बिहारः पटना में बारिश से हाहाकार! पानी से लबालब भरीं सड़कें, आवाजाही बाधित
पटना। बिहार की राजधानी पटना में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। यहां शुक्रवार और शनिवार हुए बारिश से शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया। लगभग दो घंटे तक हुई जोरदार वर्षा से मुख्य सड़कों से लेकर मोहल्लों तक पानी भर गया, जिससे लोगों की आवाजाही बाधित हो गई। बारिश के बाद गांधी मैदान, अशोक राजपथ, कदमकुआं, कंकड़बाग, पाटलिपुत्र कालोनी और राजेन्द्र नगर जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में जगह-जगह सड़कें डूब गईं। कई जगहों पर नालों का पानी उफनकर सड़क पर आ गया। ऑटो और बाइक सवारों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा। जलभराव के कारण कई वाहन बीच रास्ते में ही खराब हो गए। वहीं पाटलिपुत्र गोलंबर, बोरिंग रोड और कंकड़बाग जैसे व्यस्त इलाकों में कई जगहों पर पानी का स्तर घुटनों से ऊपर तक पहुंच गया, जिससे स्थानीय दुकानदारों को भी नुकसान उठाना पड़ा। कई दुकानों और मकानों के भीतर पानी घुस गया। वर्षा शुरू होते ही नगर निगम और बुडको की टीम जलनिकासी में जुट गई। संप हाउस से युद्धस्तर पर पानी निकाला जाने लगा। पटना नगर निगम का दावा है कि बारिश शुरू होने के बाद से पंपिंग स्टेशनों को सक्रिय कर पानी निकासी का कार्य तेजी से चल रहा है।