बिहारः हैरान करने वाला मामला! 200 रुपये ठगने का आरोप, तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के कई नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज
पटना। बिहार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां दरभंगा के सिंहवाड़ा थाने में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय जनता दल के सांसद संजय यादव समेत महागठबंधन के 4 नेताओं पर एफआईआर दर्ज हुई है। हैरानी की बात ये है कि इनपर 200 रूपए ठगने का आरोप लगा है। माई बहिन मान योजना का फॉर्म भरवाए जाने के नाम पर महिलाओं से 200 रूपये की ठगी का आरोप है। गुड़िया देवी नाम की एक महिला ने इन सभी नेताओं पर एफआईआर दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने इस बात की पुष्टि की है। गुड़िया देवी नाम की महिला ने 2500 रुपया दिलाने के नाम पर फॉर्म पर हस्ताक्षर लेने और आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और दो सौ रुपये ठगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज किया है। बिहार में कई जगहों पर महागठबंधन के माई बहिन योजना का फार्म भरवाने के नाम पर 200 रुपये लिए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। बता दें कि माई बहिन मान योजना बिहार में महिलाओं के सशक्तिकरण और आर्थिक सहायता के लिए एक प्रस्तावित कल्याणकारी योजना है। यह योजना मुख्य रूप से राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले घोषित की गई है। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और सामाजिक भागीदारी बढ़ाना है।