Awaaz24x7-government

बिहारः वोटर अधिकार यात्रा जारी! तेजस्वी यादव बोले- राहुल गांधी को बनाएंगे प्रधानमंत्री, समय भी बताया

Bihar: Voter Rights Yatra continues! Tejashwi Yadav said- we will make Rahul Gandhi the Prime Minister, also told the time

पटना। बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा चल रही है। इस यात्रा में तेजस्वी यादव भी उनके साथ हैं। मंगलवार को तेजस्वी यादव ने नवादा में बिहार के लोगों से आह्वान किया कि अगले लोकसभा चुनाव में वे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएं। नवादा में एक रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने युवाओं से अपील की, कि इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार से एनडीए की सरकार को उखाड़ फेंक दें। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार को उखाड़ फेंकना है। आगे जब भी लोकसभा चुनाव होगा, हम लोग राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे। तेजस्वी यादव ने दावा किया उनके पास नए बिहार के लिए नजरिया है। उन्होंने कहा कि हमारे चाचा (नीतीश कुमार) अब अचेत अवस्था में हैं और उनसे अब बिहार संभल नहीं रहा है। उनकी सरकार नकलची बन गई है। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य की बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सिंचाई सुविधाओं और जवाबदेही की जरूरतों से बेखबर रही है। बता दें कि बिहार में चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे वोटर लिस्ट रीविजन के खिलाफ कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा और आरा से होते हुए गुजरेगी। ये यात्रा आना वाले 1 सितंबर को पटना में एक रैली के साथ संपन्न होगी।