चम्पावत: गुलदार का आतंक! घात लगाए गुलदार ने महिला पर किया हमला! उतारा मौत के घाट! क्षेत्र में फैली दहशत

Champawat: Guldar's terror! The henchman ambushed the woman and killed her! Panic spread in the area

चम्पावत। टनकपुर क्षेत्र के पास ग्राम धूरा, सूखीढांग के गजार गांव से एक दुःखद खबर सामने आयी है। जहां रविवार को लगभग 10:30 बजे गजार गांव की कुछ महिलाएं जंगल की तरफ घास काटने गई थी, इसी दौरान घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला कर मार डाला। गुलदार द्वारा महिला का सर धड़ से अलग कर दिया है। मृतक महिला का नाम चंद्रा देवी पत्नी प्रकाश चंद्र शर्मा, ग्राम धूरा, गजार, पोस्ट सूखीढांग तहसील टनकपुर क्षेत्र चंपावत बताया जा रहा है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत व शोक की लहर फैल गई। मृतक महिला गजार प्राथमिक विद्यालय में भोजन माता के पद पर तैनात थी। अक्सर सूखीढांग से लगे क्षेत्र में गुलदार का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है। टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच गुलदार लगातार दुपहिया वाहन सवारों पर हमला भी कर रहा है। इससे पूर्व भी सूखीढांग क्षेत्र में एक महिला पर गुलदार द्वारा हमला किया गया था। क्षेत्रीय रेंजर गुलजार हुसैन ने बताया कि महिला के शव को लाया जा रहा है और  पोस्टमार्टम हेतू अस्पताल ले जाया जाएगा। मृतका के परिजनों ने आदमखोर गुलदार को सरकार से गोली मारने के आदेश देने की मांग की है।