। इसके बाद महिला के प्रेमी अमित कुमार ने सदर थाना क्षेत्र के अभयपुर निवासी छोटू, सोनू और विष्णु को एक लाख चालीस हजार में राजा की हत्या की सुपारी दी।