Awaaz24x7-government

करनाल में दरिंदगी: शराबी ने 11 साल की मासूम का कान दांत से काटकर किया अलग! मां के साथ भी की मारपीट,आरोपी गिरफ्तार

Brutality in Karnal: Drunkard cut off the ear of an 11 year old innocent child with his teeth! Beat up the mother too, accused arrested

करनाल। हरियाणा के करनाल जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इलाके के लोगों को स्तब्ध कर दिया है। तरावड़ी क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक शराबी ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए 11 साल की मासूम बच्ची का कान दांत से काटकर अलग कर दिया। गंभीर रूप से घायल बच्ची को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, करनाल रेफर कर दिया गया। बच्ची का इलाज फिलहाल जारी है। पीड़ित परिवार के मुताबिक, घटना की शुरुआत गली में खेल रहे बच्चों की मामूली लड़ाई से हुई। दो बच्चों के बीच विवाद बढ़ने पर मामला अभिभावकों तक जा पहुंचा। कहासुनी के बाद पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया। सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन थोड़ी देर बाद पड़ोसी पंकज (आरोपी) शराब पीकर घर लौटा और पहले अपनी पत्नी से मारपीट करने लगा।

पीड़ित बच्ची के पिता विजय यादव ने बताया, “जब मैं नहा रहा था, तभी बाहर से शोर-शराबा सुनाई दिया। बाहर निकला तो देखा कि आरोपी ने मेरी पत्नी के साथ मारपीट की और गुस्से में मेरी बेटी को पकड़कर उसका कान दांत से काटकर अलग कर दिया। इतना ही नहीं, उसने मेरी पत्नी को भी कई जगह काटकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात का जायजा लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी रणबीर दहिया ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि एक शख्स ने बच्ची का कान काट दिया है। मौके पर पहुंचकर देखा तो बच्ची का कान पूरी तरह अलग था। आरोपी पंकज को तुरंत हिरासत में लिया गया। उसके खिलाफ पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और करनाल में मजदूरी कर अपना जीवनयापन कर रहा है। परिवार पर अचानक आई इस त्रासदी ने मोहल्ले के लोगों को भी दहला दिया। सभी ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की है। फिलहाल बच्ची का इलाज डॉक्टरों की देखरेख में जारी है। चिकित्सकों का कहना है कि बच्ची की स्थिति गंभीर है, लेकिन डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं कि उसे सुरक्षित रखा जाए। यह घटना न केवल एक परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए गहरी चिंता का विषय है। शराब के नशे में इंसानियत खो चुके आरोपी ने जिस तरह मासूम बच्ची को निशाना बनाया, उसने मानवता को शर्मसार कर दिया है। इलाके में इस घटना के बाद तनाव और गुस्से का माहौल है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि बच्ची के इलाज और परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी।