Awaaz24x7-government

बर्ड फ्लू की दहशतः नैनीताल में प्रशासनिक अमला अलर्ट! जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश, यूपी-ऊधम सिंह नगर जिले से आने वाले पक्षियों और अण्डों पर एक सप्ताह तक रोक

Bird flu scare: Administrative staff on alert in Nainital! District Magistrate issues orders, ban on birds and eggs coming from UP-Udham Singh Nagar district for one week

नैनीताल। लगातार सामने आ रहे बर्ड फ्लू के मामलों को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। प्रदेश के अधिकांश जगहों पर प्रशासन द्वारा बर्ड फ्लू को लेकर चेतावनी जारी की जा रही है। इसी क्रम में नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह ने एक बड़ा आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के रामपुर अंतर्गत विलासपुर के कुछ गांवों और ऊधम सिंह नगर के किच्छा क्षेत्र में बर्ड फ्लू महामारी के पॉजीटिव मामले प्रकाश में आने के प्रकरणों को देखते हुए यूपी और ऊधम सिंह नगर से आने वाले कुककुट पक्षियों, मांस, अण्डों के परिवहन पर आगामी एक सप्ताह की अवधि तक प्रतिबंध लगाया जाता है। बता दें कि पिछले दिनों रामपुर के विलासपुर क्षेत्र में बर्ड फ्लू का मामला सामने आया था। जिसके बाद ऊधम सिंह नगर जिले में प्रशासनिक अमला अलर्ट हुआ और आदेश जारी किए थे। इस दौरान ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा में बर्ड फ्लू के मामले की पुष्टि हुई थी।