Awaaz24x7-government

सावधानः उत्तराखण्ड में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक! किच्छा के पोल्ट्री फार्म की रिपोर्ट आई सामने, प्रशासन हुआ अलर्ट

Caution: Bird flu has struck Uttarakhand! Report of Kichha's poultry farm came out, administration became alert

रुद्रपुर। यूपी के बाद अब उत्तराखंड में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा में एक पोल्ट्री फार्म में 2000 से अधिक मुर्गों की मौत से प्रसाशन की टीम में हड़कंप मच गया था। टीम ने सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा था। अब बरेली की लैब से आई जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, जिसके बाद प्रशासन ने लोगों से भी सावधान रहने को कहा है और पोल्ट्री फार्म को सेनिटाइजर के बाद सील की कार्यवाही कर दी गई है। साथ ही किच्छा एसडीएम गौरव पांडे ने बताया कि किच्छा के आसपास सटे यूपी के अधिकारियों से भी वार्ता की गई है। बता दें कि अभी हाल ही यूपी में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने यूपी से सटे रामपुर आदि जगहों से आने वाले मुर्गियों पर पाबंदी लगा था। अब किच्छा में ये मामला सामने आने के बाद प्रशासन की चिंता और अधिक बढ़ गयी है।