Awaaz24x7-government

बिजनौर ब्रेकिंगः नशे में धुत कार चालक ने साइकिल सवार उड़ाया! नैनीताल का रहने वाला है आरोपी

Bijnor Breaking: Drunk car driver runs over cyclist! The accused is from Nainital

बिजनौर। बाजोपुर में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां नशे में धुत एक अर्टिगा कार चालक ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद कार डिवाइडर पर पलट गई। इस हादसे में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और थोड़ी देर में ही उसकी मौत हो गई। हादसा अकबराबाद से नजीबाबाद रोड पर हुआ। कार चालक की पहचान अनुराग वर्मा पुत्र रमेश कुमार वर्मा, मल्लीताल, नैनीताल निवासी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी और चालक नशे की हालत में था जिस वजह से एक्सिडेंट हो गया। कार में चालक के अलावा चालक की पत्नी, उसके बच्चे और ससुराल के लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि चालक की पत्नी रक्षा बंधन के लिए अपने मायके धामपुर गयी हुई थी। सोमवार को लौटते वक़्त यह हादसा हो गया।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि आसपास के लोग डर से सहम गए। टक्कर के बाद साइकिल सवार सड़क पर तड़पता रहा। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल साइकिल सवार को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार चालक अनुराग वर्मा को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर गुस्सा और दुख का माहौल है।